• August 14, 2024
  • Kareena Sen
  • 1

Independence Day Song : 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के शानदार के गाने,गीत जाने -भारत की विविधतापूर्ण ताने-बाने में, जिस तरह संस्कृतियाँ आपस में जुड़ी हुई हैं और परंपराएँ पनप रही हैं, एक धागा अटूट सा बना हुआ है – देशभक्ति की अदम्य भावना से । कम उम्र से ही, युवा दिलों में राष्ट्र के प्रति प्रेम जगाना ज़रूरी है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रीय गौरव की लौ हमेशा जलती रहे। एवं देशभक्ति के गीतों में देश के प्रति प्रेम और सम्मान जगाने का गुण होता है, और भारत में ऐसे कई गीत हैं ,जो इस बात को पूरी तरह से दर्शाते हैं।

Independence Day Song: भारत का स्वतंत्रता संग्राम भारतवासियो के एक लंबा और कठिन संघर्ष था। इसने हमें कई अविश्वसनीय व्यक्तित्व दिए, जिन्हें हम बच्चों के लिए आदर्श मान सकते हैं। अपनी मनमोहक धुनों और दमदार बोलों के साथ, संगीत आज भी लंबे समय से भावनाओं को जगाने और अपनी मातृभूमि के प्रति वफ़ादारी की भावना जगाने का एक पुराना माध्यम रहा है। इस लेख में बच्चों के लिए एक विशेष सूचि दी गई है | जो उस देशभक्ति का जश्न मनाते हैं , जिसने हमें हमारी आज़ादी दिलाई ,| तथा हमें उस देश के प्रति कृतज्ञता की भावना को जगाया हैं , जिसमें हम आज रहते हैं।

Independence Day  Song
Independence Day Song : 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के शानदार के गाने,गीत जाने - 1

Independence Day Song

Independence Day Song : 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के शानदार के गाने,गीत जाने

1. ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी (Ae Mere Watan Ke Logon, Zara Aankh Mein Bhar Lo Paani)

Independence Day Song : ऐ मेरे वतन के लोगों गाना दिवंगत गायिका लता मंगेशकर द्वारा गाए गए , प्रतिष्ठित भारतीय देशभक्ति हिंदी गीतों में से एक है | इस गाने के बोल इतने गहरे मीठे हैं , कि आप अपने खून में देशभक्ति का जोश महसूस करेंगे ||

Independence Day Song

ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन हैं हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा..

पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने हैं प्राण गवाये
कुछ याद उन्हें भी कर लो, कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर ना आये,

जो लौट के घर ना आयेऐ मेरे वतन के लोगों,

ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी
ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी
तुम भूल ना जाओ उनको इसलिए कही ये कहानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानीजब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में..जब हम बैठे थे घरों में ..
वो झेल रहे थे गोली
संगीन पे धर कर माथा, सो गये अमर बलिदानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानीजब घायल हुआ हिमालय, ख़तरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लडे वो..जब तक थी साँस लडे वो, 
फिर अपनी जान बिछा दी 
जो खून गिरा पर्वतपर, वो खून था हिन्दुस्तानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानीकोई सिख कोई जाट मराठा, कोई गुरखा कोई मद्रासी 
सरहद पर मरनेवाला..सरहद पर मरनेवाला, 
हर वीर था भारतवासी
थे धन्य जवान वो अपने, थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानीथी खून से लथपथ काया, फिर भी बंदुक उठाके
दस दस को एक ने मारा, फिर गिर गये होश गँवा के
जब अंत समय आया तो, कह गये के अब मरते हैं
खुश रहना देश के प्यारों, अब हम तो सफ़र करते हैं
क्या लोग थे वो दीवाने, क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानीतुम भूल ना जाओ उनको इसलिए कही ये कहानी
जो शहीद हुये हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानीजय हिंद, जय हिंद की सेनाजय हिंद, जय हिंद की सेना

2.सारे जहाँ से अच्छा (Saare Jaha Se Accha)

Independence Day Song : सारे जहाँ से अच्छा 1905 में इक़बाल के द्वारा गवर्नमेंट कॉलेज लाहौर में गाया गया |

Independence Day Song

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, वो गुलसितां हमारा

पर्वत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा, वो पासवां हमारा, सारे…

गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियां
गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जिनां हमारा
सारे….

मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्तां हमारा, सारे…

3.मेरे देश की धरती (Mere Desh Ki Dharti)

Independence Day Song : मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती | ‘ यह गाना 1967 में आई फ़िल्म उपकार का है ,महेन्द्र कपूर ने अपनी दिलकश आवाज़ से इस गीत को अमर कर दिया। एवं गीत को संगीत से सजाया है |

Independence Day Song

मेरे देश की धरती
मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती..
मेरे देश की धरती
मेरे देश की धरती…आ आ ओ ओ..

बैलों के गले में जब घुंघरू जीवन का राग सुनाते हैं
जीवन का राग सुनाते हैं
गम कोसों दूर हो जाता है खुशियों के कँवल मुसकाते है
खुशियों के कँवल मुसकाते है
ओ ओ.. सुन के रहट की आवाजें
सुन के रहट की आवाजें यूं लगे कहीं शहनाई बजे
यूं लगे कहीं शहनाई बजे आते ही मस्त बहारों के
दुल्हन की तरह हर खेत सजे
दुल्हन की तरह हर खेत सजे
मेरे देश की धरती…
मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती..
मेरे देश की धरती…
मेरे देश की धरती…

जब चलते हैं इस धरती पे हल ममता अंगडाइयाँ लेती है
ममता अंगडाइयाँ लेती है
क्यों ना पूजे इस माटी को जो जीवन का सुख देती है
जो जीवन का सुख देती है ओ ओ..
इस धरती पे जिसने जनम लिया
इस धरती पे जिसने जनम लिया
उसने ही पाया प्यार तेरा
उसने ही पाया प्यार तेरा
यहाँ अपना पराया कोइ नहीं यहाँ अपना पराया कोइ नहीं
है सब पे माँ, उपकार तेरा – है सब पे माँ, उपकार तेरा
मेरे देश की धरती…
मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती..
मेरे देश की धरती…

