• August 1, 2024
  • Kareena Sen
  • 1

India Post GDS Recruitment 2024 – भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती के लिए अधिसूचना 15 जुलाई 2024 को आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है | और देश भर के इच्छुक उम्मीदवार जो जीडीएस के रूप में नियुक्त होना चाहते हैं | वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती का इंतजार कर रहे , युवाओं के लिए एक बहुत खास खबर सामने आई है। जिसमे इंडिया पोस्ट ने विभिन्न सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक की बंपर भर्ती निकली है।

India Post GDS Recruitment 2024
India Post GDS Recruitment 2024 - इंडिया पोस्ट जीडीएस में 10वीं पास युवाओं के लिये 44,228 पदों में निकली बंपर भर्ती ऐसे करेअप्लाई - 1

India Post GDS Recruitment 2024

India Post GDS Recruitment 2024 – इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती का इंतजार कर रहे , युवाओं के लिए एक बहुत खास खबर सामने आई है। जिसमे इंडिया पोस्ट ने विभिन्न सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक की बंपर भर्ती निकली है। जिसमे 44,228 रिक्तिया नियुक्त की गई है | जिसमे 44,228 पदों पर 15 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इंडिया पोस्ट ने इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट www.indiapostgdsonline.gov.in पर जारी कर दिया है। ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर उम्मीदवार 15 जुलाई से 8 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । और इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 8 अगस्त 2024 रखी गई है।

India Post GDS Recruitment 2024 – यदि आप भी तक बेरोजगार हैं | और 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं , तो भारतीय डाक विभाग में निकली ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती 2024 में आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई है। और भारतीय डाक विभाग की तरफ से हाल में ही India Post office GDS Recruitment 2024 के लिए भर्ती जारी कर दी गई है। इसके लिए जो लड़की और लडके शिक्षित हैं , वह भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। India Post GDS Recruitment 2024 के लिए मासिक वेतन रु. 21,700 से रु.69,100/-रुपए है। “India Post GDS Recruitment 2024″ के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन योग्यता, आयु सीमा, आवेदन सीमा, आवेदन प्रक्रिया आदि की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से नीचे इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है |

India Post GDS Recruitment 2024 – योग्यता

इंडिया पोस्ट जीडीएस (India Post GDS Recruitment 2024) की इस भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। और इसके साथ ही अभ्यर्थी जिस रीजन से अप्लाई कर रहे हैं | उसे उसकी स्थानीय भाषा की जानकारी / नॉलेज होनी जरूरी है। इसमें योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी भर्ती से जुड़े ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं |

भारतीय डाक विभाग (India Post GDS Recruitment 2024) की तरफ से ड्राईवर के पदों के लिए बम्पर भर्ती जारी की गई है | , जिसके लिए कुछ महत्वपूर्ण योग्ताओं का निर्धारण किया गया है। पोस्ट ऑफिस भर्ती 2024 के लिए महत्वपूर्ण योग्ताएं कुछ इस प्रकार से है –

(1) आवेदक का 10वीं कक्षा पास होना जरुरी है।
(2) ड्राइविंग लाइन में 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
(3) और हिंदी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है |
(4) अभ्यर्थी का बर्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए।

India Post GDS Recruitment 2024 – महतवपूर्ण तिथि

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 अधिसूचना जारी होने की तिथि15 जुलाई 2024
जीडीएस रिक्ति फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करें पंजीकरण तिथि जुलाई 2024
पोस्ट ऑफिस रिक्ति मेरिट सूची 2024 अगस्त 2024

India Post GDS Recruitment 2024

India Post GDS Recruitment
India Post GDS Recruitment 2024 - इंडिया पोस्ट जीडीएस में 10वीं पास युवाओं के लिये 44,228 पदों में निकली बंपर भर्ती ऐसे करेअप्लाई - 2

India Post GDS Recruitment 2024

India Post GDS Recruitment 2024 Registration Online – एज लिमिट

India Post GDS Recruitment 2024 – ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। और इसी के साथ इसमे आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है। उम्र की गणना 5 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी । जिसमे 44 हजार से अधिक पदों पर निकली इस भर्ती में उम्मीदवारों के लिए सेलेक्शन लेने का गोल्डन चांस हैं।

इंडिया पोस्ट (India Post GDS Recruitment 2024 ) जीडीएस रिक्तिया 2024

जीडीएस की भर्ती के लिए अधिसूचना आधिकारिक के आधार पर भारतीय डाक (India Post GDS Recruitment 2024 ) द्वारा जारी की गई है | और इसमें जीडीएस के पद के लिए निम्न रिक्तियों की संख्या के बारे में विवरण दिया गया है। जिसमे कुल 44,228 रिक्तियां हैं | आप नीचे से राज्य के आधार पर रिक्तियों का विवरण देख सकते हैं।

