One Time Exam Fees and Registration: मध्य प्रदेश शिवराज सरकार के कैबिनेट का एक और फैसला, विद्यार्थियों के पक्ष में.
One Time Exam Fees and Registration in MP : पहले मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने बड़े फैसले किए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर 4 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक देर रात तक जारी रही. इसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई बैठक में 118 प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मोहर लगाई गई. इसके तहत कर्मचारी चयन मंडल की एग्जाम्स के लिए अब वन टाइम फीस और रजिस्ट्रेशन फीस ली जाएगी। इसके तहत एक साल में मंडल में होने वाली जितनी भी परीक्षाएं है वो बिना किसी अन्य शुल्क के दी जा सकेगी। नए वेतनमान का लाभ देने के साथ ही हितग्राहियों के लिए वेतन भत्ते और मानदेय में भी वृद्धि की गई. shivraj cabinet meeting, mp yojana 2023, mp yojana list, mp yojana in hindi
Table of Contents
प्रदेश के युवाओं को भी बड़ी राहत दी गई है. कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा देने वाले युवाओं को अब साल में केवल एक ही बार परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा
One Time Registration Fees : प्रतियोगी परीक्षाओं में कैंडिडेट से वन टाइम फीस लेने के अलावा 2 नए बने जिले मैहर और पांढूर्ना को कैबिनेट ने हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही 118 प्रस्तावों में सहमति बनी।युवा अगर पांच फॉर्म भर रहे हैं और सभी की फीस 400 रुपये है. ऐसे में व्यक्ति को 2000 रुपये भरने पड़ते हैं. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. प्रदेश में होने वाले हर एग्जाम और इंटरव्यू के लिए केवल एक बार ही फीस भरनी होगी
शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की थी उन्होंने हाल ही में ऐलान करते हुए कहा था One Time Exam Fees के अंतर्गत युवा अगर एक वर्ष में पांच फॉर्म भर रहे हैं और सभी की फीस एवरेज में 400 रुपये है तो ऐसे में हर व्यक्ति को 2000 रुपये आवेदन शुल्क देने पड़ते
One Time Exam Fees and Registration in MP :
आवेदक को मात्र एक बार में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद पहली – परीक्षा में आवेदन भरने के समय उसे निर्धारित परीक्षा एवं पोर्टल शुल्क देना होगा एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद कैंडिडेट अपनी योग्यता व उम्र की पात्रता के अनुसार जब तक एग्जाम दे सकता है शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा गिफ्ट दिया One Time Registration Fees
One Time Exam Fees and Registration: सिर्फ एक बार ही परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगें और फिर से उन्हे भुगतान करने की जरूरत नहीं है और वह वर्ष में कई परीक्षायें दे सकते हैं वह भी सिर्फ एक बार के शुल्क में ।
One Time Exam Fees and Registration in MP :
किसी भी अन्य परीक्षा में आवेदन भरते समय उसे परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन भरते समय एम.पी. ऑनलाईन का निर्धारित पोर्टल शुल्क यथावत देय होगाOne Time Registration Feesइसके बाद अभ्यर्थी जितनी बार चाहे उतनी बार चाहे परीक्षाएं दे सकता है इस योजना का नाम “वन टाइम एग्जामिनेसन फीस स्कीम” है
मुख्यमंत्री की 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की योजना
One Time Exam Fees and Registration in MP: मध्य प्रदेश में महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना शुरू हो गई। बुधवार शाम को शासन ने आदेश जारी कर दिया। लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही महिलाओं को ही योजना का लाभ मिलेगा इन्हें हर महीने सिर्फ 450 रुपये में एक एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा। साल में सिर्फ 12 सिलेंडर ही 450 में मिलेंगे।
इन्हें भी पढ़े : –