• January 6, 2024
  • POOJA TIRPATHI
  • 2

Mobile Phone Under 30000: इस आर्टिकल में हम तीस हजार रूपये के अन्दर आने वाले 5G मोबाइल फ़ोन के बारे में जानेंगे. 30 हजार रूपये के अंदर आने वाले Latest Mobile Phone : Motorola Edge 40 Neo 5G, Poco X5 Pro 5G, Realme 10 Pro Plus 5G, Samsung Galaxy A23 5G, Vivo V25 Pro 5G, Realme Narzo 50 Pro 5G, OPPO A79 5G, REDMI Note 13 Pro 5G,

best mobile phone under 30000, latest mobile phone under 30000, mobile phone under 30000 5g, samsung mobile phone under 30000, top 10 mobile phone under 30000, mobile phone under 30000 in india, best mobile phone under 30000 5g, mobile phone under 30000 with best camera, mobile phone under 30000 5g, mobile phone under 30000 flipkart, mobile phone under 30000 with snapdragon processor, mobile phone under 20000 to 30000, oneplus mobile phone under 30000

mobile phone under 30000
Mobile Phone Under 30000: 30,000/- रूपये के अंदर आने वाले लेटेस्ट 5G मोबाइल फ़ोन 1

Motorola Edge 40 Neo 5G : Mobile Phone Under 30000

Mobile Phone Under 30000: मोटोरोला फोन 144 हर्ट्ज (Hz) के रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) और मीडियाटेक डायमेंसिटी 7030 प्रोसेसेर के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल (MP) का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमे 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh (Milliampere Hour) की बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज करने पर 36 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में उपलब्ध है। इसमे 6.55 इंच का फुल-एचडी प्लस पोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। यह ड्यूल सिम पर काम करता है। इसमें एंड्रॉइड 13 दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिये इसमे वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एफएम रेडियो, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

MOTOROLA Edge 40 Neo
Mobile Phone Under 30000: 30,000/- रूपये के अंदर आने वाले लेटेस्ट 5G मोबाइल फ़ोन 2

Motorola Edge 40 Neo Full Specifications :

BrandMotorola
ModelEdge 40 Neo
Weight (g)172.00
IP ratingIP68
Battery capacity (mAh)5000
Fast charging68W Turbo Charge
Refresh Rate144 Hz
Protection typeGorilla Glass
Processorocta-core
RAM8GB, 12GB

Motorola Edge 40 Neo 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल (MP) का है। इसका दूसरा सेंसर अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल (MP) का है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा दिया गया है। इसमें IP68 रेटिंग दी गई है। प्रोटेक्शन के लिए हैंडसेट में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। हैंडसेट में ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट मिलता है। फोन 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।

उनके बारे में जाने : Earbuds Under 2000 : ब्रांडेड Earbuds पर 50% तक की भारी छुट, जानिये उन Earbuds के बारे में

Poco X5 Pro 5G : Mobile Phone Under 30000

Mobile Phone Under 30000: POCO X5 Pro 5G पोको का मिडरेंज स्मार्टफोन है। जिसमें Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा POCO X5 Pro 5G में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट भी दिया गया है। POCO X5 Pro 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। यदि हम कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। आप केमरे से 4K वीडियो भी शूट कर सकते है सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह फ़ोन 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है।

Poco X5 Pro 5G
Mobile Phone Under 30000: 30,000/- रूपये के अंदर आने वाले लेटेस्ट 5G मोबाइल फ़ोन 3

Poco X5 Pro Full Specifications :

BrandPoco
ModelX5 Pro
Weight (g)181.00
Battery capacity (mAh)5000
Refresh Rate120 Hz
RAM6GB, 8GB
Front camera16-megapixel
Operating systemAndroid 12
Resolution1080×2400 pixels
Rear camera108-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras3

इसकी फ़ोन की बैटरी लाइफ भी अच्छी है। फोन में 5000 एमएएच (mAh) की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की बैटरी को फुल चार्ज करने पर यह एक दिन तक साथ देती है। इतनी ड्यूरेबिलिटी तब मिलेगी जब आप फोन का एवरेज यूज करेंगे। वहीं, अगर आप फोन को पूरे दिन इस्तेमाल कर रहे हैं यानी कि गेम्स खेल रहे हैं, वीडियोज देख रहे हैं, फोटोग्राफी कर रहे हैं तो फोन की बैटरी 16 से 17 घंटे तक चलेगी। फोन की बैटरी यूसेज यूजर के इस्तेमाल पर निर्भर करती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब 45 मिनट का समय लगता है। स्मार्टफोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक से लैस है। Poco X5 Pro 5G डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 वायरलेस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। Poco फोन में 12-लेयर ग्रेफाइट हीट डिसिपेशन सिस्टम और एक X-एक्सिस लीनियर मोटर भी फिट की गई है।

