• November 25, 2024
  • Kareena Sen
  • 0

Karnataka Bank Recruitment 2024 : कर्नाटक बैंक की और निकाली गई CSA की भर्ती में सिर्फ Bachelor Degree वाले ही Apply कर सकते हैं,जो उम्मीदवारों बैंको में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह एक बहुत अच्छा मौका हैं,इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार KBL की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर Online Registration कर सकते हैं Know the notification, official website, complete process of online application !

Karnataka Bank Recruitment 2024
Karnataka Bank Recruitment 2024: कर्नाटक बैंक CSA भर्ती Bachelor Degree वाले करें Apply Know The Notification, Official Website, Complete Process Of Online Application ! 1

Karnataka Bank Recruitment 2024

Karnataka Bank Recruitment 2024 : कर्नाटक बैंक देश का प्राइवेट(निजी) क्षेत्र का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है,इसे संक्षिप्त में KBL के नाम से भी जाना जाता हैं,कर्नाटक बैंक की और कस्टमर सर्विस एसोसिएट की नई भर्ती निकाली गई हैं, इच्छुक उम्मीदवार 20 से 30 नवम्बर 2024 के बीच में कभी भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, एवं 30 नवम्बर 2024 (रात्रि 11 :59) इसकी अंतिम तिथि निर्धारित की गई हैं ,भर्ती से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को नीचे तक जरूर पढ़ें |

Karnataka Bank Recruitment 2024,karnatakabankcsa.azurewebsites.net,karnataka bank clerk recruitment 2024,karnataka bank recruitment 2024 apply online,karnataka bank recruitment 2024 notification pdf,kbl 2024,karnataka bank recruitment 2024 official website,karnataka bank clerk salary.

यह भी पढ़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply

यह भी जाने – बागेश्वर धाम की आगामी कथा : NEW UPDATE सनातन हिन्दू एकता पद यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा रामराजा सरकार तक 21- 29 नवंबर 2024 के बीच निकाली जायेगी !

<— कर्नाटक बैंक में (CSA) कस्टमर सर्विस एसोसिएट भर्ती —> हाल ही में जारी की गई नई भर्ती (केवल 10 दिनों के अंदर ही करना होगा आवेदन)

Table of Contents

Karnataka Bank Recruitment 2024 : शैक्षणिक योग्यता सिर्फ Bachelor Degree वाले ही करें Apply

Karnataka Bank Limited (KBL) बैंक में CSA की इस नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री (Graduation) किया होना चाहिए एवं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 26 वर्ष होना चाहिए |

KBL NEW JOB 2024
Karnataka Bank Recruitment 2024: कर्नाटक बैंक CSA भर्ती Bachelor Degree वाले करें Apply Know The Notification, Official Website, Complete Process Of Online Application ! 2

Karnataka Bank Recruitment 2024

Karnataka Bank Recruitment 2024 : आवश्यक महत्वपूर्ण तिथियाँ को ध्यान में रखकर करें Online Registration

KBL बैंक नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इन महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखकर अपना आवेदक पूर्ण करना चाहिए –

Application Start ~~ 20 Nov. 2024
Last Date for Apply Online ~~ 30 Nov. 2024
Exam Date Released  ~~ 15 Dec. 2024
Admit Card ~~ 4 to 5 days before the exam

यह भी पढ़ें – PM Surya Ghar Yojana : पीआईबी रिपोर्ट के मुताबिक़ PM Surya Ghar Free Electricity Scheme के तहत अब तक 1.30 करोड़ लोगों ने करवाया रजिस्‍ट्रेशन,जाने क्या हैं इसके लाभ !

यह भी जाने – PM Kusum Yojana 2024 : पीएम कुसुम योजना के तहत 35 लाख किसानो को मिलेगा लाभ,सरकार दे रही सोलर सिंचाई पंप लगवाने हेतु 90%सब्सिडी,official website, online registration form यहां से भरें !

