Pan 2.0 Project : Pan 2.0 Project (परियोजना) भारत की कर प्रणाली को और भी बेहतर बनाना हैं,इस परियोजना का उद्देश्य पेन कार्ड धारकों के लिए डिजिटल प्रतिक्रियाओं को और अधिक सुलभता के साथ सुरक्षित और नई आधुनिक दिशा में बनाने का सरकार का यह बड़ा कदम हैं, जाने क्यों ज़्यादा जरूरी हैं know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website !

Pan 2.0 Project
Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website 1

Pan 2.0 Project

Pan 2.0 Project : इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए 25/11/2024 सोमवार के दिन मंजूरी दे दी गई हैं, इस PAN 2.0 प्रोजेक्ट को इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस प्रोजेक्ट भी कहा जा सकता हैं, इसका प्रमुख उद्देश्य टैक्सपेयर रजिस्ट्रेशन सर्विसेज के प्रक्रियाओं में बदलाव करना हैं, इस प्रोजेक्ट में Taxpayer Registration Services की प्रतिक्रियाओं को नये सिरे से डिजाइन करना हैं यानि उसे एक नये आकार में ढालना हैं, परियोजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जानिए इस आर्टिकल में |

Pan 2.0 Project,Pan 2.0 Project in hindi,www.incometax.gov.in,pan 2.0 online apply,pan card correction online,pan 2.0 apply date,pan 2.0 upgrade online,pan card 2.0 update online,pan card 2.0 application,pan card update,nsdl pan card update,pan card 2.0 kya hai in hindi…

यह भी पढ़ें – PM Surya Ghar Yojana : पीआईबी रिपोर्ट के मुताबिक़ PM Surya Ghar Free Electricity Scheme के तहत अब तक 1.30 करोड़ लोगों ने करवाया रजिस्‍ट्रेशन,जाने क्या हैं इसके लाभ !

Pan 2.0 Project : इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य नई तकनीकों के द्वारा पैन सर्विस को और भी सरल और बेहतर करना है ~

Pan 2.0 Project : पैन 2.0 प्रोजेक्ट क्या है,यह क्यों लागू किया गया

केंद्र सरकार की और से पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी घोषणा की गई हैं,जिसके अंतर्गत PAN 2.0 प्रोजेक्ट को रखा गया हैं , इस प्रोजेक्ट की शुरवाती लागत 1432 करोड़ रु.हैं ,इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पेन कार्ड धारकों को नए सिरे से अपना पेन कार्ड बनवाना होगा जिसमें परियोजना के अंतर्गत क्यूआर कोड को शामिल किया जायेगा | और साथ ही नए QR Cord से युक्त पेन कार्ड में टैन का डाटा भी जुड़ेगा ,यानि की अब पैन और टैन की सेवायें एक साथ प्रदान की जायेगी |

साथ ही इसको लागू करने का मुख्य उद्देश्य यह हैं कि पैन, टैक्स कटौती और TAN जारी करने एवं मैनेज करने की प्रतिक्रिया को ज्यादा से ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाना है, इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी पैन/टैन गतिविधियों और सत्यापन सेवाओं को और भी बेहतर बनाने का कदम उठाया गया हैं , जानकारी के मुताबिक़ अभी वर्तमान में देश में कुल 78 करोड़ से ज़्यादा पैन और 73.28 करोड़ टैन कार्ड धारक मौजूद हैं |

Pan 2.0 Project 1
Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website 2

Pan 2.0 Project : पैन 2.0 प्रोजेक्ट के अतिरिक्त लाभ,सुविधा

PAN 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत लाभ कुछ इस प्रकार हैं जैसे –

1. इस परियोजना के अंतर्गत क्यूआर कोड आधारित एडवांस्ड सिस्टम लागू होने से नकली पैन/टैन कार्डों की पहचान आसान हो सकेगी साथ ही इससे टैक्सपेयर एक से ज्यादा पैन कार्ड अपने साथ नहीं रख पाएंगे।
2. इस सुविधा से नए पैन कार्ड के साथ फ्रॉड करना भी बहुत मुश्किल हो जायेगा ,जिससे आम लोगों को काफी सुरक्षा मिलेगी |
3. इससे कागजी कार्यों में कमी आएगी और पर्यावरण के अनुकुल इस पर प्रभाव पड़ेगा |
साथ ही इससे टैक्सपेयर रजिस्ट्रेशन सर्विसेज के प्रक्रियाओं में सुधार देखने को मिलेगा |

यह भी जाने – Nagarik Sahakari Bank Recruitment : नागरिक सहकारी बैंक में डाटा एंट्री अप्रेंटिस की भर्ती Know the official website and complete process of online registration !

