Best Car Under 10 Lakh – इंडियन मार्केट में कई गाड़ियां मौजूद है जो लोगों के बजट में भी आ जाती है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं , और आपका बजट 10 लाख रुपये का है तो आज हम आपके लिए 10 लाख के अंदर आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।
Best Car Under 10 Lakh – किसी भी भारतीय के लिए नई कार खरीदते समय ज़्यादातर उसका ध्यान कार की कीमत और बेहतर माइलेज पर रहता है। इस आर्टिकल में हम आपको 10 लाख से कम कीमत वाली बेहतरीन कारों के बारे में बताएंगे जोकि सभी कारें अपनी कीमत के लिए शानदार मूल्य प्रदान करती हैं |
Best Car Under 10 Lakh – जानिए कारों के बारे में जिनकी कीमत है 9 लाख या 10 लाख है , 9 -10 लाख के अंदर आने वाली करों की सम्पूर्ण जानकारी
Best Car Under 10 Lakh in hindi, Maruti Suzuki Ciaz under 10 lakh , Maruti Suzuki Ciaz car under 10 lakh, Maruti Swift car under 10 lakh, Tata Punch EV car under 10 lakh, MG ASTOR car under 10 lakh , Mahindra XUV300 Turbo under 10 lakh , Kia Sonet under 10 lakh ,Tata Tiago EV car under 10 lakh , best car under 10 lakh, new car under 10 lakh, car under 10 lakh in india. (Best Car Under 10 Lakh)
Maruti Suzuki Ciaz (मारुति सुजुकी सियाज)
Best Car Under 10 Lakh – सबसे पहले बात करते हैं मारुति सियाज की , देश में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी मारुति है , इसकी शुरुआती कीमत 9.40 लाख है जो लगभग ₹ 12.45 लाख तक जाती है, वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर मारुति सुजुकी का माइलेज 20.04 – 20.65 किमी/ली है, मारुति ऑल्टो के साथ 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन मिलता है ,मारुति सुजुकी सियाज पेट्रोल के मूल्य और सीएनजी मूल्य के अनुसार variant for ऑल्टो 888 ranges के बीच में Rs. 9.40 लाख – Rs. 10.00 लाख पर उपलब्ध है। मारुति सुजुकी सियाज 5 सीटर है ,और सियाज लम्बाई 4490 मिमी, चौड़ाई 1730mm, और व्हीलबेस 2650mm है। इस कार में सुरक्षा के लिए आपको 2 एयरबैग मिलेंगे जो मुख्यत : चालक और यात्री के लिए होंगे |
Best Car Under 10 Lakh – मारुति सियाज को भारत में 1 अप्रैल, 2023 को लॉन्च किया गया था, मारुति सियाज की खूबियों की बात करें तो इसमें स्पेस, राइड क्वालिटी जैसी कई बुनियादी बातों का अच्छे से ध्यान रखा गया है। एसएचवीएस की वजह से मारुति सियाज़ का पेट्रोल वेरिएंट में काफी अच्छा माइलेज देता है ,जो किसी अन्य कार के सेगमेंट से शायद ही मिलता हो, वहीं मिड साइज़ सेडान सेगमेंट में सियाज़ सबसे अफोर्डेबल कार है। मारुति सुजुकी सियाज एक सेफ कार है ,सियाज को 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग पर उपलब्ध है |
Maruti Suzuki Ciaz (मारुति सियाज) के मुख्य स्पेसिफिकेशन
माइलेज – 20.65 ARAI रिपोर्टेड
ईंधन – पेट्रोल
ड्राइविंग रेंज – 888km
fuel type – सीएनजी
ऊंचाई – 1485mm
एयरबैग्स – 2 एयरबैग
स्टीयरिंग प्रकार – पावर असिस्टेड (इलेक्ट्रिक)
पहियों का प्रकार – स्टील रिम्स
बूटस्पेस (एल) – 510
ईंधन टैंक क्षमता (एल) – 43
ट्रांसमिशन टाइप – मैनुअल – 5 गियर
बॉडी टाइप – हैचबैक
Maruti Swift (मारुति स्विफ्ट)