ये बाग़ है गौतम नानक का
खिलते हैं अमन के फूल यहाँ
खिलते हैं अमन के फूल यहाँ
गांधी, सुभाष, टैगोर, तिलक
ऐसे हैं चमन के फूल यहाँ
ऐसे हैं चमन के फूल यहाँ
रंग हरा हरी सिंह नलवे से
रंग लाल है लाल बहादूर से
रंग लाल है लाल बहादूर से
रंग बना बसन्ती भगत सिंह
रंग बना बसन्ती भगत सिंह
रंग अमन का वीर जवाहर से
रंग अमन का वीर जवाहर से
मेरे देश की धरती…
मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती..
मेरे देश की धरती…
मेरे देश की धरती……
मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती…

4.मेरे रंग दे बसंती चोला (Mera Rang De Basanti Chola)

Independence Day Song : ‘द लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह’ का हिट गाना ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ काफ़ी पॉपुलर गाना है।

Independence Day Song

मेरा रंग दे..

मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
निकले हैं वीर जिया ले
यूँ अपना सीना ताने
हंस-हंस के जान लुटाने
आज़ाद सवेरा लाने
मर के कैसे जीते हैं, इस दुनिया को बतलाने
तेरे लाल चलें हैं माये, अब तेरी लाज बचाने

मर के कैसे जीते हैं, इस दुनिया को बतलाने
तेरे लाल चलें हैं माये, अब तेरी लाज बचाने

आज़ादी का शोला बन के खून रगों में डोला
मेरा रंग दे…
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे

दिन आज तो बड़ा सुहाना
मौसम भी बड़ा सुनहरा
हम सर पे बाँध के आये
बलिदानों का ये सेहरा
बेताब हमारे दिल में इक मस्ती सी छायी है
ऐ देश अलविदा तुझको कहने की घडी आई है
महकेंगे तेरी फिज़ा में हम बन के हवा का झोंका
किस्मत वालों को मिलता ऐसे मरने का मौका

निकली है बरात सजा है इंक़लाब का डोला
मेरा रंग दे…
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला माये रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे, रंग दे..
रंग दे बसंती चोला माये रंग दे..

5. देश मेरे (Desh Mere)

Independence Day Song : देश मेरे, अरिजीत सिंह ने 2021 में गया था ,जो की आज सबके दिल के चाहते है ||

Independence Day Song

ओह देश मेरे
तेरी शान पे सदके
कोई धन है क्या
तेरी धूल से बढ़ के

तेरी धूप से रौशन
तेरी हवा पे जिंदा
तू बाग है मेरा
मैं तेरा परिंदा

है अरज़ ये दीवाने की
जहान भोर सुहानी देखी
एक रोज़ वही मेरी शाम हो

कभी याद करे जो जमाना
माटी पे मार मिट जाना
ज़िकर में शामिल मेरा नाम हो

ओह देश मेरे
तेरी शान पे सदके
कोई धन है क्या
तेरी धूल से बढ़ के

तेरी धूप से रौशन
तेरी हवा पे जिंदा
तू बाग है मेरा
मैं तेरा परिंदा

आंचल तेरा रहे मां
रंग बिरंगा
ओह ऊंचा आसमान से
हो तेरा तिरंगा

जीने की इज्जत देदे
या हुकुम शहादत देदे
मंजूर हममें जो भी तू चुने

रेशम का हो मधुशाला
या कफन सिपाही वाला
ओढेंगे हम जो भी तू बूने

ओह देश मेरे
तेरी शान पे सदके
कोई धन है क्या
तेरी धूल से बढ़ के

तेरी धूप से रौशन
तेरी हवा पे जिंदा
तू बाग है मेरा
मैं तेरा परिंदा

15 अगस्त 2024 (Independence Day Song)स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के स्पेसेल गाने :

6.चक दे इंडिया (Chak De India)

Independence Day Song : चक दे इंडिया के संगीतकार सलीम और सुलेमान मर्चेंट की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है।

Independence Day Song

कुछ करिए, कुछ करिए
नस नस मेरी खोले, हाय कुछ करिए
कुछ करिए, कुछ करिए
बस बस बड़ा बोले, अब कुछ करिए
हो कोई तो चल ज़िद्द फड़िए, तू बिदरिये या मरिये
चक दे हो चक दे इंडिया
चक दे हो चक दे इंडिया

कुचों में गलियों में, राशन की फलियों में
बैलों में बीजों में, ईदों में तीजों में
रेतों के दानों में, फिल्मों के गानों में
सड़को के गड्ढों में, बातों के अड्डों में
हुंकारा आज भर ले, दस बारह बार कर ले
रहना ना यार पीछे, कितना भी कोई खींचे
टस है ना मस है जी, ज़िद है तो ज़िद है जी
किसना यूँ ही, पिसना यूँ ही, पिसना यूँ ही
बस करिए
कोई तो चल ज़िद्द फड़िए…
चक दे हो चक दे इंडिया…

लड़ती पतंगों में, भिड़ती उमँगों में
खेलों के मेलों में, बलखाती रेलों में
गन्नों के मीठे में, खद्दर में, झींटें में
ढूँढो तो मिल जावे, पत्ता वो ईंटों में
रंग ऐसा आज निखरे, और खुलके आज बिखरे
मन जाए ऐसी होली, रग-रग में दिल के बोली
टस है ना मस है जी, ज़िद है तो ज़िद है जी
किसना यूँ ही, पिसना यूँ ही, पिसना यूँ ही
बस करिए
कोई तो चल ज़िद्द फड़िए…
चक दे हो चक दे इंडिया..

