• December 6, 2024
  • Kareena Sen
  • 0

GIC Recruitment 2024 : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी ख़बर undergraduate,postgraduate डिग्री वाले अभ्यार्थियों के लिए निकली भर्ती, भारत सरकार की जनरल इंश्योरेंस कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के रिक्त पदों पर काम करने का बड़ा मौका, इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 04/12/2024 से 19/12/2024 तक Apply कर सकते हैं, GIC में असिस्टेंट मैनेजर के 110 पदों पर भर्ती Know Salary,Know the official website and how to apply in easy words ..

GIC Recruitment 2024
GIC Recruitment 2024 : New recruitment of GIC में असिस्टेंट मैनेजर Know Salary,Know the official website and how to apply in easy words. 1

GIC Recruitment 2024

(GIC) जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जिसे जीआईसी रे के नाम से भी जाना जाता है,यह एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पुनर्बीमा कंपनी है, जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस कंपनी में काम करना चाहते हैं वह इसके लिए 19 दिसम्बर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं,जानकारी के अनुसार बता दें कि इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को संभावित वेतन 50,925 रु. प्रतिमाह दिया जाएगा |

यह भी पढ़ें – MPTET Answer Key Download 2024: Just Now Enter Application Number and TAC Code,MPTET Varg 3 Recruitment Answer Key Download Link Active..

<– Know assistant manager notification, total posts, exam date official website –>

GIC Recruitment 2024 : Education Eligibility

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 प्रतिशत अंकों के साथ Graduation / B.Com / BE / B.Tech / LLB / Math / Statistics / CS / IT / MCA / MBBS degree होना चाहिए । वहीं एससी, एसटी उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों की ये सभी डिग्री होना चाहिए |

GIC Recruitment 2024 : Vacancy Details 

GIC की इस नई भर्ती में कई रिक्त पदों को भरा जा रहा हैं, जिसमें मुख्य रूप से शामिल हैं ये सभी जनरल 18 पद,वित्त 18 पद ,इंजिनियरिंग 05 पद ,एचआर 06 पद ,वैधानिक 09 पद ,एक्चुअरी 10 पद ,बीमा 20 पद ,मेडिकल (एमबीबीएस) 02 पद आदि |

GIC Recruitment
GIC Recruitment 2024 : New recruitment of GIC में असिस्टेंट मैनेजर Know Salary,Know the official website and how to apply in easy words. 2

GIC Recruitment 2024

GIC Recruitment 2024 : Important Dates

जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी में काम करने को इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 04 दिसम्बर 2024 से लेकर 19 दिसम्बर 2024 तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है,एवं 19 दिसम्बर 2024 रात्रि 11.59 तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं |

GIC Recruitment 2024 : GIC Scale I Exam Date has been fixed in this recruitment

इस भर्ती में जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी (GIC) में स्केल I की परीक्षा तिथि 5 जनवरी 2025 (संभावित)निर्धारित हो चुकी हैं , इस भर्ती में आवेदन वाले वाले सभी उम्मीदवारों को अपनी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा |

यह भी जाने – Indian Army Group C Recruitment 2024 :10th से graduate पास अभ्यर्थियों के लिए Good News AOC भर्ती.Know the official website and the complete process to apply

GIC Recruitment 2024 : Age Limit

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए ध्यान रहे 21वर्ष से कम एवं 30 वर्ष से अधिक उम्र के अभ्यार्थी इस भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे,भारत सरकार की जनरल इंश्योरेंस कंपनी में काम करने को इच्छुक उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 नवम्बर 2024 के आधार पर तय की जाएगी |

GIC Recruitment 2024 : Application Fee

GEN / ObcRS.1000
SC/STRS. 00/- (No Fee All Candidates)

Know the official website and how to apply in easy words

  1. असिस्टेंट मैनेजर के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा |
  2. और होम पेज पर CLICK FOR NEW REGISTRATION पर क्लिक करना होगा |
  3. NEW REGISTRATION पर क्लिक करने के बाद भर्ती से संबंधित जानकारियों को भरना होगा |
  4. और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
  5. और निर्धारित किये गए शुल्क अनुसार भुगतान करना होगा |
  6. सबमिट बटन पर क्लीक करना होगा |
  7. और सबमिट किये गए फॉर्म का भविष्य के सन्दर्भ के लिए एक प्रिंट आउट जरूर ले लेना हैं |

Selection and Pay

GIC की इस नई भर्ती में सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा लेकिन MBBS (Medical) की रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के साथ साथ इंटरव्यू भी देना होगा जिसके आधार पर उनका चयन किया जायेगा,साथ ही इस भर्ती में सभी चयनित उम्मीदवारों को अपनी योग्यता के आधार पर (संभावित) 50,925 रु. मासिक वेतन प्रतिमाह दिया जायेगा |

From which subjects will questions be asked for general stream?

1.उच्चतर क्रम तर्क क्षमता/आलोचनात्मक सोच
2. तर्क की परीक्षा
3. व्याकरण और शब्दावली पर विशेष जोर देने के साथ अंग्रेजी भाषा की परीक्षा
4. सामान्य जागरूकता की परीक्षा
5. संख्यात्मक योग्यता एवं कंप्यूटर साक्षरता परीक्षण
6. अंग्रेजी भाषा में परीक्षण – निबंध, सारांश एवं समझ

Know from which subjects questions will be asked for specialist stream (medical)?

1. प्रासंगिक विषय में तकनीकी और व्यावसायिक ज्ञान परीक्षण, हिंदी और अंग्रेजी व्याकरण/शब्दावली का परीक्षण, 2. राजभाषा कार्यान्वयन से संबंधित अधिनियम और नियमों का ज्ञान
3. तर्क की परीक्षा
4. अनुवाद परीक्षण (अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी) वस्तुनिष्ठ प्रकार
5. सामान्य जागरूकता की परीक्षा
6. हिंदी भाषा निबंध, संक्षेप और समझ ,हिंदी और अंग्रेजी व्याकरण का परीक्षण + अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से 7.अंग्रेजी में अनुवाद (पाठ) + हिंदी टाइपिंग

https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं

हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ेंव्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम

(1) GIC में असिस्टेंट मैनेजर के लिए अप्लाई किस वेबसाइट से करें ?
GIC में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ibpsonline.ibps.in आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए |

(2) GIC की इस भर्ती में चयन किस प्रकार किया जायेगा ?
GIC की इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देना होगा,इसके उपरांत समूह चर्चा और साक्षात्कार,चिकित्सा परीक्षण के आधार पर असिस्टेंट मैनेजर के रिक्त पदों के लिए चयनित किया जाएगा |

यह भी जरूर पढ़ें- Sarkari Naukri 2024 : Know about the top recruitments of the month of December,कब,कहाँ, कौनसी वेकैंसी निकली Know the official website and the complete process to apply.

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/