Best Car Under 10 Lakh – मारुति सुजुकी सियाज के बाद अब बात करते है Maruti Swift की , Maruti Swift की शुरवाती कीमत Rs. 6.49 लाख – 9.59 लाख तक जाती है , Maruti स्विफ्ट का माइलेज 24.8 से 25.75 किमी/लीटर है , इसका ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 25.75 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 24.8 किमी/लीटर है। मैनुअल सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 32.85 किलोमीटर/ किलोग्राम है। इस कार में कुल 5 लोगो के बैठने की क्षमता है।
Best Car Under 10 Lakh – Maruti Swift , पेट्रोल और सीएनजी मूल्य के अनुसार variant for ऑल्टो 888 ranges के बीच में , ₹ 7.75 लाख – ₹ 9.59 लाख के बीच में यह उपलब्ध है ,अडोनी में मारुति स्विफ्ट एलएक्सआई की प्राइस 6.49 लाख है , Maruti Swift की लम्बाई 3860 (mm), चौड़ाई1735 (mm) , ऊंचाई1520 (mm) है , इसका कुल वजन 1355 kg है , इस कार में व्हील साइज14 inch देखने को मिलती है , Maruti Swif कार में 5 सीटर शमिल है , सुरक्षा की बात करें तो इस कार में 6 एयर बैग उपलब्ध है , यह एक हैचबैक कार है |
Maruti Swift (मारुति स्विफ्ट) के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
पेट्रोल माइलेज – 24.8 किमी/लीटर
पेट्रोल फ्यूल टैंक क्षमता – 37 लीटर
fuel type – सीएनजी
ऊंचाई – 1520 mm
बूट स्पेस – 265 लीटर
सीटिंग कैपेसिटी – 5
ग्राउंड क्लीयरेंस अनलेडन – 163 (मिलीमीटर)
व्हील बेस – 2450 (मिलीमीटर)
कर्ब वेट – 920 kg
Tata Punch EV (टाटा पंच ईवी)
Best Car Under 10 Lakh – टाटा पंच ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.29 लाख रुपये तक सीमित है,पंच ईवी 20 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें पंच ईवी स्मार्ट बेस मॉडल है ,और टाटा पंच ईवी एम्पावर्ड प्लस एस lr एसी fc टॉप मॉडल है, टाटा पंच ईवी में सीटिंग कैपेसिटी 5 मौजूद है , इसकी रेंज की बात करें तो 421 km की रेंज पर यह उपलब्ध हैं ,इसमें चार्जिंग options3.3 kw एसी charger बॉक्स | 7.2 kw एसी fast डीसी देखने को मिलता है , फ्यूल टाइप की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक मोड पर उपलब्ध है |
Best Car Under 10 Lakh – टाटा पंच ईवी एक चार्जिंग कार है , टाटा पंच अपने सेगमेंट में सबसे ज़्यादा बिकने वाले उत्पादों में से एक है। यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। अपने व्यावहारिक डिज़ाइन और मज़बूत निर्माण गुणवत्ता के साथ, कोई आश्चर्य नहीं कि यह सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों की सूची में बनी हुई है। इसकी लम्बाई 3857 (mm) , चौड़ाई 1742 (mm) , ऊंचाई 1633 (mm) , व्हील बेस 2445 (mm) है, टाटा पंच 28 वेरिएंट उपलब्ध है |
Best Car Under 10 Lakh – Tata Punch EV के फीचर में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाली 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एवं एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और सनरूफ (वह छत का हिस्सा जो खुल सकता है, जिससे आप कार की ऊपरी भाग में आसमान को देख सकते हैं) दिया गया है।
इन्हें भी जाने – Car Under 5 Lakh: 5 लाख रुपये से कम में खरीदें ये कारें
Tata Punch EV टाटा पंच ईवी के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
रेंज 315 – 421 केएम
पावर 80.46 – 120.69 बीएचपी
बैटरी कैपेसिटी – 25 – 35 kwh
चार्जिंग time डीसी – 56 min-50 kw(10-80%)
चार्जिंग time एसी – 3.6h 3.3 kw (10-100%)
बूट स्पेस – 366 Litres
अधिकतम टॉर्क – 190nm
ट्रांसमिशन टाइप – ऑटोमेटिक
बॉडी टाइप – एसयूवी
फ्यूल टाइप – इलेक्ट्रिक
MG ASTOR (एमजी एस्टर) SPRINT
