ladli behna yojana new update : अब 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित बहनें भी ले सकेगी लाडली बहना योजना का लाभ। जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए पहुचें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है कि अब अविवाहित बहनों को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का फायदा दिया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा, लाड़ली बहनों का परिवार एक करोड़ 32 लाख का हो गया है। अब अविवाहित बहनों का नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा। साथ ही रसोई गैस सिलेंडर भी 450 रुपये में दिया जाएगा। ladli bahan yojana, ladli behna yojana, ladli behna yojana list 2023, ladli behna yojna form pdf, ladli behna yojana login, ladli behna yojana new update today, ladli behna yojana status check, ladli behna yojana madhya pradesh, ladli behna yojana mp, ladli behna yojana online apply mp, ladli behna yojana new update in hindi, ladli behna yojana news, ladli behna yojana online, ladli behna yojana eligibility

Whatsapp Group से जुड़ेJoin Whatsapp Group
Telegram Group से जुड़ेJoin Telegram Group
Social Media Links
ladli behna yojana new update
ladli behna yojana new update : अब 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित बहनें भी ले सकेगी लाडली बहना योजना का लाभ 1

ladli behna yojana new update: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिव शक्ति संवाद के दौरान लाडली बहना योजना का लाभ प्रदेश की अविवाहित लड़कियों को देने के बारे मैं जिक्र किया और इस पर विचार विमर्श करने के बारे मैं कहा, उन्होंने कहा लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ ले रही बेटियाँ को भी 21 वर्ष की उम्र से 1000 रूपए प्रति महीना दिया जाएगा इस पर विचार किया जा रहा हैं, सरकार द्वारा इसके बारे मैं कोई घोषणा नहीं की गई हैं,

ऐसी बहनें जो 21 वर्ष से अधिक हैं और जिन्होंने विवाह नहीं किया वे लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र हैं। उनका नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बड़ी घोषणा जबलपुर में शुक्रवार को गौतमजी की मढ़िया में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इसी के साथ मामा ने एक और घोषणा भी की।

योजना के नामलाडली बहना योजना 4.0
लाभ कौन ले सकता है ? मध्य प्रदेश की 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित / विवाहित बहनें
लाडली बहना योजना फॉर्मDownload Ladli Behna Yojna Form pdf
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
लाडली बहना योजना में आवेदन कहाँ करेंकैंप / ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय और आंगनवाड़ी केन्द्रों में भरें जा रहे है।
लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx
लाडली बहना योजना के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के उत्तर जानें Ladli Behna Yojana Related all FAQ
लाडली बहना योजना स्टेटस (अनंतिम सूची)Ladli behna yojana status check
ladli behna yojana new update

ladli behna yojana new update: लाडली बहन योजना मध्य प्रदेश में काफी दिनों से चल रही है इस योजना की अंतर्गत महिलाओं को आने प्रकार अकेला प्राप्त हो रहे हैं सादगी इस योजना के दो चरण पहले चरण एवं दूसरे चरण में आवेदन सफलतापूर्वक महिलाओं ने कर दिए हैं इसी के साथ जो महिलाएं इन दोनों चरणों में आवेदन नहीं कर पाए थे उन महिलाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने तीसरे चरण को शुरू करने करने ने लिया साधी तीसरे चरण में कुछ ने नियम लागू किए गए हैं लाडली बहन योजना के तीसरे चरण में अविवाहित बालिका अभी इस योजना में आवेदन कर सकती हे एवं किसी योजना का लाभ ले सकती है

ladli behna yojana new update: मुख्यमंत्री की घोषणा यहीं नहीं रुकी, उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं में ज्यादा नंबर लाने पर अब एक-एक नहीं, तीन-तीन छात्र और छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। यह योजना अगले साल से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में लागू होगी। जनसभा के बाद उन्होंने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की। सरकार नहीं परिवार चलाता हूं मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं।बड़ी घोषणा कर दी है। इसमें अब 21 साल की अविवाहित महिलाओं को भी लाड़ली बहना का लाभ मिलेगा। सीएम शुक्रवार को जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। जब उन्होंने ये घोषणा की

लाडली बहना योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं।

cm tweet ladi behna yojna
ladli behna yojana new update : अब 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित बहनें भी ले सकेगी लाडली बहना योजना का लाभ 2