Realme 10 Pro Plus 5G : Mobile Phone Under 30000

Mobile Phone Under 30000: मार्केट में 5G स्मार्टफोन्स तेजी से अपनी जगह बना रहे हैं और इस लिस्ट में एक नया Realme फोन जुड़ गया है। फोन में कर्व्ड डिजाइन दिया गया है जो फोन को काफी आकर्षक बनाता है। यह फ़ोन 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है। कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करे तो रियर पैनल पर दिए गये क्वॉड कैमरा सेटअप में 108MP का मेन कैमरा लेंस मिलता है। इसके साथ 8MP अल्ट्रा- वाईड और 2MP मेक्रो लेंस दिया गया है सेल्फी और विडियो कॉल्स के लिए फ़ोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme 10 Pro Plus 5G की बड़ी 5000mAh बैटरी को 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

realme 10 Pro+ 5G
Mobile Phone Under 30000: 30,000/- रूपये के अंदर आने वाले लेटेस्ट 5G मोबाइल फ़ोन 4

Realme 10 Pro Plus  Full Specifications :

BrandRealme
Model10 Pro+
Weight (g)173.00
Battery capacity (mAh)5000
Refresh Rate120 Hz
Processor makeMediaTek
RAM6GB, 8GB, 12GB
Operating systemAndroid 13
Rear camera108-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras3
Front camera16-megapixel

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही फोन में वीडियो देखना और गेम खेलने में  काफी शानदार है। फोन में Android 13 दिया गया है जिसके साथ फोन और भी खास बन जाता है। फोन में काफी सारी प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स हैं। जिनका काम न हो उसे डिलीट कर दें। एंड्रॉइड 13 के साथ आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जिससे आपको OS एक्सपीरियंस दोगुना हो जाएगा। फोन में फिंगरप्रिंट स्कनैर दिया गया है। यह इन-डिस्प्ले है। यह काफी फास्ट रहा। थंब लगाते ही यह तुरंत अनलॉक हो गया। वहीं, फेस अनलॉक ने भी काफी अच्छा काम किया। ये दोनों ही फीचर्स काफी फास्ट हैं।

Samsung Galaxy A23 5G : Mobile Phone Under 30000

Mobile Phone Under 30000: Samsung Galaxy A23 एक 5G स्मार्टफोन है, कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया है। जिसका Resolution 1920×1080 Pixels है। और इसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। A23 फोने में सबसे अहम बात यह है, कि इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले धूल और पानी से खराब नहीं होगी। यानी इस 5G स्मार्टफोन में IP68 दिया गया है। यदि हम इस स्मार्टफोन Samsung Galaxy A23 5G फोन के कैमरा की बात की बात करे तो इसमें आपको रियर कैमरा के रूप में 2 कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। जिसमे प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP (मेगापिक्सल) का होता है, तो वही इसका दूसरा कैमरा 5MP (मेगापिक्सल) का होता है। इस फोन के फ्रंट कैमरा के रूप में 8MP का एक बहुत ही अच्छा कैमरा सेंसर दिया गया है। जिसका इस्तेमाल आप वीडियो कॉलिंग या सेल्फी को लेने के लिए कर सकते है। Samsung Galaxy A23 5G एक बहुत ही अच्छा और एक बहुत  ही खूबसूरत स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है।

Samsung Galaxy A23 5G
Mobile Phone Under 30000: 30,000/- रूपये के अंदर आने वाले लेटेस्ट 5G मोबाइल फ़ोन 5

Samsung Galaxy A23 Full Specifications :

BrandSamsung
ModelGalaxy A23
Weight (g)195.00
Battery capacity (mAh)5000
Screen size (inches)6.60
Processorocta-core
RAM4GB, 6GB, 8GB
Operating systemAndroid 12
Fingerprint sensoYes
Rear camera50-megapixel (f/1.8) + 5-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4)
No. of Rear Cameras4
No. of Front Cameras1

