IDBI Bank JAM Recruitment 2025: आईडीबीआई बैंक ने जारी किया “जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025” के लिए आवेदन पत्र ! जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 01 मार्च 2025 से 12 मार्च 2025 तक जारी रहेगी | IDBI Bank की और से जारी की गई इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य 650 रिक्त (ख़ाली) पदों को भरना हैं ,भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या sarkaripostfind.com पर विजिट करें |

IDBI Bank JAM Recruitment 2025
आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 निर्धारित की गई हैं | अगर आप भी IDBI Bank JAM Recruitment 2025 में रुचि रखते हैं, तो जान लें- महत्वपूर्ण तिथियां || शैक्षणिक योग्यता || ऑनलाइन आवेदन करने का सही तरीका || आयुसीमा आदि ||
Table of Contents
IDBI Bank JAM Recruitment 2025: आईडीबीआई बैंक जेएएम भर्ती परीक्षा की संक्षिप्त रुपरेखा यहां देखे :-
ADVERTISEMENT NO | 12/2024-25 |
Recruitment release session | February 2025 |
Post Name | Junior Assistant Manager |
Age Limit | 20 To 25 Years |
Calculation of age | 01 Mar. 2025 |
Application Fee | General/OBC/EWS Candidates = ₹1050/- SC/ST/Ph Candidates = ₹250/- |
Apply Mode | Online |
Selection Process | 1. Online Test (OT) 2. Document Verification (DV) 3. Personal Interview (PI) 4. Pre-recruitment Recruitment Medical Test (PRMT) 5. Final Selection |
Salary | Rs. 6.14 lakh to 6.50 lakh yearly |
यह भी पढ़े – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job
Education Qualification
आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा 2025 आवेदन करने वाले सभी वर्ग उम्मीदवारों के पास निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए | एवं इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र = 20 वर्ष एवं अधिकतम उम्र = 25 वर्ष निर्धारित की गई, आयुसीमा से सम्बंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना को चेक करें |
Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता) | Bachelor Degree (बैचलर डिग्री) |

IDBI Bank JAM Recruitment 2025
Important Dates
आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा 2025 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उमीदवारो को इन महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखकर अपना आवेदन पूर्ण करना चाहिए |
The Event | Date |
Application start and application last date | 01-03-2025 To 12-03-2025 |
call letters download date | 28-03-2025 |
Admit Card | 4 – 5 Days Before The Exam As Per Notification |
Exam Date | 06-04-2025 (According to notification) |
Register online for IDBI Bank JAM Recruitment with these easy tips
- आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाना होगा |
- होमपेज पर New Registration Form पर क्लिक करना होगा |
- और फॉर्म से सम्बंधित जानकारियों को भरना होगा |
- और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
- और निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा | (IDBI Bank JAM Recruitment 2025)
- लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
- और अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें | IDBI Bank JAM Recruitment 2025
- || ध्यान रहे इस भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन (Online Activate Link 01-03-2025) तक किये जायेंगे ||
important notice
- आईडीबीआई बैंक की यह भर्ती पीजीडीबीएफ (Post Graduate Diploma in Banking and Finance) के अंतर्गित घोषित की गई है।
- इसके अंतर्गत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 1 साल की बैंकिंग ट्रेनिंग के लिए रखा जायेगा साथ ही वित्तीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा | (IDBI Bank JAM Recruitment 2025)
- ट्रेनिंग अवधि – इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों को 6 महीने की क्लास में ट्रेनिंग दी जायेगी । जिसके अंतर्गत 2 महीने की इंटर्नशिप एवं 4 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जायेगी।
- साथ ही प्रशिक्षण भी – इस भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को 6 महीने की ट्रेनिंग के दौरान 5,000 प्रति माह एवं 2 महीने इंटर्नशिप के दौरान 15,000 प्रति माह वेतन भी दिया जायेगा |
- 1 साल की बैंकिंग ट्रेनिंग एवं वित्तीय प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ‘O’) के रूप में नियुक्त किया जाएगा। (IDBI Bank JAM Recruitment 2025)
- सालाना वेतन 6.14 लाख से 6.50 लाख रु. (CTC) तक उन्हें दिया जायेगा |
IDBI Bank JAM Recruitment 2025-Exam Pattern
आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2025, परीक्षा पैटर्न आप यहां देख सकते हैं : –
- प्रश्नो का प्रकार – 200 बहुविकल्पीय |
- समय – 120 मिनिट यानि 02 घंटे का समय |
- नकारात्मक अंकन – 0.25 अंक |
आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए इन विषयों को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी करें –
Subjects | Number of Questions |
Logical Reasoning, Data Analysis & Interpretation (तार्किक तर्क, डेटा विश्लेषण और व्याख्या) | 60 marks (अंक) |
English Language (अंग्रेजी भाषा) | 40 marks (अंक) |
Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता) | 40 marks (अंक) |
General/Economy/Banking Awareness (सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता) | 60 marks (अंक) |
हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ें | व्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम |
(1) Official Website — See Here
(2) Notification — Click Here
(3) Apply Online — Click Here (Active Link – 01/03/2025)
Recruitment related questions
(1) IDBI Bank JAM भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी हैं ?
www.idbibank.in IDBI Bank JAM भर्ती की ऑफिसियल वेबसाइट हैं | (IDBI Bank JAM Recruitment 2025-)
(2) IDBI Bank Junior Assistant Manager के कुल कितने पदों पर भर्ती की जा रही हैं
IDBI Bank Junior Assistant Manager (JAM) – Total 650 Post | (IDBI Bank JAM Recruitment 2025-)
1 comment on “IDBI Bank JAM Recruitment 2025: आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job”