7. वतन वतन (Ae Watan Ae Watan)

Independence Day Song : ऐ वतन ऐ वतन का गाना ,गायक: मुहम्मद रफ़ी एवं संगीतकार: प्रेम धवन ,गीतकार: प्रेम धवन ने गया था |

Independence Day Song

जलते भी गए, कहते भी गए, आज़ादी के परवाने
जीना तो उसी का जीना है, जो मरना वतन पे जाने

ऐ वतन, ऐ वतन, हमको तेरी क़सम,
तेरी राहों में जाँ तक लुटा जायेंगे,
फूल क्या चीज़ है तेरे क़दमों पे हम,
भेंट अपने सरों की चढ़ा जायेंगे.
ऐ वतन, ऐ वतन, हमको तेरी क़सम,
तेरी राहों में जाँ तक लुटा जायेंगे,
ऐ वतन, ऐ वतन……

कोई पंजाब से, कोई महाराष्ट्र से,
कोई यूपी से है, कोई बंगाल से,
कोई पंजाब से, कोई महाराष्ट्र से,
कोई यूपी से है, कोई बंगाल से,
तेरी पूजा की थाली में लायें हैं हम,
फूल हर रंग के, आज हर डाल से,
नाम कुछ भी सही, पर लगन एक है,
जोत से जोत दिल की जगा जायेंगे,
ऐ वतन, ऐ वतन, हमको तेरी क़सम,
तेरी राहों में जाँ तक लुटा जायेंगे,
ऐ वतन, ऐ वतन……

तेरी जानिब उठी जो कहर की नज़र,
उस नज़र को झुका के ही दम लेंगे हम,
तेरी जानिब उठी जो कहर की नज़र,
उस नज़र को झुका के ही दम लेंगे हम,
तेरी धरती पे है जो, क़दम गैर का,
उस क़दम का निशां तक मिटा देंगे हम,
उस क़दम का निशां तक मिटा देंगे हम,
जो भी दीवार आएगी अब सामने,
ठोकरों से उसे हम गिरा जायेंगे,
ऐ वतन, ऐ वतन, हमको तेरी क़सम,
तेरी राहों में जाँ तक लुटा जायेंगे,
ऐ वतन, ऐ वतन……

सह चुके हैं सितम हम बहुत गैर के,
अब करेंगे हर एक वार का सामना,
सह चुके हैं सितम हम बहुत गैर के,
अब करेंगे हर एक वार का सामना,
झुक सकेगा ना अब सरफरोशों का सर,
चाहे हो खूनी तलवार का सामना,
चाहे हो खूनी तलवार का सामना,
सर पे बांधे कफ़न, हम तो हँसते हुए,
मौत को भी गले से लगा जायेंगे,
ऐ वतन ऐ वतन

जब शहीदों की अर्थी उठे धूम से,
देशवालो तुम आंसू बहाना नहीं,
पर मनाओ जब आज़ाद भारत का दिन,
उस घड़ी तुम हमें भूल जाना नहीं,
लौट कर आ सकें ना जहाँ में तो क्या,
याद बनके दिलों में तो आ जायेंगे,
ऐ वतन, ऐ वतन, हमको तेरी क़सम,
तेरी राहों में जाँ तक लुटा जायेंगे,
ऐ वतन, ऐ वतन……
ऐ वतन, ऐ वतन, हमको तेरी क़सम,
तेरी राहों में जाँ तक लुटा जायेंगे,
फूल क्या चीज़ है तेरे क़दमों पे हम,
भेंट अपने सरों की चढ़ा जायेंगे.
ऐ वतन, ऐ वतन, हमको तेरी क़सम,
तेरी राहों में जाँ तक लुटा जायेंगे

8.  मिले सुर मेरा तुम्हारा (Mile Sur Mera Tumhara)

Independence Day Song :’मिले सुर मेरा-तुम्हारा, तो सुर बने हमारा’ ये गाना आज भी लोगों की जुबां पर काफी प्रचलित है। इस गाने को पंडित भीमसेन जोशी, लता मंगेशकर समेत कई संगीतकारों ने इसे अपनी आवाज दी।

Independence Day Song

मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा
सुर की नदिया हर दिशा से बह के सागर में मिले
बादलों का रूप ले कर बरसे हल्के हल्के
मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा
मिले सुर मेरा तुम्हारा

चॉन्य् तरज़ तय म्यॉन्य् तरज़
इक-वट बनि यि सॉन्य् तरज़

तेरा सुर मिले मेरे सुर दे नाल
मिलके बणे इक नवा सुर ताल

मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा

मुहिंजो सुर तुहिंजे साँ प्यारा मिले जडेंह
गीत असाँजो मधुर तरानो बणे तडेंह

सुर का दरिया बह के सागर में मिले

बदलाँ दा रूप लैके बरसन हौले हौले

इसैन्दाल नम्म इरुवरिन सुरमुम नमदक्कुम
तिसै वॆरु आनालुम आऴि सेर
मुगिलाय मऴैयय पोऴिवदु पोल इसै
नम इसै

नन्न ध्वनिगॆ निन्न ध्वनिय,
सेरिदन्तॆ नम्म ध्वनिय

ना स्वरमु नी स्वरमु संगम्ममै,
मन स्वरंगा अवतरिंचे .

निंडॆ स्वरमुम् नींगळुडॆ स्वरमुम्
धट्टुचॆयुम् नमुडॆय स्वरम .