यह फोन एंड्रॉइड 12 आधारित वन यूआई 4.1 पर काम करता है। Samsung Galaxy A23 (Mobile Phone Under 30000) की बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी हुई है। जिसको आप दो दिन आसानी से चला सकते हैं। इस फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v5.1 और डुअल-बैंड वाईफाई दिया गया है। इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में जायरो सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, ग्रिप सेंसर, वर्चुअल लाइटिंग सेंसर और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। 

Realme Narzo 50 Pro 5G : Mobile Phone Under 30000

Mobile Phone Under 30000: रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5जी (Realme Narzo 50 Pro 5G) (Mobile Phone Under 30000) फोन में 90 Hz रिफ्रेश रेट 6.40-इंच डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है। जिसका रिजॉल्यूशन (Resolution) 1080×2400 पिक्सल (FHD+) है। साथ ही 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो हैं। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन भी हैं। रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5जी फोन में फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 920 5G प्रोसेसर दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें realme UI 3.0 पर आधारित एंड्रॉइड 12 दिया गया है। फोन का यूआई इस्तेमाल करने में बेहद आसान है। टच सेंसर भी काफी अच्छा है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह अल्ट्रा एचडी कैमरा है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड कैमरा है। वहीं, तीसरा 4cm मैक्रो सेंसर है। 

Realme Narzo 50 Pro 5G
Mobile Phone Under 30000: 30,000/- रूपये के अंदर आने वाले लेटेस्ट 5G मोबाइल फ़ोन 6

Realme Narzo 50 Pro 5G Full Specifications :

BrandRealme
ModelNarzo 50 Pro 5G
Weight (g)181.00
Battery capacity (mAh)5000
Refresh Rate90 Hz
Resolution1080×2400 pixels
Screen size (inches)6.40
Protection typeGorilla Glass
Processorocta-core
RAM6GB, 8GB
Rear camera48-megapixel (f/1.79) + 8-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4)
No. of Rear Cameras3
Front camera16-megapixel (f/2.4)
No. of Front Cameras1

यदि हम बात करे तो इसका सेल्फी कैमरा की तो फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन से नॉर्मल सेल्फी और ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ सेल्फी, दोनों तरह से ही कैप्चर की जा सकती हैं। Realme Narzo 50 Pro 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल हार्ट रेट को चेक करने के लिए भी किया जा सकेगा। Realme Narzo 50 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की Dart चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर भी है। 

OPPO A79 5G : Mobile Phone Under 30000

Mobile Phone Under 30000: हम बात कर रहे है Oppo A79 5G Smartphone की,  Oppo A79 5G Smartphone में 6.72 इंच का Full HD Display दिया गया है। इस डिस्प्ले के साथ फोन में 90 Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इस फोन का वजन केवल  193 ग्राम है, जो काफी हल्का है। यदि इस फोन को अपने पैकेट में रखते हैं तो यह फोन काफी हल्का महसूस होगा और काफी पोर्टेबल भी है। जिसमें इस फोन की सलीम प्रोफाइल 7.99 mm है। Oppo A79 5G में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP का AI कैमरा और 2MP का पोट्रेट कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। साथ ही स्मार्टफोन MediaTek 6020 SoC पर काम करता है। 

OPPO A79 5G
Mobile Phone Under 30000: 30,000/- रूपये के अंदर आने वाले लेटेस्ट 5G मोबाइल फ़ोन 7

Oppo A79 5G Full Specification :

BrandOppo
ModelA79 5G
Weight (g)193.00
IP ratingIPX4
Battery capacity (mAh)5000
Refresh Rate90 Hz
Screen size (inches)6.72
Resolution1080×2400 pixels
Processorocta-core
Processor makeMediaTek Dimensity 6020
RAM8GB
Operating systemAndroid 13
Rear camera50-megapixel (f/1.8) + 2-megapixel (f/2.4)
No. of Rear Cameras3
Front camera8-megapixel (f/2.0)
No. of Front Cameras1

Mobile Phone Under 30000: इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3, वाई-फाई, टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, ए-जीपीएस सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट भी  मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित ColorOS 13 पर काम करता है। OPPO A79 फ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 7nm प्रोसेसर दिया गया है। 

REDMI Note 13 Pro 5G : Mobile Phone Under 30000

Mobile Phone Under 30000:  हम बात कर रहे है Redmi Note 13  Pro 5G (Mobile Phone Under 30000) मोबाइल के बारे में जो अभी फ़िलहाल में लॉन्च हुआ है। आइये जानते है इसके बारे में :

