आइये जानते है AU Bank के बारे में :
AU Bank Credit Card: AU Bank का Full Form “Action and Urgency Small Finance Bank” है। यह बैंक लोन (Bank Loan), डिपॉजिट्स (Deposits) और पेमेंट प्रोडक्ट (Payment Product) को सर्विसेज प्रदान करता है। AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) एक भारतीय स्मॉल फाइनेंस बैंक है। AU स्मॉल फाइनेंस बैंक Cash Withdrawal, मनी ट्रांसफर (Money Transfer) और बिल भुगतान जैसी विभिन्न प्रकार की भुगतान सर्विसेज (Services) प्रदान करता है। यह बैंक बीमा, निवेश, डिजिटल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) सेवाएँ भी देती है। इसके साथ ही यह स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) कई प्रकार के लोन प्रदान करता है। जिसमें बिजनेस लोन (Business Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan) और होम लोन (Home Loan), वाहन लोन (Vehicle Loan), गोल्ड लोन (Gold Loan), कृषि लोन (Agriculture Loan) शामिल हैं।
au bank credit card status, u bank credit card customer care number, au bank credit card application status, au bank credit card apply online, au bank credit card apply, au bank credit card payment, au bank credit card benefits, au bank credit card offers, au bank credit card eligibility, au bank credit card charges, au bank credit card application, au bank credit card life time free
AU Bank Credit Card :
AU Small Finance Bank (एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक) ने कई तरह के क्रेडिट कार्ड्स (Credit Cards) लॉन्च किये हैं, जो सुविधाओं से लेकर खरीददारी तक की सभी सुविधाएँ प्रदान करते है। AU Bank entry level (एंट्री लेवल) से लेकर Premium Range तक के क्रेडिट कार्ड की उपलब्ध करता हैं। अपनी जरुरत के हिसाब से इन Credit Cards (क्रेडिट कार्ड्स) का चुनाव कर सकते हैं। इन क्रेडिट कार्ड्स (au bank credit card) की अच्छी बात यह हैं की, इनकी कोई Joining Fess नहीं हैं।
AU Bank Credit Card Apply Online
AU Bank Saving Account Apply Online (Zero Balance Digital Saving Account
Enjoy Up to 7.25% Interest)
AU Bank Credit Card: Features (एयू बैंक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं) :
- इन क्रेडिट कार्ड्स (Credit Cards) के आवेदन में किसी Document (दस्तावेज) की जरुरत नहीं होती है। इसके लिए हम ऑनलाइन (Online) Apply कर सकते है।
- क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पाने के लिए इसकी कोई जोइनिंग फीस (Joining Fess) नहीं लगती है।
- कार्ड fuel (ईंधन) की खरीद पर कैशबैक (Cashback), मूवी टिकट और खाने के बिल पर छूट भी प्रदान करता है।
- क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के माध्यम से किये जाने वाले हर बिल के भुगतान पर रीवार्ड्स पॉइंट प्राप्त होते है।
- इस कार्ड (au bank credit card) की मदद से कम ब्याज के साथ ही आपको एयरपोर्ट और लांज की सुविधा प्राप्त होती है।
Types of Credit Card (क्रेडिट कार्ड के प्रकार) :
- AU Bank LIT Credit Card (एलआईटी क्रेडिट कार्ड)
- AU Bank Zenith Credit Card (एयू जेनिथ क्रेडिट कार्ड)
- AU Bank Altura Plus Credit Card (एयू अल्टुरा प्लस क्रेडिट कार्ड)
- AU Bank Altura Credit Card (एयू अल्टुरा क्रेडिट कार्ड)
- AU Bank Vetta Credit Card (एयू वेट्टा क्रेडिट कार्ड)
हम बात कर रहे है AU Bank LIT Credit Card (एयू बैंक लिट क्रेडिट कार्ड) apply कैसे करते है? आइए जानते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी (AU Bank Credit Card) :
इन्हें भी पढ़े : kotak mahindra bank account opening: कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले, जाने सम्पूर्ण जानकारी
एयू बैंक लिट क्रेडिट कार्ड कैसे आवेदन करे? (AU bank LIT Credit Card Online Apply) : au bank credit card:
यदि हम क्रेडिट कार्ड (AU Bank Credit Card) लेना चाहते है तो हमे निम्न Steps को फोलो करना होगा :
Step -1 सबसे पहले आपको https://www.aubank.in/ मे AU Bank LIT Credit Card apply (एयू बैंक लिट क्रेडिट कार्ड) सर्च करना होगा। उसके बाद आपको AU Bank की official वेबसाइट मिलेगी, जिस पर आपको Click करना है।
Step- 2 उसके बाद आप AU Bank (एयू बैंक) के official वेबसाइट पर पहुँच जायंगे। वहां पर apply Now का बटन दिखेगा। जिस पर आपको Click करना है।
step 3 उसके बाद जैसे ही आप Apply Now के बटन पर Click (क्लिक) करते है, तो आपके सामने कुछ Interface (इंटरफेस) दिखाई देता है।