Best Car Under 10 Lakh – MG ASTOR की कीमत Rs.10 लाख है जो अपने अलग अलग वेरिएंट के साथ लगभग Rs.18.35 लाख तक जाती है , इसे आप MG ASTOR को Rs.10 लाख के वजट में भी खरीद सकते है ,एमजी एस्टर स्प्रिंट में Manual ट्रांसमिशन के साथ 1498 cc इंजन दिया गया है, जो 1498 cc इंजन 108.49bhp@6000rpm की पावर और 144nm@4400rpm का टॉर्क को जनरेट करने में सक्षम है, एमजी एस्टर स्प्रिंट 5 सीटर कार है (यानि की इसमें कार में 5 लोग आराम से बेथ सकते हैं ),जो 15.43 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है , इसमें 6 एयर बैग उपलब्ध है |
Best Car Under 10 Lakh – एस्टर स्प्रिंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, touchscreen, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम system (abs), पावर विंडो रियर, के साथ पावर विंडो फ्रंट, व्हील कवर्स आदि देखने के मिलता है ,इसके ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 14.82 किलोमीटर प्रति लीटर है, एस्टर स्प्रिंट लम्बाई 4323 (mm) , चौड़ाई 1809 (mm) , ऊंचाई 1650 (mm) है , एस्टर स्प्रिंट के वेरिएंट में 7 कलर है , जिसमें ग्रीन with ब्लैक roof, हवाना ग्रे, white/black roof, स्टेर्री ब्लैक, औरोरा सिल्वर, ग्लेज़ रेड and कैंडी व्हाइट कलर का ऑप्शन दिया गया है।
MG ASTOR (एमजी एस्टर) के मुख्य स्पेसिफिकेशन
इंजन – 1498 सीसी
पावर – 108.49 बीएचपी
ट्रांसमिशन – Manual
ड्राइव टाइप – FWD
माइलेज – 15.43 किमी/लीटर
ट्रांसमिशन टाइप – ऑटोमेटिक
फ्यूल टैंक क्षमता – 45 लीटर
बॉडी टाइप – एसयूवी
सीटिंग कैपेसिटी – 5
व्हील बेस – 2585 (mm)
Mahindra XUV300 Turbo (महिंद्रा XUV300 टर्बो)
Best Car Under 10 Lakh – महिंद्रा xuv300 की ₹ 7.99 लाख है , लेकिन इसके और भी कई ऐसे वेरिएंट है जिसकी कीमत लगभग ₹.14.76 लाख तक है , महिंद्रा xuv300 की सीटिंग कैपेसिट 5 है , इसके माइलेज की बात करें तो 20.1 किमी/लीटर है , इसकी अधिकतम टॉर्क300nm@1500-2500rpm , एवं ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक ही है , फ्यूल -डीजल , इसका एआरएआई माइलेज19.7 किमी/लीटर तक है, महिंद्रा xuv300 की लम्बाई 3995 (mm) , चौड़ाई 1821 (mm) , ऊंचाई 1627 (mm) एवं इसी के साथ ही व्हील बेस 2600 (mm) है |
Best Car Under 10 Lakh – महिंद्रा xuv300 अभी तक सबसे ज्यादा बिकने वाली करो में से एक है , इसके मुख्य फीचर्स – पावर स्टीयरिंग , पावर विंडो फ्रंट , ड्राइवर एयरबैग एवं पैसेंजर एयरबैग के साथ साथ इसमें अलॉय व्हील,मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी मौजूद है ,इस कार डीजल फ्यूल टैंक क्षमता 42 लीटर है ,इसका स्टेयरिंग सिटी ड्राइव और हाइवे के हिसाब से बहुत बढ़िया है ,Mahindra XUV300 Turbo को आप ₹ 7.99 लाख – Rs.10 लाख के बजट में आसानी से ख़रीद सकते है |
हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ें व्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम
Mahindra XUV300 Turbo (महिंद्रा XUV300 टर्बो) के मुख्य स्पेसिफिकेशन
एआरएआई माइलेज – 19.7 किमी/लीटर
फ्यूल टाइप – डीजल
बॉडी टाइप – एसयूवी
वॉल्व प्रति सिलेंडर – 4
टर्बो चार्जर – हाँ
डीजल हाईवे माइलेज – 21 किमी/लीटर
एयर बैग – 6
रियर कैमरा – गाइडलाइंस के साथ
global ncap सुरक्षा rating – 5 स्टार
यह भी जाने – Rajgarh Tourist Spots : जानिये राजगढ़ घूमने के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में !