Redmi Note 13 Pro 5G (Mobile Phone Under 30000) मोबाइल में 6.67 इंच की ओएलएड पैनल के साथ डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही इसमें डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा भी इसमें बहुत सारे फीचर्स है जैसे कि Redmi Note 13 Pro (Mobile Phone Under 30000) में IP68 की रेटिंग उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5100 एमएएच (mAh) की बैटरी मिलेगी, जो कि 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। रेडमी नोट 13 प्रो 5G में डाईमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर है। 

Redmi Note 13 Pro  5G
Mobile Phone Under 30000: 30,000/- रूपये के अंदर आने वाले लेटेस्ट 5G मोबाइल फ़ोन 8

Redmi Note 13 Pro 5G Full Specifications :

BrandXiaomi
ModelRedmi Note 13 Pro 5G
Weight (g)187.00
Battery capacity (mAh)5100
ColoursBlack, Blue, Silver, White
Resolution1080×2400 pixels
Screen size (inches)6.67
Aspect ratio20:9
Processor makeMediaTek Dimensity 7200 Ultra
Rear camera200-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras3
Front camera16-megapixel
No. of Front Cameras1
Operating systemAndroid 12
SkinMIUI 13

 Mobile Phone Under 30000: Redmi Note 13  Pro 5G मोबाइल अपर्चर एफ/1.65 और OIS के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल (MP) अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल (MP) मैक्रो सेंसर भी है। यह मोबाइल  (Mobile Phone Under 30000) Android 13 पर आधारित है। इसमें फ्रंट कैमरा 16MP (मेगापिक्सल) दिया गया है। 

OnePlus Nord 2T 5G : Mobile Phone Under 30000 [OLD MODEL BUT BEST PHONE]

Mobile Phone Under 30000: OnePlus Nord 2T 5G में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई। जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। साथ ही इसकी  रिफ्रेश रेट 90Hz है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन (Mobile Phone Under 30000) एंड्रॉयड (Android) 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है। यदि हम सेंसर की बात करें तो वनप्लस नोर्ड 2T 5G स्मार्टफोन (Mobile Phone Under 30000) में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

बैंक ऑफर और सीसी ऑफर के साथ, एक हज़ार कूपन apply करने और बैंक ऑफर मिलने के बाद इसकी प्राइस 28000 हज़ार रुपए में आपको मिल जायेगा। यदि आप कम स्टोरेज में यह मोबाइल खरीदते है तो आपको यह मोबाइल 30 हज़ार के अंदर आ जायेगा।

OnePlus Nord 2T 5G
Mobile Phone Under 30000: 30,000/- रूपये के अंदर आने वाले लेटेस्ट 5G मोबाइल फ़ोन 9

OnePlus Nord 2T 5G Full Specifications :

BrandOnePlus
ModelNord 2T 5G
Weight (g)190.00
Battery capacity (mAh)4500
Refresh Rate90 Hz
Resolution StandardFHD+
Screen size (inches)6.43
Resolution1080×2400 pixels
Protection typeGorilla Glass 5
Processorocta-core
Processor makeMediaTek Dimensity 1300
Rear camera50-megapixel (f/1.8, 1.0-micron) + 8-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4)
No. of Rear Cameras3
Front camera32-megapixel (f/2.4, 0.8-micron)
Operating systemAndroid 12

यदि हम कैमरे की बात करे तो, OnePlus Nord 2T 5G (Mobile Phone Under 30000) में तीन रियर कैमरे है। जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है, जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड सेंसर है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ (bluetooth) 5.2, जीपीएस और एनएफसी जैसे ऑप्शन आपको मिलेंगे।  

इन्हें भी पढ़े :

Earbuds Under 2000 : ब्रांडेड Earbuds पर 50% तक की भारी छुट, जानिये उन Earbuds के बारे में

Car Under 5 Lakh: जानिए कारों के बारे में जिनकी कीमत है  5 लाख या 6 लाख है

SSC GD RECRUITMENT 2023-2024 & SSC GD Syllabus : योग्यता 10वी पास 26147 पदों पर भर्ती | 26 नवम्बर से 31 दिसंबर 2023

बागेश्वर धाम की आगामी कथाएं | आगामी श्री मनुमंत कथाए दिसम्बर 2023 में कहाँ कहाँ पर होने वाली है