तोमार शुर मोदेर शुर
सृष्टि करूर अइको शुर

सृष्टि हो अइको तान

तोमा मोरा स्वरेर मिलन
सृष्टि करे चालबोचतन

मिले सुर जो थारो म्हारो
बणे आपणो सुर निरालो

माँझा तुमच्या जुलता तारा
मधुर सुराँचा बरसती धारा

सुर की नदिया हर दिशा से
बह के सागर में मिले
बादलों का रूप ले के
बरसे हल्के हल्के

हो मिले सुर मेरा तुम्हारा
मिले सुर मेरा तुम्हारा
तो सुर बने हमारा

9.ये जो देश है तेरा (Ye Jo Desh Hai Tera)

Independence Day Song : ये जो देश है तेरा स्वदेश फिल्म का है | जोकि 2024 में रिलीज़ हुई थी ,इसे A. R .RAHMAN के द्वारा गया गया था

Independence Day Song

ये जो देस है तेरा, स्वदेस है तेरा
तुझे है पुकारा
ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता 
ये जो देस है तेरा…

मिट्टी की है जो ख़ुश्बू, तू कैसे भुलायेगा
तू चाहे कहीं जाये, तू लौट के आयेगा
नई-नई राहों में, दबी-दबी आहों में
खोये-खोये दिल से तेरे कोई ये कहेगा
ये जो देस है तेरा…

तुझसे ज़िंदगी, है ये कह रही
सब तो पा लिया, अब है क्या कमी
यूँ तो सारे सुख हैं बरसे
पर दूर तू है अपने घर से
आ लौट चल तू अब दिवाने
जहाँ कोई तो तुझे अपना माने
आवाज़ दे तुझे बुलाने
वही देस
ये जो देस है तेरा…

ये पल हैं वही, जिसमें हैं छुपी
पूरी इक सदी, सारी ज़िंदगी
तू न पूछ रास्ते में का है
आये हैं इस तरह दो राह है
तू ही तो है राह जो सुझाये
तू ही तो है अब जो ये बताये
जाएँ तो किस दिशा में जाये
वही देस
ये जो देस है तेरा…

15 अगस्त 2024 (Independence Day Song)स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के मजेदार गाने :

Independence Day Song 2024
Independence Day Song : 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के शानदार के गाने,गीत जाने - 2

Independence Day Song

11.आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की (Aao Bacche Tumhe Dikhaye Jhanki Hindustan Ki)

Independence Day Song : देश प्रेम और देश के लिए कुछ कर गुज़रने का जज़्बा देश के हर नागरिक में होता है। हिंदी सिनेमा ने भी इस मोहब्बत और जज़्बे को बख़ूबी निभाया है। और 1954 में आई डायरेक्टर सत्यन बोस की फ़िल्म ‘जागृति’ में कई बेहतरीन गीत हैं। जैसे लोकप्रिय देशभक्ति गीत – आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की ।

Independence Day Song

आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
वंदे मातरम…उत्तर में रखवाली करता पर्वतराज विराट है
दक्षिण में चरणों को धोता सागर का सम्राट है
जमुना जी के तट को देखो गंगा का ये घाट है
बाट-बाट में हाट-हाट में यहाँ निराला ठाठ है
देखो ये तस्वीरें अपने गौरव की अभिमान की
इस मिट्टी से…ये है अपना राजपूताना नाज़ इसे तलवारों पे
इसने सारा जीवन काटा बरछी तीर कटारों पे
ये प्रताप का वतन पला है आज़ादी के नारों पे
कूद पड़ी थी यहाँ हज़ारों पद्मिनियाँ अंगारों पे
बोल रही है कण कण से कुरबानी राजस्थान की
इस मिट्टी से…देखो मुल्क मराठों का ये यहाँ शिवाजी डोला था
मुग़लों की ताकत को जिसने तलवारों पे तोला था
हर पर्वत पे आग लगी थी हर पत्थर एक शोला था
बोली हर-हर महादेव की बच्चा-बच्चा बोला था
घेर शिवाजी ने रखी थी लाज हमारी शान की
इस मिट्टी से…जलियाँवाला बाग ये देखो यहीं चली थी गोलियाँ
ये मत पूछो किसने खेली यहाँ खून की होलियाँ
एक तरफ़ बंदूकें दन दन, एक तरफ़ थी टोलियाँ
मरनेवाले बोल रहे थे इनक़लाब की बोलियाँ
यहाँ लगा दी बहनों ने भी बाजी अपनी जान की
इस मिट्टी से…ये देखो बंगाल, यहाँ का हर चप्पा हरियाला है
यहाँ का बच्चा-बच्चा अपने देश पे मरनेवाला है
ढाला है इसको बिजली ने, भूचालों ने पाला है
मुट्ठी में तूफ़ान बंधा है और प्राण में ज्वाला है
जन्मभूमि है यही हमारे वीर सुभाष महान की
इस मिट्टी से…

12. वन्दे मातरम् ( Vande Maataram)

Independence Day Song : वन्दे मातरम् बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा संस्कृत और बाँग्ला मिश्रित भाषा में रचित एक गीत है

Independence Day Song

वन्दे मातरम्
सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्
शस्यशामलां मातरम् ।
शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीं
फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीं
सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीं
सुखदां वरदां मातरम् ।। १ ।। वन्दे मातरम् ।
कोटि-कोटि-कण्ठ-कल-कल-निनाद-कराले
कोटि-कोटि-भुजैर्धृत-खरकरवाले,
अबला केन मा एत बले ।
बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीं
रिपुदलवारिणीं मातरम् ।। २ ।। वन्दे मातरम् ।
तुमि विद्या, तुमि धर्म
तुमि हृदि, तुमि मर्म
त्वं हि प्राणा: शरीरे
बाहुते तुमि मा शक्ति,
हृदये तुमि मा भक्ति,
तोमारई प्रतिमा गडि
मन्दिरे-मन्दिरे मातरम् ।। ३ ।। वन्दे मातरम् ।
त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी
कमला कमलदलविहारिणी
वाणी विद्यादायिनी, नमामि त्वाम्
नमामि कमलां अमलां अतुलां
सुजलां सुफलां मातरम् ।। ४ ।। वन्दे मातरम् ।
श्यामलां सरलां सुस्मितां भूषितां
धरणीं भरणीं मातरम् ।। ५ ।। वन्दे मातरम् ।।

13. नन्हां मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ ( Nanna Munna Rahi Hoon)

Independence Day Song : 1962 में आई फिल्म “सन ऑफ इंडिया” का गीत है-नन्हा मुन्ना राही हूं , यह देशभक्ति से ओतप्रोत गीत शांति माथुर ने गाया था।

