NFR Recruitment 2024 – रेलवे में सरकारी नौकरी की सपना देख रहे युवाओं के लिए जिनकी उम्र 15 से 24 वर्ष की हैं , NFR रेलवे और से एक बड़ी खुशख़बरी है , जो भी उम्मीदवार रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते है, उनके लिए NFR में 5647 पदों पर भर्ती निकाली गई है, इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार NFR की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जा कर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
NFR Recruitment 2024
NFR Recruitment 2024,NFR Recruitment 2024in hindi, NFR Recruitment 2024in english,nfr recruitment 2024 notification,nf railway recruitment 2024 apply online,nfr railway recruitment 2024,nfr railway recruitment 2024,www.nfr.indianrailways.gov.in recruitment 2024,rrc nfr,rrc-nfr-apprentice-recruitment !
NFR Recruitment 2024 – NFR का पूरा नाम Northeast Frontier Railway है , जिसे पूर्वोत्तर सीमा रेलवे या पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे भी कहा जाता है , इसका मुख्यालय गुवाहाटी के मालिगांव में स्थित है, NFR रेलवे की और से अप्रेंटिस के 5647 पदों पर भर्ती की अधिसूचना को जारी कर दिया गया हैं , इसके लिए योग्य उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है , भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए आर्टिकल को नीचे तक पढ़ें –
NFR Recruitment 2024 – शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)
इस भर्ती में अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10वीं/12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की होना चाहिये , साथ ही संबंधित क्षेत्र में ITI ट्रेड में प्रशिक्षित (डिप्लोमा) होना अनिवार्य हैं।
NFR Recruitment 2024
NFR Recruitment 2024 – कुल रिक्तियां (Total Vacancies)
नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे बोर्ड की तरफ से अप्रेंटिस पदों के लगभग 5,647 खाली पदों को भरा जा रहा हैं ,और यह भर्ती प्लंबर, कारपेंटर, वेल्डर, गैस कटर, फिटर, मैकेनिस्ट के साथ साथ इलेक्ट्रिशियन, पाइप फिटर समेत कई रिक्त पदों पर की जानी हैं, इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य लगभग 5,647 से अधिक खाली पदों को भरना है, इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं ,रिक्तियों से सम्बंधित जानकारी नीचे दी गई उपयुक्त सारणी में देख सकते हैं –
केआईआर और टीडीएच वर्कशॉप | 812 |
एपीडीजे | 413 |
आरएनवाई | 435 |
एलएमजी | 950 |
टीएसके | 580 |
एनबीक्यूएस और ईडब्ल्यूएस / बीएनजीएन | 982 |
डीबीडब्ल्यूएस | 814 |
मुख्यालय | 661 |
कुल | 5647 पद |
NFR Recruitment 2024 – आयुसीमा (Age Limit)
इस भर्ती में अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 24 वर्ष होना चाहिये , उम्मीदवार 15 वर्ष से कम एवं 24 वर्ष से अधिक उम्र का न हो ,सामान्यत : इस भर्ती के लिए महिला एवं पुरुष दोनों ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
NFR Recruitment 2024 – महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन 04 नवम्बर 2024 से शुरू हो गए हैं , आवेदन की अंतिम तिथि 03 दिसम्बर 2024 निर्धारित की गई हैं , रेलवे में अप्रेंटिस बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से अपना आवेदन पूर्ण कर सकते है ,भर्ती से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार NFR रेलवे बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं |
आवेदन शुरू | 04-11-2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 03-12-2024 |
मेरिट लिस्ट | जारी होने पर |
NFR Recruitment 2024
और अधिक पढ़ें – MP Guest Teacher : मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 नामांकन एवं रिक्तियों की जानकारी के सम्बन्ध में New Update/
NFR Recruitment 2024 – 10 वीं पास ऐसे करें online apply
NFR अप्रेंटिस की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया (Process) के अनुसार अपना आवेदन कर सकते हैं –
- रेलवे में अप्रेंटिस के खाली पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले NFR रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा |
- वहा लॉगिन पेज खुलेगा जिसमें NFR रेलवे अपरेंटिस भर्ती application form पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद application form में मांगी जाने वाली सभी जानकारी जैसे – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण आदि को भरना होगा ।
- फिर जरूरी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार संतुष्टि के लिए application form की जाँच जरूर करें ,
- और निर्धारित किये शुल्क अनुसार भुगतान करना होगा , यदि आपने शुल्क का भुगतान नहीं किया है, तो आपका application form पूरा नहीं माना जाएगा।
- शुल्क का भुगतान प्रक्रिया के बाद आखरी में सबमिट किए गए फॉर्म का भविष्य के संदर्भ में उपयोग किये जाने हेतु एक बार प्रिंट आउट जरूर लें।
NFR Recruitment 2024 – Notification यहां से चेक करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए – यहां क्लिक करें
NFR Recruitment 2024 – आवेदन शुल्क (Application Fee)
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को NFR रेलवे बोर्ड के अनुसार निर्धारित किये गए शुल्क के अनुसार भुगतान प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा , इस भर्ती में General and OBC category में आने वाले उम्मीदवार को 100/- रु. का भुगतान करना होगा , लेकिन यह भर्ती SC / ST एवं PWD category में आने वाले उम्मीदवरों के लिए बिल्कुल फ्री हैं , साथ ही सभी category में आने वाली महिलाओं के लिए भी NFR रेलवे बोर्ड की और से निकाली गई यह भर्ती पूर्णत : निःशुल्क हैं |
NFR Recruitment 2024
NFR Recruitment 2024 – वेतन और चयन (Salary and selection)
NFR रेलवे बोर्ड की और से यह भर्ती पूर्णत : निःशुल्क हैं , इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों का चयन 10वीं /12वीं के साथ आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के अंतर्गत शॉर्ट लिस्टि किया जायेगा ,साथ ही अप्रेंटिस के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को संभावित वेतन 9,100/-रु. प्रतिमाह दिया जायेगा |
हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ें व्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम
NFR Recruitment 2024 – NFR रेलवे भर्ती से सम्बंधित कुछ प्रश्न (FAQ’S)
(1) 2024 में NFR अप्रेंटिस भर्ती की लास्ट डेट क्या है ?
2024 में NFR अप्रेंटिस भर्ती की लास्ट डेट 03 दिसम्बर 2024 निर्धारित की गई है |
(2) रेलवे में चयनित उम्मींदवारो को कितना वेतन दिया जायेगा ?
रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर चयनित होने वाले उम्मींदवारो को प्रतिमाह वेतन अभी निर्धारित नहीं किया गया हैं, लेकिन NFR की अप्रेंटिस इस भर्ती में उम्मींदवारो को संभावित वेतन 9,100 /-रु. प्रतिमाह दिया जा सकता हैं |
यह भी जाने – Best Car Under 10 Lakh – 10 लाख के बजट में खरीदें ये कारें कम प्राइस और नए फीचर्स के साथ ,जल्द करे कहीं ऑफर छूट ना जाये !/
3 comments on “NFR Recruitment 2024 : रेलवे में 5647 पदों पर निकली भर्ती अब 15 से 24 वर्ष के Candidates भी कर सकते है अप्लाई ,10 वीं पास को मौका !”