Kia Sonet (किआ सोनेट)
Best Car Under 10 Lakh – किया सोनेट कार की कीमत 8 लाख से शुरू है , इसके अलग अलग वेरिएंट होने की वजह से इसकी कीमत 15.77 लाख तक जाती है , किया सोनेट के साथ 1 डीजल इंजन और 2 पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर सोनेट का माइलेज 18.4 से 24.1 किमी/लीटर है। सोनेट 5 सीटर है और लम्बाई 3995 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1790 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2500 (मिलीमीटर) है। किया सोनेट कार को आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते है |
Best Car Under 10 Lakh – किया सोनेट कार में फ्यूल टैंक क्षमता 45 लीटर तक सीमित हैं , इसमें बूट स्पेस 385 लीटर तक है , इसकी खास बात यह है कि इसका बॉडी टाइप एसयूवी है , एवं हैचबैक ,डिस्प्लेसमेंट1493 सीसी, डीजल माइलेज एआरएआई19 किमी/लीटर और इसी के साथ ही स्टीयरिंग टाइप इलेक्ट्रिक है , किया सोनेट की लम्बाई 3995 (मिलीमीटर) , चौड़ाई 1790 (मिलीमीटर) , ऊंचाई 1642 (मिलीमीटर) तक है , इस कार की खास बात यह है की इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोलएयर क्वालिटी कंट्रोल भी मौजूद है |
Kia Sonet (किआ सोनेट) के मुख्य स्पेसिफिकेशन
माइलेज – 19 किमी/लीटर
डिस्प्लेसमेंट – 1493 सीसी
वॉल्व प्रति सिलेंडर – 4
टर्बो चार्जर – हाँ
ड्राइव टाइप – फ्रंट व्हील ड्राइव
बूट स्पेस – 385 लीटर
सीटिंग कैपेसिटी – 5
व्हील बेस – 2500 (mm)
टायर टाइप – रेडियल ट्यूबलेस
Tata Tiago EV (टाटा टियागो ईवी)
Best Car Under 10 Lakh – Tata Tiago EV की कीमत 7.99 लाख है , जो लगभग 11.49 लाख तक जाती है , टाटा टियागो ईवी के साथ 1 इलेक्ट्रिक इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। टियागो ईवी 5 सीटर है और लम्बाई 3769 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1677 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2400 (मिलीमीटर) है। साथ ही इसकी बूट स्पेस की बात करें तो 240 लीटर है ,टाटा टियागो ईवी के मुख्य फीचर्स – पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, ड्राइवर एयरबैग , एवं पैसेंजर एयरबैग , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि Tata Tiago EV कार में उपलब्ध है |
Best Car Under 10 Lakh – Tata Tiago EV कार का ट्रांसमिशन टाइप ऑटोमेटिक है ,इसकी लम्बाई 3769 (mm) , चौड़ाई 1677 (mm) , ऊंचाई1536 (mm) है , साथ ही इसका व्हील बेस 2400 (mm) तक उपलब्ध है , Tata Tiago EV सीटिंग कैपेसिटी 5 है ,Tata Tiago EV एक इलेक्ट्रॉनिक कार है इसका चार्जिंग टाइम 3.6h-7.2 kw (10-100%) एवं बैटरी कैपेसिटी24 kWh है , टियागो इलेक्ट्रिक चार चार्जिंग ऑप्शंस 15ए सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर, 7.2 किलोवाट एसी चार्जर और डीसीटी फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करती है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस के साथ ईबीडी और रियरव्यू कैमरा फीचर दिए गए हैं , Tata Tiago EV में रियर कैमरा गाइडलाइंस के साथ मौजूद है |
Tata Tiago EV (टाटा टियागो ईवी) के मुख्य स्पेसिफिकेशन
रेंज – 315 km
बॉडी टाइप – हैचबैक
ट्रांसमिशन टाइप – ऑटोमेटिक
मैक्सिमम पावर – 73.75bhp
फ्यूल टाइप – इलेक्ट्रिक
ड्राइव मोड – 2
पावर विंडोज – फ्रंट & रियर
व्हील साइज – 14 inch
एयर बैग – 2
रियर कैमरा – गाइडलाइंस के साथ
Best Car Under 10 Lakh – सम्बंधित कुछ प्रश्न (FAQ’S)
(1) इंडिया में सबसे सस्ती कार कौन सी है ?
इंडिया में मिलने वाली सबसे सस्ती कार मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 है, जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू है , ज़्यादातर लोग मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 खरीदना पसंद करते है |
(2) 10 लाख में सबसे अच्छी कार कौन सी है ?
10 लाख के बजट में सबसे अच्छी कारों में प्रमुख टाटा कर्व Rs. 9.99 लाख ,मारुति ग्रैंड विटारा Rs. 10.87 लाख , मारुति ब्रेज़ा Rs. 8.34 लाख तक सिमित है ,ज़्यादातर इन कारों की बिक्री भारत में ही होती हैं |
यह भी जाने – बागेश्वर धाम की आगामी कथा : श्री हनुमंत कथा का आयोजन लखनऊ उ.प्र. में किया जायेगा ,जाने अक्टूबर माह की NEW UPDATE ! (Best Car Under 10 Lakh)
ये भी पढ़ें – PM Internship Project : क्या हैं PM इंटर्नशिप परियोजना यह परियोजना कब,क्यों ,और किसके लिए तैयार की गई आवेदन कब से शुरू जाने सम्पूर्ण जानकारी ! (Best Car Under 10 Lakh)
4 comments on “Best Car Under 10 Lakh – 10 लाख के बजट में खरीदें ये कारें कम प्राइस और नए फीचर्स के साथ ,जल्द करे कहीं ऑफर छूट ना जाये !”