Car Under 5 Lakh: जानिए कारों के बारे में जिनकी कीमत है 5 लाख या 6 लाख है। 5 – 6 लाख के अंदर आने वाली करों की सम्पूर्ण जानकारी –
Car Under 5 Lakh in hindi, maruti car under 5 lakh, tata car under 5 lakh, hyundai car under 5 lakh, automatic car under 5 lakh, best car under 5 lakh, new car under 5 lakh, ar under 5 lakh in india.
Maruti Suzuki Alto 800 :
Car Under 5 Lakh: मारुति सुज़ुकी ऑल्टो 800 की क़ीमत Rs. 3.25 लाख से शुरू होती है और लगभग Rs. 5.12 लाख तक जाती है। पेट्रोल के मूल्य के अनुसार variant for ऑल्टो 800 ranges के बीच में (रुपए) Rs. 3.25 लाख – Rs. 4.56 लाख और सीएनजी मूल्य के अनुसार variant for ऑल्टो 800 ranges के बीच में Rs. 4.16 लाख – Rs. 5.12 लाख पर उपलब्ध है।मारुति ऑल्टो के साथ 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 796 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ऑल्टो का माइलेज 22.05 किमी/लीटर से 31.59 किमी/ किग्रा है। ऑल्टो 4 सीटर है और लम्बाई 3445mm, चौड़ाई 1515mm और व्हीलबेस 2360mm है।
Car Under 5 Lakh: मारुति ऑल्टो 800 (Alto 800) ग्राहकों की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाडियों में से एक है। इसे लोग फैमली कार के तौर पर कम कीमत, शानदार माइलेज, कम खर्चीली और इसकी अच्छी रीसेल वैल्यू होने की वजह से मारुति आल्टो 800 पसंद करते है।इस बजट कार में बीएस 6 नोर्म्स से लैस 0.8 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसे सीएनजी मोड़ पर चलाने में यह इंजन 41 पीएस की पावर और 60 एनएम का टार्क देता है। मारुति आल्टो 800 में फीचर्स दिए गये है, की इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्राइड ओटो और एप्पल कारप्ले के कनेक्ट हो सकता है। इसकी खास बात यह है की इसमें कीलैस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो भी है। इसमें पेसेंजेर सेफ्टी के लिए ड्राईवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेन्सर्स, एबीएस के साथ इबिडी जैसे फीचर्स दिए गए है।
Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी आल्टो) 800 के स्पेसिफिकेशन :-
एआरएआई माइलेज – 31.59 किलोमीटर/ किलोग्राम
इंजन डिस्पलेसमेंट (सीसी) – 796
सीटिंग कैपेसिटी – 4
फ्यूल टैंक क्षमता (litres) – 60
fuel type – सीएनजी
सिलेंडर की संख्या – 3
ट्रांसमिशन टाइप – मैनुअल
बॉडी टाइप – हैचबैक
Maruti Alto (मारुति ऑल्टो) K10 –
Car Under 5 Lakh: मारुति ऑल्टो के 10 के साथ 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 998 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ऑल्टो के 10 का माइलेज 24.39 किमी/लीटर से 33.85 किमी/ किग्रा है। ऑल्टो के 10 4 सीटर है और लम्बाई 3530mm, चौड़ाई 1490 और व्हीलबेस 2380 है। मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 जिसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपए है और 5.96 लाख रूपए तक है। इस कार में कुल 5 लोगो के बैठने की क्षमता है। Maruti Alto K10 में इस्तेमाल की गई एक्सेसरीज़ इसे और अधिक स्पोर्टी बनाती हैं। इसमें अंदर एक बड़ा स्पेस देखने को मिलता है। इसमें एक बड़ा लेगरूम और 214 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है।
Car Under 5 Lakh: इस कार के इंटीरियर डिजाइन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इसमें मिलने वाला एक टच स्क्रीन और कदम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल इसके केबिन को बहुत आधुनिक और आकर्षक बनाते हैं। इसमें मारुति का नवीनतम इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग कंट्रोल और बेसिक सेफ्टी फीचर्स मौजूद है। इस कार में एक 1.0 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 66 bhp की पॉवर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यही सामान इंजन मारूति की एस-प्रेसो में भी मिलता है। इस कार का वजन 740 किलोग्राम है।
मारुति ऑल्टो (Maruti Alto K10)के 10 के स्पेसिफिकेशन :-
एआरएआई माइलेज – 33.85 किलोमीटर/ किलोग्राम
इंजन डिस्पलेसमेंट (सीसी) – 998
सीटिंग कैपेसिटी – 4,5
फ्यूल टैंक क्षमता (litres) – 55
fuel type – सीएनजी
सिलेंडर की संख्या – 3
ट्रांसमिशन टाइप – मैनुअल
