• August 2, 2024
  • Kareena Sen
  • 1

ITBP Recruitment – भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) एक प्रतिष्ठित कानून प्रवर्तन संगठन है | जोकि चीन के साथ भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। एक गतिशील और बहुमुखी बल के रूप में, आईटीबीपी एक अनूठा अवसर प्रदान करता है |

ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024
ITBP Recruitment - ITBP ने निकाली कांस्टेबल (Pioneer) नई भर्ती 10वीं पास युवा ऐसे करे आवेदन जाने- 1

ITBP Recruitment

ITBP Recruitment – भारत तिब्बती बॉर्डर पुलिस फोर्स की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है | और इसी के साथ ऑनलाइन फॉर्म 12 अगस्त 2024 से शुरू होंगे | और 10 सितंबर 2024 तक इसकी अंतिम तिथि है। इसके लिए कुल पद 202 पद है I ITBP कांस्टेबल पायनियर रिक्ति 2024 की पूरी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी उम्मीदवार अब ITBP कांस्टेबल पायनियर भर्ती 2024 नौकरियों की विस्तृत अधिसूचना को देख सकते हैं। और इसमें फॉर्म डाल सकते है , हमारी इस पोस्ट में आपको ITBP कांस्टेबल पायनियर रिक्ति 2024 से सम्बंधित जानकारी जैसे कि आयु सीमा / रिक्ति विवरण / पाठ्यक्रम / वेतन विवरण की अधिसूचना / विज्ञापन आदि उपलब्ध हैं। जिसे आप साइट पर देख सकते है |

ITBP Recruitment – यदि आपने भी 10वीं पास है | और ITBP में , Constable ( Pioneer ) की नौकरी प्राप्त करना चाहते है | तो आपके लिए धमाकेदार खुशखबरी है | कि, The Indo- tibetan Boarder Police (ITBP) द्धारा रिक्त कुल 202 पदों पर हेड कॉन्स्टेबल (Pioneer) के शॉर्ट नोटिस को जारी कर दिया है जो कि, आपके लिए एक बहुत ही सुनहरा अवसर लेकर आया है | और इसीलिए हम आपको विशेष रूप से इस पोस्ट में , विस्तार से ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024 के बारे में जानकारी देंगे | इसकी पूरी विस्तृ़त जानकरी जानिए ।

ITBP Recruitment – हम आपको बता दें | कि I ITBP Recruitment के तहत ITBP Constable Pioneer के कुल रिक्त 202 पदो पर भर्ती की जायेगी | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को 12 अगस्त , 2024 से शुरु किया जायेगा | जिसमें आप सभी आवेदक 10 सितम्बर, 2024 तक आवेदन कर सकते है | और इसी के साथ इसकी ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 10 सितम्बर, 2024 ही होगी | औॅर इसी के साथ आप इसमें अपना करियर भी बना सकते है |

ITBP कांस्टेबल (ITBP Recruitment) पायनियर भर्ती 2024 – अवलोकन

अनुच्छेद का नामITBP कांस्टेबल पायनियर भर्ती 2024
लेख का प्रकारनवीनतम नौकरी
कौन आवेदन कर सकता है ?अखिल भारतीय आवेदन आवेदन कर सकते हैं |
पद का नामITBP कांस्टेबल पायनियर
रिक्तियों की संख्या202 रिक्तियां
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि ?12 अगस्त , 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि ?10 सितंबर, 2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://recruitment.itbpolice.nic.in/rect/index.php

ITBP Recruitment

ITBP Constable Pioneer Recruitment
ITBP Recruitment - ITBP ने निकाली कांस्टेबल (Pioneer) नई भर्ती 10वीं पास युवा ऐसे करे आवेदन जाने- 2

ITBP Recruitment

ITBP Recruitmentजाने कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार , ITBP Recruitment के तहत ITBP Constable Pioneer के कुल रिक्त 202 पदो पर भर्ती की जायेगी | जिसमें कांस्टेबल (कारपेंटर) के 71 पद, कांस्टेबल (प्लंबर) के 52 पद, कांस्टेबल (मेसन) के 64 पद और इसी के साथ कंस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) के 15 पद शामिल हैं। आगे जाने इसमें इन पदों पर भर्ती के लिए चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा , ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