Independence Day Song

नन्हां मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ
बोलो मेरे संग
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंदरस्ते में चलूँगा न डर-डर के
चाहे मुझे जीना पड़े मर-मर के
मंज़िल से पहले ना लूँगा कहीं दम
आगे ही आगे बढ़ाऊँगा कदम
दाहिने-बाएँ, दाहिने-बाएँ, थम
नन्हां मुन्ना…धूप में पसीना बहाऊँगा जहाँ
हरे-हरे खेत लहराएँगे वहाँ
धरती पे फ़ाके न पाएँगे जनम
आगे ही आगे…नया है ज़माना मेरी नई है डगर
देश को बनाऊँगा मशीनों का नगर
भारत किसी से रहेगा नहीं कम
आगे ही आगे…बड़ा हो के देश का सहारा बनूँगा
दुनिया की आँखों का तारा बनूँगा
रखूँगा ऊँचा तिरंगा परचम
आगे ही आगे…शांति की नगरी है मेरा ये वतन
सबको सिखाऊँगा मैं प्यार का चलन
दुनिया में गिरने न दूँगा कहीं बम
आगे ही आगे…

14. छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी (Chhodo Kal Ki Baatein)

Independence Day Song : फ़िल्म : हम हिन्दुस्तानी का है , इस गीत को संगीतकार : ऊषा खन्ना गायक : मुकेश गीतकार: प्रेम धवन ने गया है ||

Independence Day Song

छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी
नए दौर में लिखेंगे, मिल कर नई कहानी
हम हिन्दुस्तानी, हम हिन्दुस्तानी

आज पुरानी ज़ंजीरों को तोड़ चुके हैं
क्या देखें उस मंज़िल को जो छोड़ चुके हैं
चाँद के दर पर जा पहुंचा है आज ज़माना
नए जगत से हम भी नाता जोड़ चुके हैं
नया खून हैं नई उमंगें, अब है नई जवानी
हम हिन्दुस्तानी …

हमको कितने ताजमहल हैं और बनाने
कितने हैं अजंता हम को और सजाने
अभी पलटना हैं रुख कितने दरियाओं का
कितने पवर्त राहों से हैं आज हटाने
नया खून है नई उमंगें, अब है नई जवानी
हम हिन्दुस्तानी …

आओ मेहनत को अपना ईमान बनायें
अपने हाथों को अपना भगवान बनायें
राम की इस धरती को गौतम की भूमी को
सपनों से भी प्यारा हिंदुस्तान बनायें
नया खून है नई उमंगें, अब है नई जवानी
हम हिन्दुस्तानी …

हर ज़र्रा है मोती आँख उठाकर देखो
माटी में सोना है हाथ बढ़ाकर देखो
सोने की ये गंगा है चांदी की यमुना
चाहो तो पत्थर से धान उगाकर देखो
नया खून है नई उमंगें, अब है नई जवानी
हम हिन्दुस्तानी …

15.माँ तुझे सलाम (Maa Tujhe Salam)

Independence Day Song : एआर रहमान हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों में से एक हैं | मां तुझे सलाम गाना साल 1997 के “वंदे मातरम” एल्बम में दिखाया गया है और यह समय के साथ काफी पॉपुलर हो गया | स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर इवेंट में ये सॉन्ग छाया रहता है ||

Independence Day Song

यहाँ वहाँ सारा जहाँ देख लिया है
कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है
अस्सी नहीं सौ दिन दुनियाँ घूमा है
नही कहे तेरे जैसा कोई नहीं
मैं गया जहाँ भी बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी
मुझको तड़पाती रुलाती
सब से प्यारी तेरी सूरत
प्यार है बस तेरा प्यार है
माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम
अम्मा तुझे सलाम
वंदे मातरम् वंदे मातरम्
वंदे मातरम् वंदे मातरम्
वंदे मातरम् वंदे मातरम्
तेरे पास ही मैं आ रहा हूँ
अपनी बाँहें खोल दे
ज़ोर से मुझको गले लगा ले
मुझको फिर वो प्यार दे
तू ही जिंदगी है तू ही मेरी मोहब्बत है
तेरे ही पैरो में जन्नत है
तू ही दिल तू जान अम्मा
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
अम्मा तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
वंदे मातरम् वंदे मातरम्
वंदे मातरम् वंदे मातरम्
वंदे मातरम् वंदे मातरम्
वंदे मातरम् वंदे मातरम्

15 अगस्त 2024 (Independence Day Song)स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के बहुत खास गाने :

16. जन गण मन ( Jan Gan Man)

Independence Day Song : जन गण मन, भारत का राष्ट्रगान है जो मूलतः बंगाली में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के द्वारा लिखा गया था।

Independence Day Song

जन-गण-मन-अधिनायक जय हे
भारत-भाग्‍य-विधाता
पंजाब-सिंधु-गुजरात-मराठा
द्राविड़-उत्‍कल-बंग
विंध्य-हिमाचल-यमुना-गंगा
उच्‍छल-जलधि-तरंग
तव शुभ नामे जागे, तव शुभ आशिष मांगे,
गाहे तव जय-गाथा ।
जन-गण-मंगल-दायक जय हे
भारत भाग्‍य विधाता ।
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे ।

17. तेरी मिट्टी ( TERI MITTI)

Independence Day Song :केसरी फिल्म से तेरी मिट्टी में मिल जावां गाना बी प्राक के द्वारा गाया गया है | भारत देश के प्रति प्यार और सम्मान के बारे में है | यह देशभक्ति गीत इस स्वतंत्रता दिवस पर निश्चित रूप से सुनना चाहिए |

Independence Day Song

तलवारों पे सर वार दिए
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जाके कहीं हमने सर पे
ये केसरी रंग सजाया है

ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे
महफूज रहे तेरी आन सदा
चाहे जान ये मेरी रहे न रहे

ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी
मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे
पीका ना पड़े कभी रंग तेरा
जिस्म से निकल के खून कहे

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू
तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू

वो ओ…

सरसों से भरे खलिहान मेरे
जहाँ झूम के भांगड़ा पा न सका
आबाद रहे वो गाँव मेरा
जहाँ लौट के बापस जा न सका

