kotak mahindra bank account opening: कोटक महिंद्रा बैंक कोटक 811 एक डिजिटल, जीरो-बैलेंस बचत खाता है जिसे भारत का कोई भी निवासी ऑनलाइन खोल सकता है। हम आपको कोटक 811 जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिसकी मदद से आप अपना अकाउंट आसानी से खोल पाएंगे।
kotak mahindra bank customer care number, kotak mahindra bank customer care, kotak mahindra bank credit card, kotak mahindra bank account open, kotak mahindra bank zero balance account, kotak mahindra bank zero balance account opening online, kotak mahindra bank online account open,
कोटक 811 बचत खाता क्या है ? [kotak mahindra bank account opening]
Kotak 811 Savings Account Full Details :
kotak mahindra bank account opening: कोटक 811 एक डिजिटल जीरो बैलेंस बचत खाता है, जिसे हर कोई (केवल निवासी भारतीय व्यक्ति) द्वारा ऑनलाइन (Online) खोला जा सकता है। कोटक 811 डिजिटल बचत खाता आपको अपनी ज़रूरतों के आधार पर ज़ीरो बैलेंस बचत खाते लिए आवेदन करने देता है, जो आपकी सभी वित्तीय ज़रूरतों और दिन-प्रतिदिन के लेन-देन के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में कार्य करता है। कोटक 811 जीरो बैलेंस अकाउंट वित्तीय लेन-देन का एक सरल माध्यम है। कोटक महिंद्रा बैंक भारत में जीरो-बैलेंस डिजिटल बचत खाते की अवधारणा पेश करने वाला पहला वित्तीय संस्थान था। कोटक जीरो बैलेंस अकाउंट में वीडियो केवाईसी की सुविधा भी उपलब्ध है। इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी और कभी भी खोला जा सकता है।
CLICK TO OPEN ZERO BALANCE ACCOUNT ONLINE [kotak mahindra bank account opening]
kotak mahindra bank account opening More Details
kotak mahindra bank account opening: इस बैंक में आप केवल 5 मिनट में ही अपना सेविंग अकाउंट (Saving Account) जीरो बैलेंस पर ओपन कर सकते हैं। साथ ही इस Saving Account को ओपन करने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट (Document) की भी जरूरत नहीं पड़ती और ना ही ब्रांच विजिट करने की जरूरत पड़ती है। आपका Saving Account तुरंत ही एक्टिवेट भी कर दिया जाता है। Kotak Mahindra Bank अन्य बैंकों की तुलना में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट भी प्रदान कर रही है। आमतौर पर अब सभी बैंकों में Saving Account पर लगभग 3.5% का ब्याज प्रदान किया जाता है। वही Kotak 811 Savings Account में ग्राहकों को बैंक द्वारा लगभग 6% तक का ब्याज प्रदान किया जाता है। जो कि अन्य बैंकों की तुलना में काफी ज्यादा है।
kotak mahindra bank account opening: कम डॉक्यूमेंट और सुविधा पूर्वक Saving Account ओपन करने की प्रक्रिया के साथ ही Kotak Mahindra Bank अपने ग्राहकों को आज कल की लगभग सभी आवश्यक सेवाए प्रदान करती है। इसके अलावा, बैंक Saving Account से आप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, आईएमपीएस (Immediate Payment Service) , RTGS, नेफ्ट जैसी सुविधाओं का फ्री में लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले वाले डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन शॉपिंग अथवा ऑफलाइन शॉपिंग भी कर सकते भी कर सकते हैं।
kotak mahindra bank account opening: कोटक 811 बचत खाता खोलने के लिए हमें निम्न आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होती है
(To open Kotak 811 savings account we require the following documents.)