ITBP Recruitment किस उम्र में कर सकते है , (ITBP) आवेदन

आईटीबीपी कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि – सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। और इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए । साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी अनिवार्य रूप से होना चाहिए ।

ITBP Recruitmentवेतन कितना मिलेगा

आईटीबीपी कांस्टेबल पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतन 21700 रुपये से 69100 रुपये तक मिलेगा। इसके लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/rect/index.php पर 12 अगस्त से 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इसके लिए अभ्यर्थी को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा । और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ITBP Recruitmentआईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर भर्ती 2024 के बारे में और अधिक जाने

ITBP Recruitment – भारत तिब्बती सीमा पुलिस बल (नेपाल और भूटान के विषय सहित) कांस्टेबल (पायनियर) ग्रुप ‘सी’, गैर-राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन कर सकते है | जिसके लिए पात्र पुरुष एवं महिला दोनों होंगे | जो अस्थायी आधार पर आईटीबीपीएफ में वेतनमान, वेतन मैट्रिक्स में लेवल-3 रु. 21700 से 69100 तक (7वें सीपीसी के अनुसार) में स्थायी होने की संभावना है। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को भारत या फिर विदेश में कहीं भी सेवा करनी होगी । आवेदकों को सबसे पहले सलाह दी जाती है , कि वे आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता की जांच कर लें | ताकि बाद में निराशा से बचा जा सके।

महत्वपूर्ण तिथि

(1) आवेदन मोड – ऑनलाइन
(2) आवेदन प्रारंभ तिथि – 12-08-2024
(3) आवेदन की अंतिम तिथि – 10-09-2024

आवेदन शुल्क

(1) सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस – रु. 100/-
(2) एससी / एसटी / ईएसएम / महिला – रु – 0/-
(3) भुगतान का तरीका – ऑनलाइन

आयु सीमा 10-09-2024 तक

अपनी आयु की गणना करें – यहां क्लिक करें
(1) न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
(2) अधिकतम आयु -23 वर्ष
(3) अधिसूचना के नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू होगी।

शैक्षणिक योग्यता

(1) मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष और
(2) किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से राजमिस्त्री, बढ़ई, प्लम्बर या फिर इलेक्ट्रीशियन के ट्रेड में एक वर्षीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम। ITBP Recruitment

ITBP Recruitment 2024
ITBP Recruitment - ITBP ने निकाली कांस्टेबल (Pioneer) नई भर्ती 10वीं पास युवा ऐसे करे आवेदन जाने- 3

ITBP Recruitment

आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर रिक्ति विवरण

पोस्ट नामपदों की संख्या
कांस्टेबल (बढ़ई)71
कांस्टेबल (प्लम्बर)52
कांस्टेबल (मेसन)64
कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन)15
कुल202 पोस्ट

वेतन / वेतनमान

वेतन या वेतनमान मैट्रिक्स में लेवल-3 में रु. 21,700 से 69,100/ तक – (7वें सीपीसी के अनुसार)।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) , शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) , दस्तावेजों का सत्यापन , लिखित परीक्षा और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) / एवं समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) शामिल होगी ।

ITBP Recruitment -(शारीरिक मानक परीक्षण)

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए –

विवरणसामान्य एवं एससीअनुसूचित जनजाति
ऊंचाई170 सेमी162.5 सेमी
छाती80 सेमी (+5 विस्तारित)76 सेमी (+5 विस्तारित)
वज़नऊंचाई और उम्र के अनुसारऊंचाई और उम्र के अनुसार

महिला अभ्यर्थियों के लिए –

विवरणसामान्य एवं एससीअनुसूचित जनजाति
ऊंचाई157 सेमी152 सेमी
छातीनाना
वज़नऊंचाई और उम्र के अनुसारऊंचाई और उम्र के अनुसार

