Flipkart Axis Bank Credit Card: आइए जानते है फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? और इस  हम कैसे  Apply (अप्लाई) कर सकते है, आइए जानते है हम इस आर्टिकल की सहायता से :

flipkart axis bank credit card
Flipkart Axis Bank Credit Card: फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रोसेस (Process) जाने : 1

Flipkart Axis Bank Credit Card: फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is Flipkart Axis Bank credit card) ?

Flipkart Axis Bank Credit Card: यदि आप ऑनलाइन कुछ समान खरीदते हो तो, आप इस क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते हो। फ्लिपकार्ट (Flipcart) से ऑनलाइन (Online) खरीदारी पर कैशबैक (Cashback), डिस्काउंट (Discount) या ऑफर्स (Offers) प्राप्त करना चाहते है, तो आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank credit card) होना जरुरी है। तब ही आप इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

आजकल सब Online shopping करके चीजें खरीदना पसंद करते हैं। फ्लिपकार्ट (Flipcart), जहां आप किसी भी प्रोडक्ट या समान को ऑनलाइन (Online) खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ड (Flipcart) ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर एक Flipkart Axis Bank credit card बनाया है। यदि आप इस क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) के माध्यम से शॉपिंग करते हैं, तो आपको डिस्काउंट (Discount) के साथ अन्य सेवाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। 

Flipkart Axis Bank Credit Card: इस कार्ड की सहायता से आप फ्लिपकार्ट (Flipcart) से ऑनलाइन (Online) शॉपिंग पर 5% तक का कॅशबैक (Cashback) प्राप्त कर सकते है। इस कार्ड (Card) की खास बात यह है की, इसमें 5% तक का कॅशबैक (Cashback) का लाभ आप हमेशा उठा सकते है, फिर यदि फ्लिपकार्ट पर ऑफर हो या नहीं।

Flipkart axis bank credit card apply Now

Axix Bank Matual Fund: Invenstmen : More Time More Profit : Apply Now

Flipkart Axis Bank Credit Card Eligibility (फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता ) :

  • क्रेडिट कार्ड  (Credit Card) के लिए आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  •  भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है। 
  • न्यूनतम आयु (Age)18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष होना चाहिए।

Flipkart Axis Bank Credit Card (फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड) कैसे अप्लाई करें? आइए जानते है :

Steps.1  सबसे पहले फोन में फ्लिपकार्ट ऐप (Flipcart App) को ओपन करेंगे और मेनू बार में जाएंगे।

Steps.2 इसके बाद सभी ऑप्शन में से आप My Account के ऑप्शन पर क्लिक (Click) करना होगा।

Steps.3 यहां आपको अकाउंट (Account) संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दिखाई देती है। इसमें आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना होगा।

Steps.4 इसके बाद फ्लिपकार्ट अकाउंट (Account) से संबंधित जानकारी दिखाई देगी और नीचे की तरफ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड Apply (अप्लाई) करने का लिंक दिखाई देता है , उस पर क्लिक करना होगा।

Steps. 5 इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Flipkart Credit Card) अप्लाई करने के लिए फॉर्म भरना है। इसमें आपको पहले नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि आदि जानकारी भरनी होगी। इसके बाद Next पर क्लिक करे।

Steps.6 इसके अगले पेज में अपनी वित्तीय जानकारी (Financial Information) भरना होगी। आप यहां पैन नंबर (Pan Number), रोजगार की स्थिति (Employment Status), वार्षिक आय (Annual Income) जैसी जानकारी भरने के बाद Next पर क्लिक (Click) करना होगा। 

Steps.7 इसके बाद वाले पेज में अपना ई-मेल (E-mail), मोबाइल नंबर (Mobile Number), घर (Home) और ऑफिस का पता आदि जानकारियों को भरकर,  फिर Next पर क्लिक करे।

Steps.8 सारी जानकारी भरने के बाद आपसे पूछा जाएगा की क्या, आप एक्सिस बैंक (Flipkart Axis Bank Credit Card) के कर्मचारी है ? तो आपको Yes या No ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। फिर Finish बटन पर क्लिक करना है।