Pan 2.0 Project : PAN 2.0 प्रोजेक्ट नए बदलाव के साथ

PAN 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत नए पैन कार्ड में कुछ इस तरह के नए बदलाव किये जायेंगे जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं यह सभी –

{A} QR Cord की सुविधा –> इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत नया पैन कार्ड बनवाने पर पैन कार्ड में QR Cord की सुविधा भी दी जाएगी जिसको स्कैन करने से पैनकार्ड धारकों की सम्पूर्ण जानकारी जैसे – नाम,पता,फोटो ,मोबाइल आदि प्रदर्शित की जाएगी |
{B} सुरक्षा में सुधार –> इसका उद्देश्य भारत की आयकर प्रणाली को और बेहतर बनाना हैं साथ ही टैक्सपेयर रजिस्ट्रेशन सर्विसेज के प्रक्रियाओं की सुरक्षा में सुधार करना हैं |
{C} डिजिटल एकीकरण — > ई – फाईलिंग पोर्टल ,यूटीआईआईटीएसएल,प्रोटीन ई – गवर्नेस पोर्टल पर होने की जगह एक ही पोर्टल पर काम किया जायेगा,सभी पैन/ टैन सेवाओं को ITD (Income Tax Department) के एक ही पोर्टल पर होस्ट किया जायेगा |
{D} कागजी कार्यों में कमी –> इस परियोजना का एक उद्देश्य कागजी कार्यों में कमी करना हैं,जिससे अनावश्यक कागज़ी कार्यों में कमी और अनावश्यक लागत में कमी करना हैं |

इन्हें भी पढ़ें – यह भी जाने – PM Kusum Yojana 2024 : पीएम कुसुम योजना के तहत 35 लाख किसानो को मिलेगा लाभ,सरकार दे रही सोलर सिंचाई पंप लगवाने हेतु 90%सब्सिडी,official website, online registration form यहां से भरें !

Pan 2.0 Project : नये पैन 2.0 के लिए Apply कैसे करें

मान्यता प्राप्त पैन 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत नया पैन कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखित चरणों को पूरा करना हैं जो नीचे दिए गए हैं –

  1. Apply करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक (NSDL या UTIITSL) वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. और सम्बंधित व्यक्तिगत जानकारियों जैसे – नाम, पता ,मान्य मोबाइल, ईमेल आदि जानकारियों को दर्ज़ करना होगा |
  3. और निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा |
  4. और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |

Pan 2.0 Project : नए सिरे से बनाये जा रहे पेन के लिए कितना देय होगा शुल्क

PAN 2.0 प्रोजेक्ट आयकर विभाग का एक ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट है,इसे नए सिरे से बनाने का उद्देश्य पैन, टैन जारी करने और मैनेज करने की प्रक्रिया को अधिक यूजर-फ्रेंडली बनाना है,नए सिरे से बनाये जा रहे पेन कार्ड,QR Cord के साथ पेन कार्ड धारकों के लिए मात्र 50 रु. में उपलब्ध किया गया हैं |

https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं

हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ेंव्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम

Note : — ITD की और से कहा गया है कि जिन लोगों के पास पहले से पैन कार्ड मौजूद हैं, उन्हें नए सिरे से पैन कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन किसी व्यक्ति को अपने पैन कार्ड में किसी भी प्रकार का कोई सुधार (Correction or update) करवाना होतो वह व्यक्ति PAN 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत अपने नए कार्ड के लिए Online Apply ,या Online Upgrade कर सकता हैं ।

Pan 2.0 Project : परियोजना से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ’S)

(1) देश में अभी तक पैन और टैन कार्ड धारकों की कितनी संख्या हैं ?
वर्तमान जानकारी के अनुसार देश में अभी कुल 78 करोड़ से ज़्यादा पैन कार्ड धारक एवं 73.28 करोड़ टैन कार्ड धारकों की संख्या मौजूद हैं |

(2) PAN 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत नया पैन कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए ?
PAN 2.0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट साइज फोटो ,मान्य मोबाइल नंबर, बैंक पास बुक,मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए |

और अधिक पढ़ें – MP Van Vikas Nigam Recruitment : मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम भर्ती Know the official website and the complete process to apply.

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/