Step-4 जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर (Mobile No.) और पैन कार्ड (Pan Card) नंबर को (enter) एंटर करने के बाद terms and condition को स्वीकार करना होता है। और send OTP (ओटीपी) के बटन पर click करना होगा।
Step-5 उसके बाद अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) Varify (वेरिफाई) करवाना होता है। उसके लिए Next Step मे आपको अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) नंबर को एंटर करना है। उसके UIDAI (Unique Identification Authority of India) की terms and condition को स्वीकार करना होगा और proceed (प्रोसीड) के बटन पर click करना है।
Step-6 जिसके बाद आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा, उस पर OTP Send सेंड किया जाएगा। आपको वह OTP enter करना होता है। OTP एंटर करते ही आपका आधार कार्ड Verify (वेरिफाई) हो जाता है।
Step-7 जैसे ही आप इन steps को पूरा कर लेते है। वैसे ही आपके सामने एक आवेदन फार्म (Application Form) खुल के आता है।
Step-8 अब आपको उसमे सभी Personal Detials (गोपनीय जानकारी) और Employment details (रोजगार का विवरण) को भरना होता है। साथ ही यह जानकारी देना होती है की, आप इस क्रेडिट कार्ड को किस Address पर Receive या प्राप्त करने वाले है।
Step-9 उसके बाद यहाँ पर वीडियो KYC भी करवाना होता है। आपको सभी डॉक्युमेंट्स जैसे की आधार कार्ड (Aadhar Card ) और Salary Slip (वेतन पर्ची) अपलोड करने के बाद submit करना होता है।
Step-10 इसके बाद जैसे ही आप Application (आप्लिकेशन) को सबमिट करते है। बैंक आपके सभी जानकारी (Information) को Verify करती है।
Step-11 सारी जानकारी सही भरने के बाद बैंक आपके एप्लीकेशन को Approve या अनुमति देगी।
AU Bank Credit Card (क्रेडिट कार्ड) बनवाने के लिए आवश्यक (Documents) डॉक्युमेंट्स :
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- पेन कार्ड (Pan Card)
- Income Proof (इनकम प्रूफ)
- Photograph (फोटोग्राफ)
एयू बैंक लिट क्रेडिट कार्ड फ़ीस (AU bank LIT Credit Card Fees and charges) :
AU Bank Credit Card: यदि आप इस कार्ड को लेते हैं, आपको कोई भी जॉइनिंग शुल्क (Joining Fee) या ऐन्यूअल शुल्क (Annual Fee) नहीं देना पड़ता हैं। इस कार्ड (au bank credit card:)की खास बात यह है की इसकी इस कार्ड पर कोई भी फीस नहीं देनी होती है। यह जीवन भर के लिए मुफ़्त (Free) क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हैं।
जॉइनिंग शुल्क (Joining Fee) → शून्य (0 रुपये ) हैं।
ऐन्यूअल शुल्क (Annual Fee) → शून्य (0 रुपये ) हैं।
AU Bank Credit Card Eligibility (एयू बैंक क्रेडिट कार्ड हेतु पात्रता) :
प्राइमरी कार्डधारक (Primary Cardholder) की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। Add-on कार्डहोल्डर (Cardholder) की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए।
Conclusion (निष्कर्ष) :
AU Bank Credit Card: इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की एयू बैंक क्रेडिट कार्ड (AU Bank Credit Card) कैसे बना सकते है? और एयू बैंक क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए हमारी पात्रता (Eligibility) क्या है? एयू स्मॉल फाइनेंस एलआईटी क्रेडिट कार्ड (au bank credit card) सबसे अच्छे क्रेडिट कार्डों में से एक है। यहां से आप रिवॉर्ड पॉइंट, कैशबैक आदि बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कैशबैक चाहने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड है। Credit Card के लिए कैसे आवेदन करना है, हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने की कोशिश की है।
AU Bank का पूरा नाम क्या है?
AU Bank का पूरा नाम Action and Urgency small Finance Bank है।
AU बैंक सरकारी है या प्राइवेट ?
AU बैंक एक private बैंक है।
एयू बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?
1800 1200 1200 (Toll free numbers)
1800 26 66677 (Toll free numbers)
इन्हें भी पढ़े :
कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले, जाने सम्पूर्ण जानकारी
Mobile Phone Under 30000: 30,000/- रूपये के अंदर आने वाले लेटेस्ट 5G मोबाइल फ़ोन
Earbuds Under 2000 : ब्रांडेड Earbuds पर 50% तक की भारी छुट, जानिये उन Earbuds के बारे में
Car Under 5 Lakh: जानिए कारों के बारे में जिनकी कीमत है 5 लाख या 6 लाख है।
1 comment on “AU Bank Credit Card: एयू बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन (Online) कैसे Apply करते है ? जाने सम्पूर्ण जानकारी”