ओ वतना वे मेरे वतना वे
तेरा मेरा प्यार निराला था
कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे
मैं कितना नसीबों वाला था

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू
तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू

ओ हीर मेरी तू हंसती रहे
तेरी आँख घड़ी भर नम ना हो
मैं मरता था जिस मुखड़े पे
कभू उसका उजाला कम ना हो

ओ माई मेरे क्या फिकर तुझे
क्यूँ आँख से दरिया बहता है
तू कहती थी तेरा चाँद हूँ मैं
और चाँद हमेशा रहता है

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू
तेरी नदियों में बह जावां
तेरे फसलों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू

18. संदेशे आते हैं (SANDESE AATE HAI)

Independence Day Song : इस गाने को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने बहुत ही खूबसूरती से गाया है | बॉर्डर फिल्म का यह प्रतिष्ठित देशभक्ति गीत अब तक के सर्वश्रेष्ठ गीतों में से एक गीत है | इस गाने के बोल हर भारतीय की जुबान पर हैं | भारत में चाहे स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस, देशभक्ति की भावना को ऊंचा रखने के लिए यह गाना जरूर बजाया जाना चाहिए | और सभी जगह स्कूलो में इस गाने पर ग्रुप बना कर डांस भी किया जाता है |

Independence Day Song

संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

किसी दिलवाली ने
किसी मतवाली ने
हमें खत लिखा है
ये हमसे पूछा है
किसी की साँसों ने
किसी की धड़कन ने
किसी की चूड़ी ने
किसी के कंगन ने
किसी के कजरे ने
किसी के गजरे ने
महकती सुबहों ने
मचलती शामों ने
अकेली रातों में
अधूरी बातों ने
तरसती बाहों ने
और पूछा है तरसी निगाहों ने
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये दिल सूना सूना है

संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

मोहब्बत वालों ने
हमारे यारों ने
हमें ये लिखा है
कि हमसे पूछा है
हमारे गाँवों ने
आम की छांवों ने
पुराने पीपल ने
बरसते बादल ने
खेत खलियानों ने
हरे मैदानों ने
बसंती बेलों ने
झूमती बेलों ने
लचकते झूलों ने
दहकते फूलों ने
चटकती कलियों ने
और पूछा है गाँव की गलियों ने
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन गाँव सूना सूना है

संदेसे आते है
हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

कभी एक ममता की
प्यार की गंगा की
जो चिट्ठी आती है
साथ वो लाती है
मेरे दिन बचपन के
खेल वो आंगन के
वो साया आंचल का
वो टीका काजल का
वो लोरी रातों में
वो नरमी हाथों में
वो चाहत आँखों में
वो चिंता बातों में
बिगड़ना ऊपर से
मोहब्बत अंदर से
करे वो देवी माँ
यही हर खत में पूछे मेरी माँ
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन आँगन सूना सूना है

संदेसे आते है
हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

ऐ गुजरने वाली हवा बता
मेरा इतना काम करेगी क्या
मेरे गाँव जा
मेरे दोस्तों को सलाम दे
मेरे गाँव में है जो वो गली
जहाँ रेहती है मेरी दिलरुबा
उसे मेरे प्यार का जाम दे
उसे मेरे प्यार का जाम दे

वहीं थोड़ी दूर है घर मेरा
मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ
मेरी माँ के पैरों को छू के तू
उसे उसके बेटे का नाम दे
ऐ गुजरने वाली हवा ज़रा
मेरे दोस्तों
मेरी दिलरुबा
मेरी माँ को मेरा पयाम दे
उन्हें जा के तू ये पयाम दे

मैं वापस आऊंगा
मैं वापस आऊंगा
घर अपने गाँव में
उसी की छांव में
कि माँ के आँचल से
गाँव की पीपल से
किसी के काजल से
किया जो वादा था वो निभाऊंगा

मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा

19. ऐसा देश है मेरा हो.. ऐसा देश है मेरा (AISA DESH HAI MERA)

Independence Day Song : यह गाना फिल्म वीर जारा का है ,और इसे लता मंगेशकर, उदित नारायण और गुरदास मान और पृथा मजूमदार ने बहुत ही खूबसूरती से गाया है.अगर आप इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने खूबसूरत देश भारत की तारीफ करना चाहते हैं | तो ये गाना आपके लिए बेस्ट है |

Independence Day Song

धरती सुनहरी अंबर नीला हो..
धरती सुनहरी अंबर नीला
हर मौसम रंगीला
ऐसा देश है मेरा हो.. ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा हाँ.. ऐसा देश है मेरा

बोल पपीहा कोयल गाए…
बोल पपीहा कोयल गाए
सावन घिर घिर आये
ऐसा देश है मेरा हो.. ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा हाँ.. ऐसा देश है मेरा

कौए ते का बोले ओये चिट्ठी मेरे माहिए दी
विच आने दा बिना बोले ओये चिट्ठी मेरे माहिए दी

गेंहू के खेतों में कंघी जो करे हवाएं
रंग-बिरंगी कितनी चुनरियाँ उड़-उड़ जाएं
पनघट पर पनहारन जब गगरी भरने आये
मधुर-मधुर तानों में कहीं बंसी कोई बजाए
लो सुन लो क़दम-क़दम पे है मिल जानी..
क़दम-क़दम पे है मिल जानी
कोई प्रेम कहानी
ऐसा देश है मेरा हो.. ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा हाँ.. ऐसा देश है मेरा

हो….हो….हो….
ओ मेरी जुगनी दे ताके पक्के जुगनी ओस दे मुँह तो फब्बे
जीनू साड इश्कदी लग्गे ओये सांई मेरे आ जुगनी
वीर मेरे आ जुगनी कैंदी ए ओ नाम सांई का लैंदी एoh
ओह दिल कद लिता ई जिंद मेरिए