राज्य का नाम स्थानीय भाषा कुल पोस्ट
उत्तरप्रदेशहिंदी4588
उत्तराखंडहिंदी 1238
बिहारहिंदी 2558
छत्तीसगढ हिंदी 1338
दिल्ली हिंदी22
राजस्थान हिंदी2718
हरियाणाहिंदी241
हिमाचल प्रदेशहिंदी708
जम्मू/कश्मीरहिंदी / उर्दू442
झारखंडहिंदी2104
मध्य प्रदेशहिंदी4011
केरलमलयालम2433
पंजाबपंजाबी383
महाराष्ट्रकोंकणी/मराठी3170
उत्तर पूर्वीबंगाली / हिंदी / अंग्रेजी / मणिपुरी / अंग्रेजी / मिज़ो2255
ओडिशाओरिया2477
कर्नाटककन्नडा1940
तमिलनाडुतामिल3789
तेलंगानातेलुगू918
असमअसमिया/असोमिया/बंगाली/बांग्ला/बोडो/हिन्दी/अंग्रेजी896
गुजरातगुजराती2034
पश्चिम बंगालबंगाली/हिन्दी/अंग्रेजी/नेपाली/2543
आंध्र प्रदेशतेलुगू1355
टोटल वेकैंसी44,228

India Post GDS Recruitment 2024

 India Post GDS Recruitment
India Post GDS Recruitment 2024 - इंडिया पोस्ट जीडीएस में 10वीं पास युवाओं के लिये 44,228 पदों में निकली बंपर भर्ती ऐसे करेअप्लाई - 3

India Post GDS Recruitment 2024

India Post GDS Recruitment 2024 Apply Online – एप्लिकेशन फीस –

आवेदन के समय सामान्य वर्ग / ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं इसके साथ अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति वर्ग के साथ महिला अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है । यानी कि वह निशुल्क फॉर्म भर सकती हैं। ग्रामीण डाक (India Post GDS Recruitment 2024 ) सेवक की इस भर्ती में उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है। इसके लिए अभ्यर्थियों को तीन चरणों को पुरा करना होगा । रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म और एप्लिकेशन फीस का भुगतान आदि । इन तीनों स्टेप के पूरे होने के बाद ही अभ्यर्थियों इस भर्ती में शामिल हो सकेंगे।

अन्य किसी जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते है ।

India Post GDS Recruitment 2024 : के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज –

यहां जिन दस्तावेजों की सूची दी गई है, उन दस्तावेजों को आपको वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन अपलोड करना होगा | जिसकी समीक्षा के बाद आपका चयन (India Post GDS Recruitment 2024) में होगा –

(1) आधार कार्ड |
(2) कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र |
(3) 10वीं प्रमाण पत्र |
(4) 12वीं प्रमाण पत्र |
(5) निवास प्रमाण पत्र |
(6) जाति प्रमाण पत्र |
(7) हस्ताक्षर |
(8) पासपोर्ट साइज फोटो आदि |

India Post GDS Recruitment 2024 : के लिए ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करें –

इंडिया पोस्टजीडीएस भर्ती विभिन्न राज्यों में डाक सर्कल में विभिन्न पदों को भरने के लिए की जाती है । इसी के साथ यहां पर कुछ चरण दिए गए हैं | जिनका पालन करके आप इंडिया पोस्ट जीडीएस (India Post GDS Recruitment 2024) भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | और इसी के साथ ही साथ आप इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती 2024 के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करें –

India Post GDS vecancy 2024
India Post GDS Recruitment 2024 - इंडिया पोस्ट जीडीएस में 10वीं पास युवाओं के लिये 44,228 पदों में निकली बंपर भर्ती ऐसे करेअप्लाई - 4

India Post GDS Recruitment 2024

चरण 1. सबसे पहले पंजीकरण के लिए इंडिया पोस्ट की वेबसाइट  www.indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
चरण 2. अगर अपने पहले से रजिस्टर किया है , तो लॉगिन करें अन्यथा नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें और रजिस्टर करें।
चरण 3. फॉर्म को पूरा भरें , जिसमें आपके व्यक्तिगत, शैक्षिक और मोबाइल नंबर , पता आदि जानकारी शामिल हों। और ध्यान रखें कि सभी जानकारी सही और अपडेटेड हो।

चरण 4. फिर अपनी फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षिक सर्टिफिकेट को स्कैन कॉपी करके अपलोड करें | जो कि फॉर्मेट और साइज के अनुसार हो।
चरण 5. ऑनलाइन आवेदन की फीस जमा करने के लिए नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड आदि का उपयोग करें।
चरण 6. फिर सबसे आख़री में फॉर्म जमा करने से पहले आवेदन फॉर्म चेक करें । और फिर आपको सबमिट करने के बाद एक रिफरेन्स नंबर मिलेगा | जिसे आपको संभालकर रखना होगा ।
चरण 7. साथ ही रिकॉर्ड के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट करें।

इंडिया पोस्ट जीडीएस 2024 बीपीएम, एबीपीएम और डाक सेवक जीडीएस भर्ती –

ग्रामीण डाक (India Post GDS Recruitment 2024) सेवक नौकरी के लिए चुने गए , उम्मीदवारों को निम्नलिखित रूप से वेतन संरचना मिलेगी |

भारतीय डाक सर्कल जीडीएस इन-हैंड वेतन 2024
जीडीएस पोस्ट 4 घंटे के लिए टीआरसीए 5 घंटे के लिए टीआरसीए
शाखा डाक प्रबंधक (बीपीएम)INR 12,000/- प्रति माहINR 29,380/- प्रति माह
सहायक शाखा डाक प्रबंधक (एबीपीएम)INR 10,000/- प्रति माहINR 24,470/- प्रति माह
ग्रामीण डाक सेवक (पोस्ट मास्टर)INR 10,000/- प्रति माहINR 24,470/- प्रति माह

India Post GDS Recruitment 2024

इंडिया पोस्ट जीडीएस का काम क्या है ?

डाक सेवक के कई कार्य होते हैं , जैसे कि टिकट और स्टेशनरी बेचना, डाक पहुँचाना और IPPB लेनदेन को संभालना। और वे रेलवे मेल सेवा (RMS) सॉर्टिंग कार्यालयों में काम कर सकते हैं | मेल कार्यालयों में मेल बैग का प्रबंधन कर सकते हैं | और पोस्टमास्टर्स / सब पोस्टमास्टर्स की सहायता कर सकते हैं। वह मार्केटिंग, व्यवसाय खरीद और वरिष्ठों द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यों में भी संलग्न होते हैं।

भारतीय डाक (India Post GDS Recruitment 2024) विभाग में किस पद पर सबसे अधिक वेतन मिलता है ?

भारतीय डाक विभाग में सबसे ज़्यादा वेतन वाली नौकरी सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर की है | जिसमें 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक का मासिक वेतन मिलता है। इस पद को पे लेवल 10 के तहत वर्गीकृत किया गया है।

इंडिया पोस्ट (India Post GDS Recruitment 2024) जीडीएस से सम्बंधित प्रश्न : –

(1) 2024 में इंडिया पोस्ट ऑफिस के फॉर्म कब भरे जाएंगे ?
इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई, 2024 से शुरू होगी।

(2) जीडीएस में सिलेक्शन किस प्रकार होता है ?
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में आवेदकों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाता है | लेकिन यह डिविजन और आपके द्वारा भरी गई प्रेफरेंस पर भी निर्भर करता है। प्रत्येक पोस्ट ऑफिस के लिए कट ऑफ अलग-अलग होती है।

(3) क्या पोस्ट ऑफिस GDS एक स्थायी नौकरी है ?
हां, बिल्कुल यह 100% गारंटी वाली स्थायी नौकरी है ।

(4) एबीपीएम का पोस्ट ऑफिस में क्या काम होता है ?
पोस्ट ऑफिस में सहायक शाखा पोस्ट मास्टर की नौकरी प्रोफ़ाइल के पद पर एबीपीएम काम करते हैं | जैसे की टिकटों / स्टैक की बिक्री, डोर टू डोर पोस्टिंग और डिलीवरी, जमा / भुगतान / अन्य आईपीपीबी लेनदेन आदि ।और इसके साथ ही समय-समय पर विभाग द्वारा सौंपे गए बीपीएम मेल संचालन में सहायता करता है।

(5) जीडीएस की शुरुआती सैलरी कितनी है ?
इंडिया पोस्ट GD/ ABPM और BPM की शुरुआती सैलरी क्रमशः 10000 रुपये और 12000 रुपये ही होगी | और यह उम्मीदवारों को सैलरी टाइम रिलेटेड कंटीन्यूनिटि अलाउंस (TRCA) प्लस डियरनेस के आधार पर की जाएगी। और हम आपको बता दे , कि सैलरी घंटे के आधार पर होगी।

(6) BPM की सैलरी कितनी होती है?
डाक विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) का पद काफी भरोसेमंद और उत्तरदायित्व वााला होता है। इस पद पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों की शुरूआती सैलरी 12,000 रूपये से 29,380 रूपये तक होती है।

इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से (India Post GDS Recruitment 2024)के बारे में बताया है | और इसी के साथ हमने आपको पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी बताया है | ताकि आप इस भर्ती में बिना किसी समस्या के आवेदन कर सकें | और इसी के साथ अपना करियर बनाने का लाभ प्राप्त कर सकें।

यह भी पढ़े Independence Day History – 15 अगस्त का दिन ही क्यों चुना गया , भारत की आजादी के लिए क्या थी इसकी सबसे खास वजह ?


Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/

1 comment on “India Post GDS Recruitment 2024 – इंडिया पोस्ट जीडीएस में 10वीं पास युवाओं के लिये 44,228 पदों में निकली बंपर भर्ती ऐसे करेअप्लाई –