Indian Navy SSC Executive It Recruitment 2025 : भारतीय सेना में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी ख़बर हैं,भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का मौका, SSC IT Executive (एसएससी आईटी कार्यकारी) के पदों पर भर्ती | इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा,जिसके बाद इंटरव्यू ,मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा सफल उम्मीदवारों को,SSC IT Executive के रिक्त पदों के लिए चुना जायेगा,चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को रु.56,100/- प्रति माह वेतन दिया जायेगा |
Indian Navy SSC Executive It Recruitment 2025
यह भी पढ़ें – MPPKVVCL: एमपी बिजली विभाग 2573 पदों पर बंपर भर्ती Apply Soon Understand Application Process In Easy Words
अगर आप इस साल भी अपने सरकारी नौकरी पाने के सपने को हकीकत में नहीं बदल पाए हैं,तो निराश न होये आप के पास अभी भी कई ऐसे मौके हैं,जिसमें शामिल Indian Navy SSC Executive It Recruitment 2025 की नई भर्ती के लिए Apply करके आप अपने सरकारी नौकरी पाने के सपने को हकीकत में बदल सकते हैं,भर्ती से सम्बंधित योग्यता विवरण आदि विवरण यहां से जाने |
Indian Navy SSC Executive It Recruitment 2025:Know the official website and the complete process to apply
Table of Contents
S.N./Post Name/Post Details/Education Eligibility भर्ती की रूपरेखा यहां से देखें
(1) Post Name | SSC Executive Information Technology IT Branch (एसएससी कार्यकारी सूचना प्रौद्योगिकी आईटी शाखा) |
(2) Total Post | 15 |
(3) Eligibility | (a) 10th/12th class with 60% marks in English (b) MCA/BCA/B.Sc (Computer Science/IT) (c) M.Sc BE/B.Tech/M.Tech in Computer Science/Engineering/IT/Software Systems/Cyber Security/Equivalent. |
(4) Who can apply | Unmarried male and female characters |
(5) Selection Process | (a) Merit List (b) Interview (c) Medical Test |
Application Fee
इस भर्ती में सबसे अच्छी बात तो यह हैं कि Indian Navy SSC Executive It के पदों पर आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा | (Indian Navy SSC Executive It Recruitment 2025)
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस — 00/- एससी/एसटी — 00/- (यह भर्ती पूर्णतः निःशुल्क हैं) |
Indian Navy SSC Executive It Recruitment 2025
Age Limit,Important Dates
इस भर्ती में प्रत्येक उम्मीदवार की आयु की गणना 02 जुलाई 2000 से 01 जनवरी 2006 के आधार पर की जायेगी, इसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 29 दिसंबर 2024 से लेकर 10 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
Download Notification —> Click Here
Apply Online —> Link Activate 29/12/2024
How to apply online
- भारतीय नौसेना में एसएससी आईटी कार्यकारी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले www.joinindiannavy.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- होमपेज पर Indian Navy SSC Executive It Recruitment 2025/New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- और फॉर्म से सम्बंधित जानकारियों को भरना होगा |
- और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
- और निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा |
- लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
- और अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें |
- *||* ध्यान रहे इस नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29/12/2024 (Link Activate 29/12/2024) से शुरू किये जायेंगे*||*
यह भी पढ़ें – CDS 1st Exam 2025: Notification Out Know Complete Online Process Easy
Selection & Salary
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा,जिसके बाद इंटरव्यू ,मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा इसी के साथ मेडिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवारों को ,SSC IT Executive के रिक्त पदों के लिए चुना जायेगा साथ ही Indian Navy SSC IT ऑफिसर के पदों पर चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को रु.56100/- प्रति माह सैलरी के साथ अन्य भत्ते प्रदान किये जायेंगे हैं ,जिसमें मुख्य रूप से शामिल किये जायेंगे यह सभी जैसे कि महंगाई भत्ता, उच्च ऊंचाई भत्ता, वर्दी भत्ता आदि | (Indian Navy SSC Executive It Recruitment 2025)
हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ें | व्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम |
“भारतीय नौसेना में अभी वर्तमान में भी भर्तियां चल रही हैं,जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार कार्यकारी एवं तकनीकी शाखा (Executive & Technical branch) के पदों पर आवेदन 20 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं | इस भर्ती के लिए महिला/पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 2006 से 01 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए,जिसके आधार पर उनकी आयु की गणना की जाएगी ,एवं इस भर्ती में (Executive & Technical branch के कुल 36 रिक्त पदों को भरा जा रहा हैं, भर्ती से सम्बंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना को जरूर पढ़ें” |
Download Notification —> Click Here
Indian Navy SSC Executive It Recruitment 2025 : Some questions regarding new recruitment
(1) Indian Navy SSC Executive IT की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी हैं ?
www.joinindiannavy.gov.in
2024 भारतीय नौसेना एसएससी कार्यकारी नई भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कब से कब तक होंगे ?
2024 नई भर्ती भारतीय नौसेना एसएससी कार्यकारी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 29 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक निर्धारित किये गए हैं |
इन्हें भी पढ़ें – NDA I Exam 2025: संघ लोकसेवा आयोग NDA/NA I Exam रूपरेखा विवरण यहां से देखें Easy
1 comment on “Indian Navy SSC Executive It Recruitment 2025: Best Job,इस तारीख तक स्वीकार होंगे आवेदन”