बाप के कंधे चढ़ के जहाँ बच्चे देखे मेले
मेलों में नट के तमाशे कुल्फ़ी के चाट के ठेले
कहीं मिलती मीठी गोली कहीं चूरन की है पुड़िया
भोले-भोले बच्चे हैं जैसे गुड्डे और गुड़िया
और इनको रोज़ सुनाये दादी नानी हो..
रोज़ सुनाये दादी नानी इक परियों की कहानी
ऐसा देश है मेरा हो.. ऐसा देश है मेरा
ऐसा देश है मेरा हाँ.. ऐसा देश है मेरा

सदके सदके जांदी है मुटियारे नि कंदा चुभा फिर पैर बांकी नारे नि
ओये नि अडिये कंदा चुभा फिर पैर बांकी नारे नि
कौन कड़े तेरा कान्दरा मुटियारे नि कौन सहे तेरी पीड बांकिये नारे नि
ओये नि अडिये कौन सहे तेरी पीड बांकिये नारे नि

हो.. हो… हो… हो…हो… हो.. हो..
मेरे देश में मेहमानों को भगवान कहा जाता है
वो यहीं का हो जाता है जो कहीं से भी आता है आ……
तेरे देश को मैंने देखा तेरे देश को मैंने जाना आ……
तेरे देश को मैंने देखा तेरे देश को मैंने जाना

20. जय हो (Jai Ho)

Independence Day Song : जय हो इस गीत को A. R RAHMAN ने बड़ी खूबसूरती आवाज़ से गया है |

Independence Day Song

जय हो
आजा आजा जींद शामियाने के तले
आजा ज़री वाले नीले आसमान के तले
जय हो

रत्ती रत्ती सच्ची मैंने जान गंवाई है
नच-नच कोयलों पे रात बिताई है
अंखियों की नींद मैंने फूंकों से उड़ा दी
गिन गिन तारे मैंने ऊँगली जलाई है

चख ले हाँ चख ले ये रात शहद है
चख ले रख ले
दिल है दिल आखरी हद है
रख ले काला काला काजल तेरा
कोई काला जादू है ना

कब से हाँ कब से जो लब पे रुकी है
कह दे कह दे हाँ कह दे
अब आँख झुकी है
ऐसी ऐसी रोशन आँखें
रोशन दोनों हीरे हैं क्या

15 अगस्त 2024 (Independence Day Song)स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के दिल को छू लेने वाले गाने :

Independence Day Song

21. फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी (PHIR BHI DIL HAI HINDUSTANI )

Independence Day Song : फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी गाने को संगीतकार: जतिन-ललित ने बखूबी से गया है |

Independence Day Song

हम लोगों को समझ सको तो
हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलबर-जानी
जितना भी तुम समझोगे, होगी उतनी हैरानी
हम लोगों को समझ सको तो
हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलबर-जानी

अपनी छतरी तुमको दे दें, कभी जो बरसे पानी
कभी नए packet में बेचें, तुमको चीज़ पुरानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी

थोड़े अनाड़ी हैं, थोड़े खिलाड़ी
रुक-रुक के चलती है अपनी गाड़ी
थोड़े अनाड़ी हैं, थोड़े खिलाड़ी
रुक-रुक के चलती है अपनी गाड़ी
हमें प्यार चाहिए, और कुछ पैसे भी
हम ऐसे भी हैं, हम हैं वैसे भी

हम लोगों को समझ सको तो समझो दिलबर-जानी
उलटी-सीधी जैसी भी है, अपनी यही कहानी
थोड़ी हम में होशियारी है, थोड़ी है नादानी
थोड़ी हम में सच्चाई है, थोड़ी बेईमानी

फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी

22. ऐ वतन (AE WATAN)

Independence Day Song :अरिजीत सिंह और सुनिधि चौहान के द्वारा गाये गये ऐ वतन गाने को सुनकर लोगों की आंखें नम हो जाती है | इसके बोल- “मैं जहां रहूं, जहां मुझे याद रहे तू” पुरुष और महिला दोनों रूपों में भारतीय होने पर गहन गर्व महसूस कराता है |

Independence Day Song

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी
जिन्दगी सम्मा की सूरत हो खुदाया मेरी
लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी…

ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू

मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू

ऐ वतन.. मेरे वतन
ऐ वतन.. मेरे वतन

तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से
तू ही मेरी मंजिल है, पहचान तुझी से

पहुँचूँ मैं जहां भी, मेरी बुनियाद रहे तू
पहुँचूँ मैं जहां भी, मेरी बुनियाद रहे तू

ऐ वतन.. मेरे वतन
ऐ वतन.. मेरे वतन

तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूँ
तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूँ

कुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू
कुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू

ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
ऐ वतन.. मेरे वतन
ऐ वतन.. मेरे वतन..

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी
(जिन्दगी सम्मा की सूरत हो खुदाया मेरी)-२

ऐ वतन.. मेरे वतन..

23. देस रंगीला (DESH RANGILA)

Independence Day Song : देस रंगीला यह फ़ना मूवी का सबसे ज्यादा प्रचलित गाना है इस गाने को महालक्ष्मी अय्यर ने अपनी आवज़ में गया था |

Independence Day Song

यहाँ हर क़दम क़दम पे धरती बदले रंग
यहाँ की बोली में रंगोली सात रंग
यहाँ हर क़दम क़दम पे…
धानी पगड़ी पहने मौसम है
नीली चादर ताने अम्बर है
नदी सुनहरी हरा समुन्दर, है रे सजीला
देस रंगीला रंगीला, देस मेरा रंगीला
देस रंगीला रंगीला…

वंदेमातरम्, वंदेमातरम्
वंदेमातरम्, वंदेमातरम्

सिन्दूरी गालों वाला सूरज जो करे ठिठोली
शर्मीले खेतों को ढक दे, चूनर पीली पीली
घूँघट में रंग पनघट में रंग, चम चम चमकीला
देस रंगीला रंगीला…

अबीर गुलाल से चेहरे है यहाँ, मस्तानों की टोली
रंग हँसी में, रंग ख़ुशी में, रिश्ते जैसे होली
बातों में रंग, यादों में रंग, रंग रंग रंगीला
देस रंगीला रंगीला…

