• December 20, 2024
  • Kareena Sen
  • 0

Airforce Agniveer Intake 01/2026: भारतीय वायुसेना में शामिल होने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी ख़बर हैं ,भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना’ के तहत एयरफोर्स अग्निवीर इंटेक 01/2026 के लिए चयन परीक्षा हेतु अविवाहित भारतीय महिला/ पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित पत्र मांगे जा रहे हैं ,इच्छुक उम्मीदवार agnipathvayu.cdac.in पर जाकर 27/01/2025 से पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं |

Airforce Agniveer Intake 01/2026
Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in) 1

Airforce Agniveer Intake 01/2026

Airforce Agniveer Intake 01/2026: भारतीय एयरफोर्स अग्निवीर इंटेक 01/2026 की अधिसूचना को जारी कर दिया गया हैं,ऑनलाइन आवेदन महत्वपूर्ण तिथियाँ – 07/01/2025 से 27/01/2025 तक निर्धारित की गई हैं | अग्निपथ योजना’ के तहत अग्निवीरवायु को शामिल करने हेतु नई मानव संसाधन पद्धति के अनुसार, देश के युवाओं को 04 साल की अवधि के दौरान सैन्य (सैनिक) जीवन शैली को अनुभव करने का अवसर प्रदान कराया जाता है,(How to Fill Online Form)।

यह भी पढ़ें – IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024: IPPB (Best) SO New Recruitment 10 जनवरी 2025 तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Check AirForce Agniveer Intake 01/2026 New Recruitment Profile Details Here

Post NameIndian Airforce Agniveer Vayu Intake 01/2026
Important Dates07 Jan.2025 To 27Jan. 2025
Application FeeAll Candidates Rs. (550/-)
Total VacancyNot Released
Who can applyUnmarried male and female characters
Minimum Height152.5 CMS
Chest Expansion5 CMS
Salary 1st Year 30,000/-(per month)
2nd Year 33,000/-(per month)
3rd Year 36,500/-(per month)
4th Year 40,000/-(per month)

Education Eligibility

भारतीय अग्निवीरवायु सेना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए | (Airforce Agniveer Intake 01/2026)

विज्ञान विषय :- गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ 10+2 इंटरमीडिएट न्यूनतम 50% अंकों,अंग्रेजी में 50% अंकों होना चाहिए | किसी एक विषय में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स या फिर 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर विज्ञान/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/सूचना प्रौद्योगिकी) में न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए |
विज्ञान के अलावा किसी अन्य विषय के योग्य उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं :-
न्यूनतम 50% अंकों 10+2 इंटरमीडिएट पास होना चाहिए इसी के साथ ही अंग्रेजी विषय में 50% अंक प्राप्त किये होना चाहिए | या 2 साल का वोकेशन कोर्स भी 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए

Age Limit

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु उम्मीद्वारों की न्यूनतम उम्र 17.5 वर्ष होना चाहिए एवं अधिकतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए | प्रत्येक उम्मीदवार की आयु की गणना इस भर्ती में 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 के आधार पर की जाएगी |

यह भी जाने – SBI JA Clerk Notification Out 2024: Best Job New Recruitment एसबीआई क्लर्क Exam Date (Phase I, Phase II Mains) Full Details

How To Register Online

  1. Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 01/2026, भर्ती 2025 के लिये ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा |
  2. होमपेज पर New Registration/career link के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  3. भर्ती से सम्बंधित जानकारियों को फॉर्म में भरना होगा |
  4. जरूरी दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
  5. निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा |
  6. लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
  7. और अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें |

Notification –> Click Here

Airforce Official Website — > Click Here

Airforce Agniveer Intake
Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in) 2

Airforce Agniveer Intake 01/2026

Application Fee

भारतीय वायुसेना में Agniveer Vayu Intake 01/2026 के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी महिला/पुरुष उम्मीदवारों को रु. 550/- का भुगतान करना होगा और ध्यान रहे यह भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जाना हैं |

General / OBC / EWS || SC / ST (All Candidates)Rs. 550/-
Apply Mode Online

Salary

Indian Airforce Agniveer Vayu Intake 01/2026 भर्ती 2025 की अधिसूचना अनुसार मासिक वेतन में हर साल बढ़ोत्तरी की जाएगी जिसका सम्पूर्ण विवरण आप नीचे देख सकते हैं –

YearCustomised
(Monthly) Package
In Hand (70%)Contribution to
Agniveers Corpus
Fund (30%)
Contribution to
Corpus fund by GoI
1st Year30,000/-21,000/-9,000/-9,000/-
2nd Year33,000/-23,100/-9,900/-9,900/-
3rd Year36,500/-25,550/-10,950/-10,950/-
4th Year40,000/-20,000/-12,000/-12,000/-

https://sarkaripostfind.com/  पर जाएं

(1) अग्निवीरवायु 2025 भर्ती के लिए में उम्मीदवारों का चयन किस प्रकर किया जायेगा ?

अग्निवीरवायु 2025 भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल, दस्तावेज़ सत्यापन के लिए द्वारा किया जायेगा | (Airforce Agniveer Intake 01/2026)

(2) इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु इंटेक 01/2026, भर्ती 2025 में कहाँ कहाँ की जाएगी ?

2025 में इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु इंटेक 01/2026 भर्ती सम्पूर्ण भारत में की जाएगी | (Airforce Agniveer Intake 01/2026)

यह भी पढ़ें – Indian Navy SSC Executive It Recruitment 2025: Best Job,इस तारीख तक स्वीकार होंगे आवेदन

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/