बहनों की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए लाड़ली बहना योजना बनाई है। इस योजना का समाज में व्यापक प्रभाव पड़ा है, इससे बहनों का मान सम्मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना में बहनों को हर माह एक हजार रूपये दिए जा रहे हैं। अब 10 अक्टूबर से 1250 रुपए दिए जाएंगे और धीरे-धीरे कर इसे बढ़ाकर 3000 रूपये तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा। राखी के कच्चे धागे की कसम बहनों की जिंदगी बदले बिना चैन से नहीं बैठूंगा।

“धरती के संसाधनों पर बहनों का भी अधिकार है, मैंने पैसा नहीं दिया अपनी बहनों को सम्मान दिया है।”

ladli behna yojana new update: मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कुछ बहने ऐसी है जिन्‍होनें विवाह नहीं किया है उन्हें भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। उन्‍होनें कहा कि 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने पर लैपटॉप देते थे अब 60 प्रतिशत अंक लाने पर लैपटॉप दिया जाएगा। साथ ही अपने-अपने हायर सेकेण्‍ड्री में बारहवीं में सर्वाधिक अंक लाने वाली 3 बेटी व 3 बेटे को स्कूटी दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी का नाम छूट गया है तो उन्हें भी पक्का मकान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीमार होने पर इलाज की व्यवस्था भी उनकी सरकार ने की है।

ladli behna yojana new update: मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटियों के लिए कई योजना शुरू की :-

छठवीं और नवमीं कक्षा के दूसरे गांव स्कूल पढ़ने जाने वाले बच्चो को साइकिल खरीदने के लिए 4500 रूपए की राशि दी गई है। कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25000 रूपए दिए गए हैं। इसके साथ ही जो बच्चे 12वीं कक्षा में अपने स्कूल में टॉप आए है, उनमें बेटा और बेटी को स्कूटी दी गई है। इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी और वे अच्छे प्रतिशत के साथ पास होकर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं की आईआईटी, मेडिकल और दूसरी उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार द्वारा भरी जाएगी। लाडली बहना योजना

ladli behna yojana new update: सरकार एक के बाद एक कई बड़ी घोषणाएं कर रही है। वहीं, सीएम शिवराज ने जबलपुर जिले से लाड़ली बहना योजना को लेकर फिर एक नया एलान किया है।

cm ladli behna yojna new update
ladli behna yojana new update : अब 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित बहनें भी ले सकेगी लाडली बहना योजना का लाभ 3

सीएम ने आयु सीमा घटाकर 23 से 21 साल की है। उसके बाद 21 साल की महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं। सीएम शिवराज के इस घोषणा के बाद ऐसी बहनें जो 21 साल से अधिक हैं और जिन्होंने विवाह नहीं किया, वे लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र हैं। उनका नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाडली बहना और उज्ज्वला रसोई गैस की हितग्राही बहनों को 450 रुपए में रसोई गैस दी जायेगी, इसके फॉर्म भरवाये जा रहे हैं। उन्‍होनें कहा कि 1 किलो वाट तक के बिजली बिलों को जीरो किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है इसकी जनता मेरी भगवान है और पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक सांस है जनता की सेवा करते रहेंगे

ladli behna yojana new update: बड़ी घोषणा कर दी है। इसमें अब 21 साल की अविवाहित महिलाओं को भी लाड़ली बहना का लाभ मिलेगा। सीएम शुक्रवार को जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। जब उन्होंने ये घोषणा की

Whatsapp Group से जुड़ेJoin Whatsapp Group
Telegram Group से जुड़ेJoin Telegram Group
InstagramJoin Instagram
Join FacebookLike Facebook Page
Social Media Links

लाडली बहनों के लिए सम्बंधित योजना जानें :

LPG Cylinder Price: अब केवल 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा, मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को दिया सावन और रक्षाबंधन का तोहफा, जल्दी करें आवेदन , आवेदन की आखरी तारिक है नजदीक

लाडली बहना आवास योजना 2023 , लाडली बहना आवास योजना का फॉर्म पीडीएफ, कैसे भरे लाडली बहना आवास योजना फॉर्म , कब से भरे जायेंगे लाडली बहना आवास योजना के फॉर्म जानें l

CM Krishak Mitra Yojana 2023: मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन (Online Application), पंजीकरण प्रक्रिया (Registration Process) व लाभ (Benefit)

Leave a Reply