ITBP Recruitmentशारीरिक दक्षता परीक्षण

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए –

1.6 किमी दौड़7.30 मिनट में
लंबी छलांग11 फीट (3 चांस)
उछाल3.5 फीट (3 चांस)

महिला अभ्यर्थियों के लिए –

800 मीटर दौड़4.45 मिनट में
लंबी छलांग9 फीट (3 चांस)
उछाल3 फीट (3 चांस)

ITBP Recruitment लिखित परीक्षा

विषय नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
सामान्य जागरूकता / सामान्य ज्ञान1515
प्रारंभिक गणित का ज्ञान1010
विश्लेषणात्मक योग्यता और पैटर्न का अवलोकन करने और उनमें अंतर करने की क्षमता।1515
अभ्यर्थियों का अंग्रेजी / हिंदी का बुनियादी ज्ञान1010
कुल5050
ITBP Recruitment
ITBP Recruitment - ITBP ने निकाली कांस्टेबल (Pioneer) नई भर्ती 10वीं पास युवा ऐसे करे आवेदन जाने- 4

ITBP Recruitment

ITBP Recruitment – आवश्यक दस्तावेजों की सूची –

(1) हाल ही में खींची गई पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो की स्कैन की गई प्रति
(2) स्कैन किए गए हस्ताक्षर
(3) शैक्षणिक योग्यता
(4) वैध पहचान प्रमाण
(5) निवास प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
(6) जाति/गैर क्रीमी लेयर / ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
(7) विकलांगता प्रमाणपत्र, यदि लागू हो
(8) अन्य प्रासंगिक दस्तावेज, यदि आपके पास कोई हो

ITBP Recruitmentऑनलाइन आवेदन कैसे करे

आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर (बढ़ई, प्लंबर, मेसन और इलेक्ट्रीशियन) भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आप निंम्न लिखित चरणों का पालन करें ।

(1) आईटीबीपी की भर्ती वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/rect/index.php के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाना चाहिए।

(2) यदि आप पहले से पंजीकृत नहीं हैं तो नए पंजीकरण बटन पर क्लिक करें | और इसी के साथ सही विवरण दर्ज करे |

(3) पंजीकृत होने के बाद आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर पंजीकरण आईडी और पासवर्ड मिलेगा |

(4) आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें | और इसके साथ ही उम्मीदवार अपना क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।

(5) आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर भर्ती आवेदन पत्र को विधिवत तरीके से भरें | और फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करें।

(6) फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें |
(7) आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर रिक्ति 2024 अब अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें | और उसका प्रिंटआउट लें।

ITBP Recruitmentआईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर भर्ती 2024 से सम्बंधित प्रश्न –

(1) आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?
आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर भर्ती के लिए वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/rect/index.php से ऑनलाइन आवेदन करें |

(2) आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि क्या है ?
आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि आवेदन तिथि 12-08-2024 तक है।

(3) आईटीबीपी पायनियर कांस्टेबल रिक्ति 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?
आईटीबीपी पायनियर कांस्टेबल रिक्ति 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024, रात्रि 11:59 बजे तक रहेगी ।

(4) आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर भर्ती 2024 में कुल कितने पद उपलब्ध हैं ?
आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर भर्ती 2024 में कुल 202 पद हैं।

(5) आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर भर्ती 2024 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर भर्ती 2024 के लिए 10वीं पास पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

(6) आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर भर्ती 2024 मासिक वेतन की होगा ?
आईटीबीपी कांस्टेबल पायनियर भर्ती 2024 मासिक वेतन 21700 रुपये से 69100 रुपये तक होगा |

यह भी पढ़ेIndia Post GDS Recruitment 2024 – इंडिया पोस्ट जीडीएस में 10वीं पास युवाओं के लिये 44,228 पदों में निकली बंपर भर्ती ऐसे करेअप्लाई


Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/

1 comment on “ITBP Recruitment – ITBP ने निकाली कांस्टेबल (Pioneer) नई भर्ती 10वीं पास युवा ऐसे करे आवेदन जाने-