CM Krishak Mitra Yojana 2023: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 16 सितम्बर 2023 को किया जा रहा है. इस योजना का शुभारंभ दिनांक 16-09-2023 को 2.00 PM बजे मिन्टो हॉल भोपाल में किया गया. इस आर्टिकल में हम जानेगें मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में आवेदन कैसे करें, पंजीकरण की प्रकिया क्या है और इस योजना में क्या लाभ मिलेगा. CM Krishak Mitra Yojana, Krishak Mitra Yojana apply online, Shivraj Cabinet Ke Fesle, kisan mitra yojana mp, Kisan mitra yojana status, mp kisan mitra portal, kisan mitra app, Mp News, MP Today News, Govt Schemes India, kisan mitra yojana up, Krishak Mitra Yojana 2023, Kishan mitra yojana 2023, Kisan mitra yojna apply online, Kisan mitra youa pdf, kisan mitra yojna mp

CM Krishak Mitra Yojana
CM Krishak Mitra Yojana 2023: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन (Online Application), पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Process) व लाभ (Benefit) 1

CM Kisan Mitra Yojana: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाममुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना
राज्य का नाम मध्य प्रदेश
इस योजना का लाभ कौन ले सकता है ?मध्य प्रदेश के किसान
इस योजना का उद्देश्यस्थायी कृषि पंप कनेक्शन पर अनुदान प्रदान करना
योजना के प्रारंभ वर्ष 16 सितम्बर 2023
50 प्रतिशत अनुदान राशिराज्य सरकार : मध्य प्रदेश शासन
40 प्रतिशत राशि संबंधित कृषक या कृषकों के समूह को देना है
10 प्रतिशत अनुदान राशि विद्युत वितरण कंपनी वहन करेगी

CM Krishak Mitra Yojana 2023: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का उद्देश्य उन किसानों को लाभ पहुचना है जिन किसान भाइयों के पास खेत है , खेत पर प्रयाप्त जल व्यवस्था भी है और सिचाई के लिए पम्प भी है किन्तु उनके पास बिजली कनेक्शन नही है उन किसानों को इस योजना के माध्यम से स्थायी कृषि पंप कनेक्शन दिए जायेंगे.

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना
CM Krishak Mitra Yojana 2023: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन (Online Application), पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Process) व लाभ (Benefit) 2

CM Krishak Mitra Yojana 2023: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में क्या लाभ मिलेगा

CM Krishak Mitra Yojana: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मुख्यमंत्री निवास ‘समत्व भवन’ में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा राज्य में कृषक / कृषकों के समूह को 3 हार्सपावर या अधिक क्षमता के स्थायी कृषि पंप कनेक्शन प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना ( CM Kisan Mitra Yojana ) का अनुमोदन किया गया है। यह योजना लागू होने की तिथि 16 सितम्बर 2023 से 2 वर्षों तक प्रभावशील रहेगी। प्रथम वर्ष में इस योजना अंतर्गत 10000 पंपों का लक्ष्य रखा गया है। योजना में कृषक / कृषकों के समूह को 3 हार्सपावर या अधिक क्षमता के स्थायी पंप कनेक्शन हेतु विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अधिकतम 200 मीटर दूरी तक 11 केव्ही लाईन का विस्तार एवं वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किया जायेगा एवं लाईन का विस्तार केबल के माध्यम से किया जायेगा। विद्युत अधोसंरचना विकास लागत की केवल 50 प्रतिशत राशि (Fifty Percent Amount) का वहन संबंधित कृषक या कृषकों के समूह द्वारा किया जाएगा तथा बाकि 40 प्रतिशत राशि (Fourty Percent Amount ) का वहन राज्य शासन एवं 10 प्रतिशत राशि (Ten Percent Amount) का वहन विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जायेगा। योजना अंतर्गत अधोसंरचना विस्तार का कार्य, समस्त सामग्री सहित विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जायेगा। साथ ही पंप कनेक्शन के लिये स्थापित लाईन, ट्रांसफार्मर आदि का संधारण (मेंटेनेंस) भी विद्युत् वितरण कंपनी द्वारा किया जायेगा। content credit by mpinfo.org

CM Krishak Mitra Yojana 2023: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना की पात्रता

  1. आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. केवल मध्य प्रदेश के कृषि उपभोक्ता ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  3. इस योजना का लाभ केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों द्वारा नहीं लिया जा सकता है।
  4. इस योजना का लाभ लेना वाल कृषक आयकरदाता न हो.

CM Krishak Mitra Yojana 2023: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में आवेदन की प्रकिया

  1. सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी विद्युत विभाग में जाना होगा।
  2. इसके बाद वहा से CM Krishak Mitra Yojana 2023: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का आवेदन प्राप्त करना होगा.
  3. विद्युत विभाग में आवेदन उपलब्ध नही होने पर सादे कागज पर आवेदन बनाकर देना होगा.
  4. इसके बाद आपसे आवेदन में पूछी गई सभी जानकारियों को भरना होगा जैसे – आपका नाम,पता , मोबाइल नंबर , आधार कार्ड नंबर …….आदि.
  5. इसके बाद आपको आवेदन के साथ मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो को आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा।
  6. इसके पश्चात आपको यह आवेदन पत्र विद्युत विभाग में जमा करना होगा।

निष्कर्ष :-

CM Krishak Mitra Yojana 2023: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का उद्देश्य मध्य प्रदेश के उन किसानों को लाभ पहुचना है जिन किसानो के पास कृषि पंप कनेक्शन नहीं है. एसे कृषक को इस योजना के माध्यम से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन प्रदान करना है.

इन्हें भी पढ़े :-

अतिथि शिक्षक आदेश Today: अतिथि शिक्षक( Guest Teacher) के सम्बन्ध में आज तक सभी जानकारी | MP GUEST TEACHER : 02 सितम्बर 2023 को भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षक पंचायत में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणाए

RBI Assistant Notification 2023 आरबीआई ने असिस्टेंट के 450 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया

मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी मौसम विभाग के रिकॉर्ड तोड़ देने वाली बारिश, इस साल की सबसे अधिक चिंतित कर देने वाली चेतावनी की है जारी

LPG Gas Cylinder Price : इस रक्षाबंधन पर गैस सिलेंडर का दाम हुआ कम ,जाने कितने में मिलेगा गैस सिलेंडर

Leave a Reply