SBI PO Recruitment 2025 Notification Out : भारत की सबसे बड़ी बैंक SBI में Probationary Officer (PO) बनने का सुनहरा मौका ! आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू इस भर्ती में प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 600 पदों पर आवेदन पत्र भरे जायेंगे | इसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, Details related to SBI PO new recruitment are given below…
SBI PO Recruitment 2025 Notification Out
SBI PO Recruitment 2025 Notification Out : इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 दिस.2024 से 16 जन. 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए ibpsonline.ibps.in पर नोटिफिकेशन जरूर करने करें | एवं यह भर्ती कर्मचारियों को अपने करियर को आगे बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें कई सरकारी वित्त पोषित सुविधाएं भी प्रदान कराती है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार SBI PO बनने में रुचि रखते हैं इसके लिए वह आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
Table of Contents
SBI PO Recruitment 2025 Notification Out
SBI PO भर्ती के लिए अधिसूचना 26 दिस.2024 को जारी हो चुकी हैं, ADVERTISEMENT NO- CRPD/PO/2024-25/22 इस भर्ती में परीक्षा दो चरणों में विभाजित की जाएगी | इसके अतिरिक्त भी इसमें कई चरणों को शामिल किया हैं – जिसमें प्रमुख हैं यह सभी साइकोमेट्रिक टेस्ट/ग्रुप एक्सरसाइज/साक्षात्कार आदि | (SBI PO Recruitment 2025 Notification Out)
Features of State Bank of India
(1) भारतीय स्टेट बैंक सरकार के बैंक के रूप में कार्य करता है (2) यह सरकार की ओर से धन एकत्र करता है,और भुगतान करता है तथा सार्वजनिक ऋण का प्रबंधन करता है। (3) एवं यह बैंकों के बैंक के रूप में कार्य करता है वाणिज्यिक बैंकों से जमा प्राप्त करता है और साथ ही उन्हें ऋण देता है। ((SBI PO Recruitment 2025 Notification Out)) |
Check The Outline of S.N./Post Name/Post Details here
Post Name | SBI Probationary Officers PO |
Total Post | 600 Vacancy |
Start the application | 27 Dec.2024 |
Last Date for Apply Online & Pay Exam Fee | 16 Jan. 2025 |
Age Limit | 21 to 30 Year |
Apply Mode | Online |
Education Eligibility – know what are the qualifications required for SBI PO
Probationary Officer के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री होना चाहिए | (SBI PO Recruitment 2025 Notification Out)
इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job (agnipathvayu.cdac.in)
Choose your exam center from these cities
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के लिए मध्यप्रदेश के इन शहरों में से अपने लिए चुने परीक्षा केंद्र –
भोपाल | ग्वालियर | इंदौर | जबलपुर | सतना | सागर | उज्जैन |
SBI PO Exam Pattern
भारतीय स्टेट बैंक में पहले से ही Probationary Officer बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह सबसे अच्छा मौका हैं हालही में जारी की गई SBI PO की इस भर्ती में के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, इस भर्ती में परीक्षा दो (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा) चरणोंमें विभाजति की जायेगी |
प्रारंभिक परीक्षा – की बात करें तो यह परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से कराई जाएगी जोकि 03 खंडों में विभाजित होगी , जिसके अंतर्गत 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को शामिल किया जायेगा एवं परीक्षा अवधि मात्र 1 घंटे की दी जाएगी | आधिकारिक सुचना के अनुसार प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से 0.25 अंक काट लिए जाएंगे |
प्रमुख 03 खंड – (1) English Language/अंग्रेजी भाषा ,(2) Quantitative Aptitude/ मात्रात्मक योग्यता, (3) Reasoning Ability/तर्क क्षमता आदि | (SBI PO Recruitment 2025 Notification Out)
मुख्य परीक्षा – की बात करें तो यह परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से कराई जाएगी जोकि 04 खंडों में विभाजित होगी , जिसके अंतर्गत 200 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को शामिल किया जायेगा | वस्तुनिष्ठ प्रश्नो की परीक्षा के समाप्त होने के तुरंत बाद वर्णनात्मक परीक्षा को आयोजित किया जायेगा जोकि 50 अंकों की होगी और उम्मीदवारों को अपने वर्णनात्मक परीक्षा के उत्तर कंप्यूटर पर टाइप करने होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे 30 मिनिट का समय दिया जायेगा | इस परीक्षा में भी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निर्धारित अंकों में से 0.25 अंक काट लिए जाएंगे |
प्रमुख 04 खंड – 1. (1) Reasoning & Computer Aptitude/तर्क और कंप्यूटर योग्यता, (2) Data Analysis & Interpretation/डेटा विश्लेषण और व्याख्या, (3) General Awareness / Economy/ Banking Knowledge/सामान्य जागरूकता/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग ज्ञान, (4) English Language/अंग्रेजी भाषा आदि |
2. Descriptive Paper (वर्णनात्मक पेपर)
Communication Skills – Emails, Reports, Situation Analysis & Precis Writing/संचार कौशल: ईमेल, रिपोर्ट, स्थिति विश्लेषण और संक्षिप्त लेखन | (SBI PO Recruitment 2025 Notification Out)
SBI PO Recruitment 2025 Notification Out
How To Register Online
- SBI बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के अतिरिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा |
- होमपेज पर Click here for New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद Registration No.,Password,Captcha Code दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा,जिससे आपका Registration form खुल जायेगा |
- इसके बाद आपको फॉर्म से सम्बंधित जानकारियों को भरना होगा |
- एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन व् अपलोड करना होगा |
- निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा | (SBI PO Recruitment 2025 Notification Out)
- लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
- एवं अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें |
- || ध्यान रहे SBI PO नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (27/12/2024 Activate Link) आज से शुरू हो चुकी हैं ||
SBI Official Website –> Click Here
Download Notification –> Click Here
Apply Online –> Click Here
Selection and Pay
SBI PO भर्ती में उम्मीदवारों का चयन 04 चरणों में सफल होने के बाद किया जायेगा जिसके लिये उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा देना होगा इन परीक्षाओं में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा | इन सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को SBI Probationary Officer, के रिक्त पदों के लिए चुना जायेगा और 48,480 रु. प्रतिमाह मासिक वेतन दिया जायेगा | इस भर्ती के लिए सबसे खास बात इसकी यह की अगर आपका चयन SBI के मुंबई सेंटर के लिए होता हैं तो प्रतिवर्ष आपको 18.67 लाख रु.वेतन दिया जायेगा |
हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ें | व्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम |
Some Questions Regarding New Recruitment
(1) SBI PO के फॉर्म कब तक भरे जायेंगे ?
SBI PO बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 दिसम्बर 2024 से 16 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | (SBI PO Recruitment 2025 Notification Out)
(2) SBI PO नई भर्ती के लिए ऑनलाइन शुल्क कितना देय होगा ?
SBI Probationary Officer (PO) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस रु. 750/- देना होगा | एससी/एसटी/पीएच वर्ग के लिए यह भर्ती पूर्णतः निःशुल्क हैं | (SBI PO Recruitment 2025 Notification Out)
यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)
1 comment on “SBI PO Recruitment 2025 Notification Out :Know official website, age limit,how to apply (best tip)”