Madhya Pradesh RTE Admission 2025-26 Details: आरटीई प्रवेश 2025-26 (RTE Admission 2025-26) भारत में शिक्षा के अधिकार (RTE) अधिनियम, 2009 के तहत प्रवेश प्रक्रिया को संदर्भित करता है, जोकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) एवं वंचित समूहों के बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा को अनिवार्य बनाता है। इस योजना के तहत, निजी स्कूलों में (कक्षा 1 या प्री-प्राइमरी) के पात्र बच्चों के लिए हर साल 25% सीटें आरक्षित होती हैं। MP RTE Admission 2025-26 की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट या sarkaripostfind.com पर जरूर विजिट करें

Madhya Pradesh RTE Admission 2025-26 Details
अगर आप भी RTE Admission 2025-26 में अपने बच्चे प्रवेश लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इन महत्वपूर्ण बातों को आपको जरूर जान लेना चाहिए – || आवेदन प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि || आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां || महत्वपूर्ण दस्तावेज़ || MP RTE 2025-26 ऑनलाइन आवेदन करने का सही तरीका || बच्चे की आयुसीमा आदि ||
Table of Contents
Madhya Pradesh RTE Admission 2025-26 Details : MP RTE प्रवेश की संक्षिप्त रुपरेखा यहां देखें
Department | Madhya Pradesh Education Department |
Start Date for Admissions | March 2025 (As per the notification prescribed) |
Last Date for Applications | March-April 2025 (As per the notification prescribed) |
Apply Mode | Online |
Age Limit | 03-05 Years |
MP RTE Admission 2025-26 Portal | official website |
यह भी जाने – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job
MP RTE Admission 2025-26 Important Details
सबसे पहले जानले कि RTE होता हैं ? एवं इसका अर्थ है, – Right To Education (शिक्षा का अधिकार) इस कानून को भारतीय संविधान के 86वे संशोधन के तहत आर्टिकल 21A के आधार पर 26 मार्च 2011 में पारित किया गया था। एवं इस कानून को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह कि सभी बच्चे को समान रूप से शिक्षा का अधिकार प्राप्त हो |
इस कानून के अंतर्गत सभी प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटों पर गरीब एवं वंचित परिवारों के बच्चों को आरक्षण दिया जाता है। अगर आप भी एक ग़रीब परिवार से हैं और अपने बच्चे को मुफ्त शिक्षा का अधिकार प्राप्त करवाना चाहते तो RTE Admission के तहत अपने बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश करवाये | (Madhya Pradesh RTE Admission 2025-26 Details)
Important Documents (महत्वपूर्ण दस्तावेज)
RTE Admission 2025-26 के लिए निन्मलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेज आपके पास तैयार होना चाहिए |
RTE Admission 2025-26 के महत्वपूर्ण दस्तावेज OBC/GEN.वर्ग के लिए
- बच्चे का आधार कार्ड
- माता पिता का आधार कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
RTE Admission 2025-26 के महत्वपूर्ण दस्तावेज ST/SC वर्ग के लिए
- बच्चे का आधार कार्ड
- माता पिता का आधार कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी
- राशन कार्ड / डिजिटल जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र

Madhya Pradesh RTE Admission 2025-26 Details
**महत्वपूर्ण सूचना – RTE Admission 2025-26 प्रक्रिया साल में दो बार की जाएगी और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।**
Best Tips for Online Registration
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले RTE Admission 2025-26 के ऑफिसियल वेबसाइट rteportal.mp.gov.in पर जाना होगा |
- फिर होम पेज पर आपको RTE Admission 2025-26 का एक्टिव लिंक दिखाई देगा। एक्टिव लिंक पर आपको क्लिक करना होगा | (Madhya Pradesh RTE Admission 2025-26 Details)
- जिससे एक नया पेज खुलेगा। और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के कॉलम आपको दिखाई देंगे।
- अब आवेदन प्रक्रिया कॉलम में आवेदन पंजीयन पर क्लिक करे।
- एक नया पेज खुलेगा इसमें मोबाइल नंबर सत्यापित करना होगा।
- इसमें Mobile No.और कैप्चा कॉर्ड भरना होगा और फिर मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करने हेतू क्लिक करें बटन पर क्लिक करना होगा। (Madhya Pradesh RTE Admission 2025-26 Details)
- अब एक नये पेज पर ओटीपी दर्ज करना होगा और सबमिट ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप ओटीपी सत्यापित करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपको बच्चे का आधार सत्यापन करना होगा।
- इस पेज पर आपकी सहमति के लिए एक चेक बॉक्स को क्लिक करना होगा। फिर बच्चे का 12 अंको का आधार नंबर भरना होगा। फिर अगर आप ओटीपी द्वारा KYC करना चाहते है तो OTP द्वारा KYC करें बटन पर क्लिक करेंगे। यदि आप बॉयोमीट्रिक द्वारा KYC करना चाहते है तो KYC through Biometric बटन पर क्लिक करेंगे।
- आपका आधार सत्यापन हाेने के बाद आवेदन फॉर्म ओपन होगा। (Madhya Pradesh RTE Admission 2025-26 Details)
- अब आवेदन फॉर्म मे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up कर फॉर्म भरे और सबमिट करे।
- आवेदन के पश्चात आवेदन की पावती तथा सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड कर अपने ग्राम/वार्ड के निकटस्थ स्थित शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेन्डरी स्कूल जो जनशिक्षा केन्द्र(संकुल केंद्र) है वहां जाकर आवेदन में दर्ज की गयी जानकारी अनुसार मूल दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य है। (Madhya Pradesh RTE Admission 2025-26 Details)
- आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की Print या Pdf File Save कर ले।
हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ें | व्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम |
Some related questions
(1) MP RTE की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी हैं ?
MP RTE की ऑफिसियल वेबसाइट rteportal.mp.gov.in हैं | (Madhya Pradesh RTE Admission 2025-26 Details)
(2) Madhya Pradesh RTE Admission 2025-26 के लिए आवेदन के पात्र कौन हैं ?
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) एवं वंचित समूहों के बच्चों के लिए MP RTE Admission 2025-26 पूरी तरह निःशुल्क हैं | (Madhya Pradesh RTE Admission 2025-26 Details)