बॉडी टाइप – हैचबैक
Maruti S-Presso (मारुति एस प्रेसों) :-
Car Under 5 Lakh: मारुति एस-प्रेसो के साथ एक पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। मारुति एस-प्रेसो(Maruti S-Presso) का पेट्रोल इंजन 998 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एस-प्रेसो का माइलेज 24.12 किमी/लीटर से 32.73 किमी (km)/ किग्रा(kg) है। एस-प्रेसो 4 सीटर है और लम्बाई 3565mm, चौड़ाई 1520 और व्हीलबेस 2380 है। मारुती एस-प्रेसों की कीमत 3,69 लाख रुपये से लेकर 4.91 लाख रुपये के बीच में है। Maruti S-Presso में मैन्युअल और AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) का ऑप्शन मिलता है। कंपनी ने इसमें 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। Maruti S-Presso कार का डैशबोर्ड का डिजाइन और मीटर कंसोल मजेदार है। इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम मिलता है और साउंड भी बहुत बेहतर है। इसके केबिन में अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है। नई S-Presso में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है, आगे बैठने वालों के साथ पीछे बैठने वालों के लिए स्पेस बढ़िया है। ख़ासतौर पर पीछे बैठने वालों के लिए इसमें लेगरूम के लिए जगह अच्छी मिल जाएगी।
Car Under 5 Lakh: एस-प्रेस्सो कार में 998cc का BS6 इंजन दिया गया है, जो कि 5500Rpm पर 50kw की पावर और 3500Rpm पर 90Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिए गये हैं। इंजन रिस्पोंस काफी अच्छा है। इसका स्टेयरिंग सिटी ड्राइव और हाइवे के हिसाब से बढ़िया रहा। सिटिंग पोजीशन हाई होने के कारण से सड़क पर विजिबिटी काफी बेहतर रहती है और गाड़ी चलाते समय आनंद आता है। 0-60 kmph की स्पीड यह आसानी से पकड़ लेती है और 80 तक जाने में कोई दिक्कत नहीं आती, लेकिन 80-100kmph करने में इसे थोड़ा टाइम लग जाता हैं। रोड पर इसकी स्टेबिलिटी अच्छी रहती है। एक लीटर पेट्रोल में यह कार 21.7 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है।
मारुति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) के मुख्य स्पेसिफिकेशन :-
एआरएआई माइलेज – 32.73 किलोमीटर/ किलोग्राम
इंजन डिस्पलेसमेंट (सीसी) – 998
सीटिंग कैपेसिटी – 4, 5
फ्यूल टैंक क्षमता (litres) – 55
fuel type – सीएनजी
सिलेंडर की संख्या – 3
ट्रांसमिशन टाइप – मैनुअल
बॉडी टाइप – हैचबैक
Renault Kwid (रेनॉल्ट क्विड) या रेनो क्विड :-
Car Under 5 Lakh: Renault Kwid (रेनॉल्ट क्विड) को भारतीय बाजार में सबसे पहले 2015 में लॉन्च किया गया, तब से ही यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री हैचबैक है। इस कार में कंपनी ने कई अपडेट्स किए हैं। जिसमें इसके सेफ्टी फीचर्स भी शामिल है और अब करीब 4 साल की यात्रा के बाद कंपनी ने इसे पूरी तरह अपडेट कर दिया है। रेनो क्विड 4.70 लाख से शुरू होती है और Rs. 6.45 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है। रेनोल्ट क्विड को रेनो क्विड के नाम से भी जाना जाता है। ग्राउण्ड क्लेरेंस के मामले में रेनो क्विड एक अच्छी कार है। वही इसके व्हीलबेस का साइज़ छोटा है। इसके अलावा रेनो क्विड में स्पेस काफी अच्छा है। रेनॉल्ट क्विड के साथ 1 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 999 सीसी का है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर क्विड का माइलेज 21.46 से 22.3 किमी/लीटर है। क्विड 5 सीटर है और लम्बाई 3731 और चौड़ाई 1579 है। माइलेज की बात करें तो इसने सिटी ड्राइविंग में हमे 17-18 kmpl और हाईवे पर 20-21 kmpl तक का माइलेज दी है।
Car Under 5 Lakh: पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। क्विड में 14-इंच ब्लैक व्हील्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) और डे/नाइट आईआरवीएम (इनसाइड रियरव्यू मिरर) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एप्पल एंड्रॉइड के साथ, कीलैस एंट्री, मैनुअल एसी और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। क्विड कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। यह 5 सीटर कार है जिसमें पांच पैसेंजर बैठ सकते हैं।
Renault Kwid (रेनॉल्ट क्विड) के स्पेसिफिकेशन :-
एआरएआई माइलेज – 22.3 किमी/लीटर