Karnataka Bank Recruitment 2024 : आवेदन करने पर शुल्क भुगतान कितना देय होगा

कस्टमर सर्विस एसोसिएट (ग्राहक सेवा सहयोगी) की इस नई भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित किये गए शुल्क अनुसार भुगतान करना होगा –
1. इस भर्ती में सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग में आने वाले सभी उम्मीदवारों को रु. 700/- परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा
2. इसी के साथ एससी/एसटी वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित किये रु. 600/- परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा |

Karnataka Bank Recruitment 2024 : ऐसे करना होगा कर्नाटक बैंक CSA भर्ती के लिए Online Registration

  1. KBL बैंक में CSA पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक karnatakabankcsa.azurewebsites.net वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. और होमपेज पर new candidate पर क्लिक करना होगा |
  3. फॉर्म से सम्बंधित व्यक्तिगत जानकारियों को दर्ज करना होगा
  4. फिर महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन करके अपलोड करना होगा |
  5. और निर्धारित किये गए शुल्क अनुसार भुगतान करना होगा लेकिन भुगतान करने से पहले एक बार फॉर्म की जाँच जरूर करना होगा
  6. सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, सबमिट किये गए फॉर्म का भविष्य के सन्दर्भ के लिए एक प्रिंटआउट जरूर ले लेना हैं |

Karnataka Bank Recruitment 2024 : कर्नाटक बैंक CSA की परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जायेंगे ?

कर्नाटक बैंक CSA की परीक्षा में सामान्यतः 5 विषयों से प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

  1. Reasoning (तर्कशक्ति)
  2. English Language (अंग्रेजी भाषा)
  3. Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान)
  4. General Awareness (सामान्य जागरूकता)
  5. Numerical Ability (संख्यात्मक क्षमता)

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन सभी विषयों से 200 नंबर के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे,पेपर का माध्यम अंग्रेजी भाषा,प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक काटा जाएगा।

Karnataka Bank Recruitment
Karnataka Bank Recruitment 2024: कर्नाटक बैंक CSA भर्ती Bachelor Degree वाले करें Apply Know The Notification, Official Website, Complete Process Of Online Application ! 3

Karnataka Bank Recruitment 2024

https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं

हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ेंव्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम

Karnataka Bank Recruitment 2024 : जाने कहाँ होगी Exam

ऐसे कई उम्मीदवार हैं जो कर्नाटक बैंक में कस्टमर सर्विस एसोसिएट की भर्ती के लिए Exam center को जानने के लिए इच्छुक हैं उनके मन में यही बात आ रही होगी कि कर्नाटक बैंक की नई भर्ती के लिए apply तो कर दिया पर यह पता नहीं हैं की Exam center कहाँ आएगा ,ऐसे उम्मीदवारों को जानकारी के अनुसार बता देते हैं कि उनके लिए परीक्षा केंद्र कब,कहाँ आयोजित किया जायेगा –

नई दिल्ली(New Delhi), मुंबई(Mumbai), बेंगलुरु( Bengaluru), चेन्नई(Chennai), हैदराबाद(Hyderabad), कोलकाता(Kolkata), पुणे( Pune), मंगलुरु( Mangaluru), धारवाड़/हुबली(Dharwad/Hubballi), मैसूर(Mysure), शिवमोग्गा और कलबुर्गी(Shivamogga & Kalaburgi).

ऐसे बड़े -बड़े शहरों में 15 Dec. 2024 आयोजित की जायेगी (KBL-CSA) परीक्षा !

{A} Apply Online —> Click Here
{B} Download Notification —> Click Here
{C} Karnataka Bank Official Website —> Click Here

Karnataka Bank Recruitment 2024 : कर्नाटक बैंक CSA भर्ती से सम्बंधित कुछ सामान्य प्रश्न(FAQ’S)

1. कर्नाटक बैंक CSA की चयन प्रक्रिया क्या होगी ?
कर्नाटक बैंक में CSA के रिक्त पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित की गई तिथि के अनुसार ऑनलाइन एग्जाम देना होगा और एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जायेगा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा |

2. कर्नाटक बैंक में कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन कितना दिया जायेगा ?
कर्नाटक बैंक में कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 24,050 रु. /- से लेकर 59,000 रु. /– तक प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा |

और पढ़ें – AFCAT 01 2025 Recruitment 2024: भारतीय वायुसेना में 336 पदों पर भर्ती जिसमें शमिल हैं यह सभी ब्रांच देख ले Notification, Exam Date, Official Website(Link Active-02 Dec.2024)!

यह भी पढ़ें – Indian Navy Recruitment 2024 : भारतीय नौसेना में एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल पदों पर नई भर्ती जाने कब तक होंगे Registration (active link-6 Dec.2024)!

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/