Steps.9 इसके बाद Terms & Conditions के बॉक्स को चेक करके, Accept & Continue पर क्लिक (Click) करना होगा।

Steps.10 इसके बाद आपके फ्लिपकार्ट अकाउंट से जो आपने आपके फ्लिपकार्ट में डाला था, उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। इस ओटीपी को भरकर और फिर Verify पर क्लिक करना होगा।

Steps.11 इसके बाद आपको आवेदन पत्र (Application) यहां पर जमा करना है।

Steps.12 इसके बाद आपको एक केवाईसी (KYC) यहां पर करना होगा। आपके जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट है उन सब की जानकारी भरनी होगी।  

Steps.13 इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जो मोबाइल नंबर आधार से लिंक होगा, उस पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। उसे Verify (वेरीफाई) करना होगा।

Steps.14 इसके बाद Axis bank (Flipkart Axis Bank Credit Card) का एजेंट (Agent) वीडियो कॉल (Video call) के माध्यम से आपकी KYC (केवाईसी) करेगा। जिसके बाद केवाईसी (KYC) की प्रक्रिया उनके द्वारा पूरी कर दी जाएगी।

Steps.15 KYC (केवाईसी) सफलतापूर्वक हो जाने के बाद और सारे स्टेप Complete (पुरे) करने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) कुछ दिनों में बन जाएगा। आपको पोस्ट द्वारा आपके एड्रेस (Address) मे कंपनी द्वारा भेज दिया जाएगा।


Flipkart Axis Bank Credit Card (फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड) बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Document) :

Flipkart Axis Bank Credit Card बनाने के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेजों (Document) की जरूरत होती है :

  1. पैन कार्ड (PAN Card)
  2. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  3.  ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  4. पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photograph)
  5. वोटर आईडी (Voter ID)
  6.  इनकम प्रूफ (Income Proof)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ (Benefits of Flipkart Axis Bank Credit Card) :

यदि आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) को बनवाते हैं तो आपको बहुत प्रकार के लाभ मिलेंगे। जिनका उपयोग आप कर सकते है :

  1. जब भी आप Flipkart से कोई समान खरीदते हैं, तो आपको 5% का कैशबैक का लाभ दिया जाता है। 
  2. इस क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) की सहायता से आप अपने ईंधन (Fuel) में छूट प्राप्त कर सकते है। 
  3. फ्लिपकार्ट ऐक्सिस क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) की तरफ से जब भी कोई समान खरीदता है, तो उन्हें EMI की सुविधा भी प्रदान की जाती है। यदि इस कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) से 2,500/- से अधिक की कोई खरीदारी करते हैं, तो उन्हें EMI की सुविधा प्रदान की जाती है। 
  4. यदि आप Myntra पर कोई समान खरीदते हैं तो आपको 15% यानि की 500/- रुपए तक का Cashback (कैशबैक) मिलेगा।
  5. जैसे ही इस कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) को एक्टिव (Active) करते हैं और फ्लिपकार्ट से कोई भी समान खरीदते हैं तो आपको 500/- का वाउचर दिया जाएगा। जिसका उपयोग आप बाद में कर सकते है। 


आवेदन करने के कितने दिनों बाद Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड दिया जाता है?

कार्ड के लिए आवेदन करने और सभी जरुरी दस्तावेज (Document) जमा या Approve (एप्रूव) करने के बाद, बैंक 25  से 30  दिन तक के  अंदर कार्ड जारी कर देता है

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे मिल सकता है?

यदि व्यक्ति भारतीय हैं तथा उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है। जिस व्यक्ति के पास इनकम (Income) का अच्छा स्त्रोत है। वह फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकता है।

Flipkart Axis Bank Credit Card के Customer Care नंबर क्या है ?

Flipkart Axis Bank Credit Card के Customer Care No.  1860 419 5555

इन्हें भी पढ़े :

AU Bank Credit Card: एयू बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन (Online) कैसे Apply करते है ? जाने सम्पूर्ण जानकारी

कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले, जाने सम्पूर्ण जानकारी

Mobile Phone Under 30000: 30,000/- रूपये के अंदर आने वाले लेटेस्ट 5G मोबाइल फ़ोन