• February 27, 2025
  • Kareena Sen
  • 10

MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र. सरकारी नौकरी पाने का एक और मौका, हालही में अभी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की और से एमपी पुलिस आबकारी विभाग/कांस्टेबल भर्ती 2025 नया नोटिफिकेशन फॉर्म जारी किया है,जिसके अंतर्गत कांस्टेबल (बैकलॉग एवं सीधी) भर्ती हेतु रिक्त पदों के लिए 12वीं पास योग्य महिला/पुरुष उम्मीदवार ही 15-02-2025 से 01-03-2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं Details of other information related to recruitment are given below. |

MP Abkari Vibhag Vacancy 2025
MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip 1

MP Abkari Vibhag Vacancy 2025

म.प्र. पुलिस आबकारी विभाग/कांस्टेबल (बैकलॉग एवं सीधी) भर्ती हेतु 253 रिक्तियों का विवरण जारी हो चूका हैं, इस भर्ती हेतु महत्वपूर्ण तिथियां || शैक्षणिक योग्यता || एमपी पुलिस आबकारी विभाग भर्ती परीक्षा 2025 आवेदन किस प्रकार जायेंगे || अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें ||

MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: Overview

Post NameExcise Constable (आबकारी कांस्टेबल)
Recruitment release session2025
Total Post 253 Vacancy
Age Limit18 To 33 Years 
Application Fees1. General/OBC Candidates = ₹500/-
2. SC/ST/PWD/Female Candidates (Madhya Pradesh residents) = ₹250/-
Selection Process1. Online Computer-Based Examination (CBT)
2. Merit List
3. Document Verification
4. Final Selection
Salary₹ 19,500 To ₹ 60,000 per month

यह भी पढ़ें – Computer Proficiency Certifiction Test 2025: कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन,परीक्षा तिथि एवं अन्य जानकारी Best Job

MP Abkari Vibhag Vacancy 2025Important Dates

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन परीक्षा मंडल (MPESB) की और जारी की गई इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उमीदवारो को इन महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखकर ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए |

The EventDate
Application start15-02-2025
Last date of application01-03-2025
Last date for correction in application form15-02-2025 To 08-03-2025
Admit card4 – 5 Days Before The Exam As Per Notification
Exam date05-07-2025 (According To Notification)

Know Education Qualification

आबकारी विभाग/कांस्टेबल (बैकलॉग एवं सीधी) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग उम्मीदवारों के पास निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए, एवं इस भर्ती में उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 33 वर्ष होना चाहिए इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 18 वर्ष से कम/33 वर्ष से अधिक उम्र का नहीं होना चाहिए |

Educational qualification12th pass

Important Documents

MP Abkari Vibhag भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए सभी उम्मीदवारों के पास नीचे दर्शाये गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होने चाहिए –

1. रोजगार पंजीयन/व्यापम(ESB) प्रोफाइल2. आय/जाति प्रमाण पत्र
3. शैक्षणिक प्रमाण पत्र4. निवास प्रमाण पत्र
5. पहचान प्रमाण6. पासपोर्ट-साइज़ फ़ोटो
MP Abkari Vibhag Vacancy 2025
MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip 2

MP Abkari Vibhag Vacancy 2025

Choose exam center for yourself from these cities

म.प्र. आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इन शहरों में चुने लें अपने लिए एग्जाम सेंटर/शहरों के नाम नीचे टेबल में दिए गए हैं –

बालाघाटभोपालग्वालियरइंदौरजबलपुरखंडवानीमच
रतलामरीवासागरसतनासीधीउज्जैन

यह भी पढ़ें – Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information

Register Online Best Tips

  1. MPESB आबकारी विभाग/कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा |
  2. होमपेज पर New Registration पर क्लिक करना होगा |
  3. इसके बाद आपको फॉर्म से सम्बंधित जानकारियों को भरना होगा |
  4. एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन व् अपलोड करना होगा |
  5. निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा |
  6. लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
  7. एवं अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें | (MP Abkari Vibhag Vacancy 2025)
  8. || ध्यान रहे MPESB नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15/02/2025 से की जायेगी ||
MP Abkari Vibhag

MP Abkari Vibhag Vacancy 2025

Excise Department/Constable (Backlog & Direct) Recruitment Exam Pattern 2025

MPESB आबकारी विभाग/कांस्टेबल (बैकलॉग एवं सीधी) भर्ती 2025 परीक्षा पैटर्न आप यहां देख सकते हैं, जिसके अंतर्गत 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हिंदी व् अंग्रेजी माध्यम में कराया जायेगा एवं प्रश्नपत्र हल करने के लिए 120 मिनट (02 घंटे) का समय दिया जायेगा इस भर्ती परीक्षा में नकारात्मक अंकन 0.25 अंक निर्धारित किया गया हैं |

SubjectsNumber of Questions
General knowledge and logical knowledge (सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान)40 marks (अंक)
Intellectual ability and mental interest (बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि)30 marks (अंक)
Science and simple arithmetic (विज्ञान एवं सरल अंक गणित)30 marks (अंक)

25 अप्रैल 2025 – Special instructions

सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता हैं 05 जुलाई 2025 को होने वाली हैं MP Abkari Vibhag Vacancy 2025 इस भर्ती के लिए एडमिट कॉर्ड परीक्षा के 4 से 5 दिन पहले जारी किया जाएगा, इस भर्ती में सभी उम्मीदवारों को 05 माह का समय दिया गया हैं,यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी | MP Abkari Vibhag Vacancy 2025

***प्रथम पाली हेतु महत्वपूर्ण निर्देश ***

(1) रिपोटिंग समय (सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक)
(2) प्रश्नपत्र हल करने का समय  (09:00 से 11:00 बजे तक)

***द्वितीय पाली हेतु महत्वपूर्ण निर्देश***

(1) रिपोटिंग समय (सुबह 12:30 से 01:30 बजे तक)
(2) प्रश्नपत्र हल करने का समय (02:30 से 04:30 बजे तक)

महत्वपूर्ण निर्देश –> इस भर्ती परीक्षा हेतु प्रत्येक उम्मीदवार को सूचित किया जाता हैं,परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने से पहले अपने साथ दो फोटो,आईडी लाना अनिवार्य हैं, इसके साथ ही वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कॉर्ड, आदि ले जाना होगा |

MP Abkari Vibhag Vacancy 2025-Check Exam Syllabus and previous years question papers here

https://sarkaripostfind.com/  पर जाएं

Note – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025 अच्छी तैयारी के लिए आप ऑनलाइन कोचिंग भी ले सकते है

(1) 2025 में आबकारी विभाग/कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू की जाएगी ?

2025 में आबकारी विभाग/कांस्टेबल भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15-02-2025 से शुरू की जाएगी |

(2) मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन परीक्षा मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी हैं ?

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन परीक्षा मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट – esb.mp.gov.in |

यह भी जाने – Railway Group D Recruitment 2025: इस वेबसाइट rrbbhopal.gov.in से करें, रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए Online Registration Best Tips

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/

10 comments on “MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip