• December 7, 2024
  • Kareena Sen
  • 0

IIFCL Recruitment नई नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड की और से सहायक प्रबंधक ग्रेड ए भर्ती 2024 के आवेदन मांगे जा रहे हैं, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से post graduation की डिग्री होनी चाहिए,साथ ही उम्मीदवारों के पास सार्वजनिक निगम में Officer Level पर कार्यरत 1 साल का अनुभव होना है,भर्ती से सम्बंधित प्राप्त करने के लिए आर्टिकल नीचे तक जरूर पढ़ें |

IIFCL Recruitment
IIFCL Recruitment: IIFCL Assistant Manager Grade A New Recruitment 2024 Online Registration Form starts today, know official website, complete the online process. 1

IIFCL Recruitment

IIFCL Recruitment : IIFCL सहायक प्रबंधक बनने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 07/12/2024 से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं,इस भर्ती चयनित उम्मीदवारों को ₹28,150 से लेकर ₹44,500 तक वेतनमान दिया जायेगा अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सुचना को जरूर पढ़ें |

IIFCL Recruitment ,IIFCL Recruitment 2024,IIFCL Recruitment 2024-2025 in hindi,iifcl recruitment 2024 notification,iifcl assistant manager salary,iifcl assistant manager exam pattern,iifcl full form,iifcl grade a eligibility,Iifcl recruitment 2024 official website.

यह भी जाने – SSC Exam Calendar 2025-2026 : SSC upcoming exam calendar 2025-2026 released know which recruitment is when, and when will the exam be held, Last Date in easy words…

IIFCL Recruitment : IIFCL में असिस्टेंट मैनेजर के 40 पदों पर भर्ती Know in Simple Words

IIFCL Recruitment : Advertisement released

चेक करें विज्ञापन संख्या IIFCL/HR/2024/04, इस भर्ती के लिए अधिसूचना 06/12/2024 को जारी कर दी गई हैं एवं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 07/12/2024 यानि से शुरू किये जा रहे हैं , इस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर व सकते हैं |

IIFCL Recruitment : Education Eligibility, Age Limit ,Selection Process

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इस भर्ती में असिस्टेंट मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/डिप्लोमा/सीए/सीएमए/ एलएलबी/सीएस/ इकॉनोमिक्स/हिन्दी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए ,साथ ही 1-1 साल का अनुभव होना चाहिए |

आयुसीमा की बात करें तो इस भर्ती में प्रत्येक उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए साथ ही इस भर्ती में नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट का भी प्रावधान दिया गया हैं |

चयन – Assistant Manager बनने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (फेज- I), साक्षात्कार (इंटरव्यू) – तकनीकी एवं व्यवहारिक (फेज II) के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, शॉर्टलिस्ट जारी होने के बाद सभी उम्मीदारो को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन,मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा एवं इन्हीं प्रोसेस के आधार पर प्रत्येक उम्मीदवार का चयन किया जायेगा |

Download Notification –> Click Here

IIFCL Official Website –> Official Website

IIFCL Recruitment : Important Dates

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार इन निम्नलिखित तिथियों को ध्यान में रखकर अपना ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर सकते हैं –

Application Start07/12/2024
Last Date to Apply Online & Pay Exam Fee23/12/2024
Admit Card4 to 5 days before the exam
Exam DateJanuary 2025 (Expected)
Final ResultJanuary / February 2025 (Expected)
Interview DateJanuary / February 2025 (Expected)
IIFCL Recruitment 24-25
IIFCL Recruitment: IIFCL Assistant Manager Grade A New Recruitment 2024 Online Registration Form starts today, know official website, complete the online process. 2

IIFCL Recruitment

IIFCL Recruitment : Vacancy Details

IIFCL में Assistant Manager Grade A New Recruitment 2024 में कुल 40 पदों को भरा जा रहा हैं, रिक्तियों से सम्बंधित जानकारी नीचे टेबल में दर्शायी गई हैं-

Post NameTotal Post (40)
General12
Project Financing, Stressed Asset Management04
Accounts05
Resource and Treasury02
Information Technology IT02
Legal02
Secretarial functions01
Corporate Social Responsibility01
Environment and Social Safeguard02
Risk Management02
Procurement01
Human Resource02
Research and Analysis01
Rajbhasha01
Corporate Communications01
Compliance and Audit01

यह भी जरूर पढ़ें- Sarkari Naukri 2024 : Know about the top recruitments of the month of December,कब,कहाँ, कौनसी वेकैंसी निकली Know the official website and the complete process to apply.

IIFCL Recruitment : apply like this

  1. आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iifcl.in/ पर जाना होगा |
  2. होम पेज पर new recruitment पर क्लिक करना होगा |
  3. और फॉर्म से पूछी जाने वाली सम्पूर्ण जानकारियों को दर्ज करना होगा |
  4. और जरूरी दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
  5. और निर्धारित किये गए शुल्क अनुसार भुगतान करना होगा,लेकिन भुगतान करने से पहले एक बार अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म जरूर चेक करें उसके बाद ही शुल्क भुगतान करना होगा |
  6. फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा,भविष्य के सन्दर्भ हेतु फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर ले लेना है |

इस जगहों में से चुने अपने लिए Exam Center

लिखित परीक्षा/ऑनलाइन परीक्षा (फेज- I) भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी,प्रत्येक उम्मीदवारों जो भी इस परीक्षा में भाग लेना चाहता हैं वह इन निर्धारित किये परीक्षा केंद्रों में से अपने लिए एक एक परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं, परीक्षा केंद्रों की सूची नीचे बॉक्स में दी गई है –

(1) अहमदाबाद/गांधीनगर (2) बेंगलुरु (3) भोपाल (4) भुवनेश्वर (5) कोलकाता/ग्रेटर कोलकाता (6) लखनऊ (7) मुंबई/ MMR क्षेत्र (8) नागपुर (9) चंडीगढ़/मोहाली (10) नई दिल्ली (11) चेन्नई (12) पटना (13) देहरादून (14) रायपुर (15) रांची (16) गुवाहाटी (17) हैदराबाद (18) तिरुवनंतपुरम (19) जयपुर (20) जम्मू (21) विशाखापत्तनम इत्यादि।

https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं

हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ेंव्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम

IIFCL Recruitment : IIFCL में असिस्टेंट मैनेजर भर्ती से सम्बंधित कुछ प्रश्न (FAQ’S)

(1) IIFCL असिस्टेंट मैनेजर बनने के लिए किस आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई करना होगा ?
IIFCL असिस्टेंट मैनेजर बनने का सपना देख रहे युवा वर्तमान जारी की गई भर्ती के लिए iifcl.in आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं |

(2) IIFCL में Assistant Manager Grade A भर्ती में Resource and Treasury के कितने पदों पर भर्ती जारी की गई हैं ?
IIFCL में Assistant Manager Grade A भर्ती में Resource and Treasury के कुल 02 पदों पर भर्ती की जारी रही हैं इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं |

यह भी जाने –GIC Recruitment 2024 : New recruitment of GIC में असिस्टेंट मैनेजर Know Salary,Know the official website and how to apply in easy words.

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/