fuel type – पेट्रोल
सिलेंडर की संख्या – 3
ट्रांसमिशन टाइप – ऑटोमेटिक
फ्यूल टैंक क्षमता (litres) – 28
सिटी माइलेज – 16.0 किमी/लीटर
इंजन डिस्पलेसमेंट (सीसी) – 999
सीटिंग कैपेसिटी – 5
बूट स्पेस (लीटर) – 279
बॉडी टाइप – हैचबैक
Datsun Redi-GO (डैटसन रेडी-गो) :
Car Under 5 Lakh: (Datsun Redi-GO) डैटसन रेडी-गो के साथ 2 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 799 सीसी और 999 सीसी का है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर रेडी-गो का माइलेज 20.71 से 22.0 किमी/लीटर है। रेडी-गो 5 सीटर है और लम्बाई 3435mm, चौड़ाई 1574mm और व्हीलबेस 2348mm है। डैटसन रेडी-गो की कीमत 4.03 से 6.51 लाख रुपये के बीच है। रेडी-गो के पेट्रोल वेरीएंट की क़ीमत Rs. 4.33 लाख – Rs. 5.55 लाख के बीच है। डैटसन गो एक 5 सीटर हैचबैक है। यह 7 वेरिएंट, एक इंजन ऑप्शन और 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन मैनुअल और ऑटोमैटिक (CVT) में उपलब्ध है। गो के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशंस में 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 859 किलोग्राम का कर्ब वेट और 265 लीटर का बूटस्पेस शामिल है। डैटसन गो 6 कलर में उपलब्ध है। GO का माइलेज 19.02 kmpl से लेकर 19.59 kmpl तक है।
सेफ्टी फीचर्स बात करें तो, ये कार ड्राइवर एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड तौर पर हैं। टॉप वेरिएंट्स में पैसेंजर एयरबैग भी दिया गया है। Datsun redi-GO फ्रंटल, ऑफसेट व पेडस्ट्रेन प्रोटेक्शन नॉर्म्स से लैस है। Car Under 5 Lakh: सेफ्टी की बात करें, तो रेडी-गो में एबीएस, ईबीडी, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ड्राइवर-पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवर स्पीड वॉर्निंग, हाई माउंटेड स्टॉप लैम्प और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड, यानी बेस वेरियंट से ही मिलेंगे। टॉप वेरियंट में पैसेंजर साइड एयरबैग और प्रोजेक्शन गाइड के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है। Datsun redi-GO के 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1.0-लीटर इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 21.7 किलोमीटर और एएमटी गियरबॉक्स के साथ 22 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Datsun Redi-GO (डैटसन रेडी-गो) के स्पेसिफिकेशन :-
एआरएआई माइलेज – 22.0 किमी/लीटर
इंजन डिस्पलेसमेंट (सीसी) – 999
सीटिंग कैपेसिटी – 5
फ्यूल टैंक क्षमता (litres) – 28
fuel type – पेट्रोल
सिलेंडर की संख्या – 3
ट्रांसमिशन टाइप – ऑटोमेटिक
बॉडी टाइप – हैचबैक
Chevrolet Spark (शेवरले स्पार्क) :-
Car Under 5 Lakh: हम बात कर रहे है शेवरले स्पार्क की, शेवरले स्पार्क के साथ 1 पेट्रोल इंजन और एलपीजी का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 995 सीसी while एलपीजी का है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर स्पार्क का माइलेज 13.2 किमी/ किग्रा से 18.0 किमी/लीटर है। स्पार्क 5 सीटर है और लम्बाई 3495mm, चौड़ाई 1495mm और व्हीलबेस 2345mm है। शेवरले स्पार्क 3 वेरीएंट्स में उपलब्ध है। सभी वेरीएंट्स मैनुअल हैं।
शेवरले स्पार्क की प्राइस Rs. 4.17 – 4.82 लाख के बीच में है तथा शेवरले स्पार्क के पेट्रोल वेरीएंट की क़ीमत Rs. 4.17 लाख – Rs. 4.82 लाख के बीच है। शेवरले स्पार्क कार 153 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति पकड़ सकती है। अच्छे आउटपुट के साथ-साथ स्पार्क 16.2 किलोमीटर प्रति लीटर का अच्छा माइलेज भी देता है।
शेवरले स्पार्क (Chevrolet Spark) के मुख्य स्पेसिफिकेशन :-
एआरएआई माइलेज – 16.2 किमी/लीटर
fuel type – पेट्रोल
सिलेंडर की संख्या – 4
ट्रांसमिशन टाइप – मैनुअल
बॉडी टाइप – हैचबैक
सिटी माइलेज – 14.0 किमी/लीटर
इंजन डिस्पलेसमेंट (सीसी) – 995
सीटिंग कैपेसिटी – 5
फ्यूल टैंक क्षमता (litres) – 38
इन्हें भी पढ़े :
VIJAY DIWAS: 16 DECEMBER को विजय दिवस क्यों मनाया जाता है ?
बागेश्वर धाम की आगामी कथाएं | आगामी श्री मनुमंत कथाए दिसम्बर 2023 में कहाँ कहाँ पर होने वाली है
3 comments on “Car Under 5 Lakh: 5 लाख रुपये से कम में खरीदें ये कारें”