UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) भारत गणराज्य के संविधान द्वारा एक संवैधानिक व्यवस्था है, जिसका प्रमुख उद्देश्य भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों के चयन के लिए परीक्षाओं को आयोजित करती हैं | हालही में अभी UPSC की और से (CDS 1st Exam 2025) कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज की नई भर्ती जारी की जा रही हैं, इसके लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,CDS 1st Exam 2025 Notification Out Know Complete Online Process Easy.
CDS 1st Exam 2025
CDS 1st Exam 2025 ,13 अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएगी,इस भर्ती में लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 दिसंबर 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ,भर्ती से सम्बंधित पात्रता विवरण,शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा आदि यहां से चेक करें |
इन्हें भी पड़ें – IDBI Bank JAM/AAO Admit Card 2024 : Enter Registration No or Password/DOB and download your Admit Card link is active
Table of Contents
CDS 1st Exam 2025 : Know UPSC CDS First Eligibility, Important Dates, Vacancy Details in easy words
UPSC CDS First Eligibility 2025
यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज की नई भर्ती प्रथम पात्रता परीक्षा 2025 हेतु शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार होना चाहिए –
(1) Indian Military Academy(IMA) –>उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री होना चाहिए | (2) Indian Naval Academy (INA) –> किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री होना चाहिए | (3) Air Force –> इस भर्ती में Air Force के रिक्त पदों के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवार 10+2 पास होना चाहिए या किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त स्नातक की डिग्री/इंजीनियरिंग की डिग्री अनिवार्य रूप से होना चाहिए | (4) Officers Training Academy (OTA) Men/Women –> मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए | |
UPSC CDS First Age Limit
CDS 1st Exam 2025 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को उनके पदों के आधार पर चयनित किया जायेगा एवं उनके आयु की गणना 02 जनवरी 2002 से 01 जनवरी 2007 के आधार की निर्धारित की जायेगी |
UPSC CDS First Vacancy Details
यूपीएससी संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा प्रथम 2025 (सीडीएस I 2025) के लिए अधिसूचना को जारी कर दिया गया हैं ,कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज की नई भर्ती जारी के लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वह 11 दिसंबर 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक अपना आवेदन पूर्ण कर सकते हैं |
इस भर्ती में प्रत्येक उम्मीदवार निम्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं,जिसमें मुख्य रूप से शामिल हैं यह सभी भर्तियां – “भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), वायु सेना, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), ओटीए महिला ” 300+ पोस्ट |
CDS 1st Exam 2025
Apply Online –> Link Activate Today
Download Notification –> Link Activate Today
UPSC CDS First Application Fee
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की और जारी की गई CDS की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित किये गए 200/- रु. का भुगतान करना होगा | इसी के साथ ही यह भर्ती एससी / एसटी वर्ग में आने वाले सभी महिला/ पुरुष उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क हैं |
UPSC CDS First Register online for the exam like this
आवेदन करने से पहले, सभी उम्मीद्वारों को इन सभी बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए –
- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सभी प्रकार की भर्तियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रणाली को लागू किया है। आवेदन करने से पहले ओटीआर जरूर दर्ज करें |
- आपके पास यह सभी जरूर होना चाहिए – ईमेल आईडी ,वैध मोबाइल नंबर, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, सभी शैक्षिक दस्तावेज और आधार कार्ड |
- आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन |
- ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने से पहले कृपया सभी कॉलमों को सावधानीपूर्वक जरूर जांच लें।
ऐसे करें UPSC CDS First Exam Register Online
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले www.upsconline.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
- होम पेज पर new registration बटन पर क्लिक करें |
- और अपनी भर्ती से सम्बंधित जानकारियों को भरें |
- महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करें |
- और निर्धारित किये गए शुल्क अनुसार भुगतान करें |
- अंत में registration फॉर्म को सबमिट करें सब्मिट किये गए फॉर्म की भविष्य के सन्दर्भ में एक प्रिंटआउट जरूर ले लेवें |
हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ें | व्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम |
CDS 1st Exam 2025 Some common questions related to recruitment
(1) UPSC CDS I Exam 2025 Online Form किस वेबसाइट से भरे जा रह हैं ?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की और जारी की गई CDS I Exam 2025 की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को upsconline.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
(2) UPSC CDS ऑफिसर को प्रतिमाह कितनी सैलरी दी जाती हैं ?
UPSC CDS ऑफिसर को रु. 56,100/- रु.1,77,500/- प्रति माह सैलरी अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं जैसे कि डीए, उच्च ऊंचाई भत्ता, वर्दी भत्ता आदि |