इश्क का रंग यहाँ पर गहरा
चढ़ के कभी न उतरे
सच्चे प्यार का ठहरा सा रंग
छलके पर न बिखरे
रंग अदा में, रंग हया में, है ये रसीला
देस रंगीला रंगीला…

24. ये देश है वीर जवानों का (YE DESH HAI VEER JAWANO KA)

Independence Day Song: ये देश है वीर जवानों का का गाना ,फ़िल्म : नया दौर का है | संगीतकार : ओ.पी. नैयरगायक : मोहम्मद रफ़ीरचनाकार : साहिर लुधियानवी है |

Independence Day Song

ये देश है वीर जवानों का
अलबेलों का मस्तानों का
इस देश का यारो क्या कहना
ये देश है दुनिया का गहना
यहाँ चौड़ी छाती वीरों की
यहाँ गोरी शक्लें हीरों की
यहाँ गाते हैं राँझे मस्ती में
मचती हैं धूमें बस्ती में
पेड़ों पे बहारें झूलों की
राहों में क़तारें फूलों की
यहाँ हँसता है सावन बालों में
खिलती हैं कलियाँ गालों में
कहीं दंगल शोख़ जवानों के
कहीं कर्तब तीर कमानों के
यहाँ नित नित मेले सजते हैं
नित ढोल और ताशे बजते हैं
दिलबर के लिए दिलदार हैं हम
दुश्मन के लिए तलवार हैं हम
मैदाँ में अगर हम डट जाएँ
मुश्किल है कि पीछे हट जाएँ

25.सुनो गौर से दुनिया वालो ( SUNO GAUR SE DUNIYA WALO)

Independence Day Song : सुनो गौर से दुनिया वालो । फ़िल्म: दस का है | कलाकार: महालक्ष्मी अय्यर, डोमिनिक सेरेजो, शंकर महादेवन, उदित नारायण, समीर इन गायक कलाकारों ने मिलकर गया है ||

Independence Day Song

सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हम पे डालो
सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हम पे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी… हिंदुस्तानी…

सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हम पे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी… हिंदुस्तानी…

हमने कहा है… तुम भी कहो
हमने कहा है जो तुम भी कहो

आओ हम मिल-जुल के बोलें अब तो यारा
अपना जहाँ है सबसे प्यारा
आओ हम मिल-जुल के बोलें अब तो यारा
अपना जहाँ है सबसे प्यारा

हमने कहा है जो तुम भी कहो

ओ… ओ…

जलते शरारें हैं पानी के धारे हैं
हम काटे कटते नहीं
जो वादा करते हैं करके निभाते हैं
हम पीछे हटते नहीं

वक़्त है उम्र है जोश है और जान है
ना झुकें ना मिटें देश तो अपनी शान है
वक़्त है उम्र है जोश है और जान है
ना झुकें ना मिटें देश तो अपनी शान है

हमने कहा है जो तुम भी कहो
सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी…

सबके दिलों को मोहब्बत से बांधे जो
हम ऐसी ज़ंजीर हैं
ऊँची उड़ाने हैं ऊँचे इरादे हैं
हम कल की तस्वीर हैं
जो हमें प्यार दे हम उसे यार प्यार दें
दोस्ती के लिए ज़िन्दगी अपनी वार दें
जो हमें प्यार दे हम उसे यार प्यार दें
दोस्ती के लिए ज़िन्दगी अपनी वार दें

हमने कहा है जो तुम भी कहो
सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी… हिंदुस्तानी..

ओ… ओ…

26. आई लव माय इंडिया (I LOVE MY INDIA)

Independence Day Song : आई लव माय इंडिया यह गाना परदेश फिल्म का है |

Independence Day Song

लंदन देखा
पैरिस देखा
और देखा जापान
माईकल देखा, एल्विस देखा
सब देखा मेरी जान
सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिंदुस्तान
दूसरा हिंदुस्तान

ये दुनिया एक दुल्हन
दुल्हन के माथे की बिंदिया
ये मेरा इंडिया
आई लव माई इंडिया

जब छेड़ा मल्हार किसी ने
झूमके सावन आया
आग लगा दी पानी में जब
दीपक राग सुनाया
सात सुरों का संगम ये जीवन गीतों की माला
हम अपने भगवान को भी कहते हैं बांसुरी वाला
ये मेरा इंडिया…

पीहू-पीहू बोले पपीहा, कोयल कूहू-कूहू गाये
हँसते, रोते, हमने जीवन के सब गीत बनाए
ये सारी दुनिया अपने-अपने गीतों को गाये
गीत वो गाओ जिससे इस मिटटी की खुश्बू आये
आई लव माई इंडिया…

वतन मेरा इंडिया
सजन मेरा इंडिया
करम मेरा इंडिया
धरम मेरा इंडिया

27. मेरा मुल्क मेरा देश (MERA MULK MERA DESH)

Independence Day Song : मेरा मुल्क मेरा देश यह गाना दिलजले फिल्म का है | ,इस गाने को कुमार सोनू ,आदित्य नारायण ने गया है ||

Independence Day Song

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन

ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
आ.. हा.. आहा.. आ..

इसकी मिट्टी से बने तेरे मेरे ये बदन
इसकी धरती तेरे मेरे वास्ते गगन
इसने ही सिखाया हमको जीने का चलन
जीने का चलन..
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन

अपने इस चमन को स्वर्ग हम बनायेंगे
कोना-कोना अपने देश का सजायेंगे
जश्न होगा ज़िन्दगी का, होंगे सब मगन
होंगे सब मगन..
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
शांति का उन्नति का प्यार का चमन

इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन
ए वतन, ए वतन, ए वतन
जानेमन, जानेमन, जानेमन..

यह भी पड़े : Easy Independence Day Rangoli – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर बनाये खुबसुरत रंगोली और मनाये साथ ही आज़ादी का जश्न धुमधाम के साथ :

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/

1 comment on “Independence Day Song : 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के शानदार के गाने,गीत जाने –