1. पैन कार्ड (अनिवार्य) [PAN CARD]
2. आधार कार्ड (Adhar Card)
3. मोबाइल नंबर
kotak mahindra bank account opening: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) जीरो बैलेंस अकाउंट (Zero Balance Account) कैसे खोले, जाने इस आर्टिकल की मदद से सम्पूर्ण जानकारी :
kotak mahindra bank account opening: ऑनलाइन तरीके से Kotak Mahindra Bank से zero balance account खोलने के निम्न स्टेप्स (steps) होते है :-
Steps 1. सबसे पहले आप अपने Android मोबाइल फोन पर Google Play स्टोर पर जाएं।
Steps 2. अब आपको अपने Android मोबाइल फोन में Kotak Mahindra Bank का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।
Steps 3. इस एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन करना होगा। ओपन करने के बाद होम स्क्रीन पर दिखाई देने वाले गेट स्टार्ट नाउ बटन पर क्लिक करना होगा।
Steps 4. जैसे ही आप गेट स्टार्ट बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। वहां पर आपको अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर भरना होगा। मोबाइल नम्बर भरने के बाद दिए गए Continue Button पर क्लिक करना होगा।
Steps 5. जैसे ही आप मोबाइल नंबर इंटर करते है तो, आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। जिससे आपको इंटर करने के बाद अब Continue Button पर क्लिक करना होगा।
Steps 6. मोबाइल नंबर वेरीफाई (verify) होने के बाद आपको अगले स्टेप्स में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा। आधार नंबर डालने के बाद Continue Button पर क्लिक करें।
Kotak Mahindra Bank Details :
Steps 7. अगले स्टेप्स में आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना होगा व डेट ऑफ बर्थ (DOB) भरनी होगी। नीचे दिए गए Continue Button पर क्लिक करना होगा।
Steps 8. अब अगले स्टेप में अपना एड्रेस भरकर Continue Button पर क्लिक करें।
Steps 9. इसके अगले स्टेप में में अपना पैन कार्ड नंबर, अपना व्यवसाय, अपनी एनुअल इनकम आदि की जानकारी देने के बाद Continue Button पर क्लिक करें।
Steps 10. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जहां आपको अपने Marital स्टेटस, माता का नाम, पिता का नाम और ईमेल एड्रेस भरना होगा। इसके बाद Continue Button पर क्लिक करना होगा।
Steps 10. इसके अगले स्टेप में अपना एमपिन सेट करना होगा। जिसका उपयोग करके ही आप Future में Kotak Mahindra Bank के मोबाइल एप्लीकेशन में लॉगइन कर पाएंगे।
Steps 11. MPIN में सेट करने के बाद Continue Button पर क्लिक करें।
Steps 12. जैसे ही Continue Button पर क्लिक करेंगे। आपका Saving Account ओपन हो जाएगा और आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपका Saving Account नंबर, सी आर एन नंबर, IFSC कोड और UPI ID दिखाई देगा।
Steps 13. यदि आप चाहें तो अपने Saving Account में में में तुरंत ऑनलाइन ही कुछ पैसे डिपाजिट कर सकते हैं। या फिर इसे ऐसे ही छोड़ सकते हैं।
Steps 14. अब आपका Saving Account ओपन हो चुका है। आप इसका उपयोग कहीं भी किसी काम जैसे – ऑनलाइन फंड ट्रांसफर, शॉपिंग अथवा रिचार्ज आदि में उपयोग कर सकते हैं।
kotak mahindra bank account opening: कोटक 811 जीरो बैलेंस बचत खाते की निम्न विशेषताएं होती है :
- Kotak Mahindra Bank में कोई भी ग्राहक जीरो बैलेंस पर Saving Account ओपन कर सकता है।
- बैंक द्वारा ग्राहकों को वर्चुअल डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है। जिसका उपयोग ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग आदि में भी कर सकते हैं।
- कोटक महिंद्रा बैंक 811 सेविंग अकाउंट में आपको नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेफ्ट, आरटीजीएस आदि कि सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।
- कोटक 811 अकाउंट से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए कोई शुल्क नहीं है।
kotak mahindra bank customer care number
kotak mahindra bank customer care number : Contact us
For access to phone banking officer, please keep your CRN and MPIN or Debit Card/Credit Card PIN handy when you call us : kotak mahindra bank account opening
Kotak Number | Team | Working window |
1860 266 0811 | 811 | 08.00 AM to 08.00 PM (Monday to Saturday excluding Bank holidays) |
1860 266 2666 | Credit card and Credit Card mis-sell Related Helpline | 24*7 |
Kotak 811 Savings Account के बारे में सामान्यता पूछे जाने वाले सवाल –
Question 1. वर्चुअल कार्ड क्या होता है? और इसका आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
Answer. Kotak Mahindra Bank द्वारा आपको आपके मोबाइल एप्लीकेशन में एक वर्चुअल डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है। जिसका उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग आदि में कर सकते हैं।
Questions 2. अपने खाते में पैसे कैसे जमा करें?
Answer. ऑनलाइन ही अपने Saving Account में पैसे जमा कर सकते हैं। और यदि आप ऑनलाइन नहीं जमा करना चाहते हैं। तो आप Kotak Mahindra Bank की किसी नजदीकी शाखा में जाकर अपने Saving Account में पैसे जमा कर सकते हैं।
Questions 3. कोटक महिंद्रा बैंक में कितने से खाता खुलता है?
Answer. कोटक महिंद्रा बैंक में बिलकुल फ्री में जीरो बैलेंस से साथ अपना सेविंग बैंक अकाउंट खुलवा सकते हो। वो भी घर बैठे ऑनलाइन।
Apply Au Bank Credit Card: Zero Anual Charges and Zero Processing Fee : kotak mahindra bank credit card
इन्हें भी पढ़े :
Mobile Phone Under 30000: 30,000/- रूपये के अंदर आने वाले लेटेस्ट 5G मोबाइल फ़ोन
Earbuds Under 2000 : ब्रांडेड Earbuds पर 50% तक की भारी छुट, जानिये उन Earbuds के बारे में
Car Under 5 Lakh: जानिए कारों के बारे में जिनकी कीमत है 5 लाख या 6 लाख है।
1 comment on “kotak mahindra bank account opening: कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले, जाने सम्पूर्ण जानकारी”